- हिन्दुओ के सम्मान में राष्ट्रीय बजरंग दल मैदान में- राष्ट्रीय बजरंग दल
विजेश शर्मा, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
जिला पंचकूला में दिनों दिन हिन्दू देवी देवताओं के मंदिर गैर कानूनी बताकर तोड़े जाने को लेकर प्रशासन के नोटिस थमने का नाम नही ले रहे हैं जिसको लेकर हिन्दू धर्म के लोगों में भारी रोष है। जिसका एक और नमूना शुक्रवार को गाँव नाड्डा साहिब के पास स्थित हाइवे पर मोरनी टी पॉइंट पर लाखो श्रद्धालुओ की भावनाओ,आस्थाओं का केंद्र प्राचीन गुग्गा माढ़ी का अधिकतम स्थान दो वर्ष पूर्ण भी एनएच हाइवे विभाग वालो ने सड़क निर्माण के लिया था ओर माढ़ी कमेटी ने सड़क निर्माण में बिना किसी भेदभाव के अपना पूरा सहयोग दिया और उस समय हाईवे प्रशासन ने ये कहा था कि अब हाईवे बन गया है ओर भविष्य में धार्मिक स्थल को कदापि नही छेड़ा जाएगा लेकिन अब दो वर्ष बाद फिर नेशनल हाईवे प्रशाशनिक अधिकारी प्रदीप अत्रि के आदेशानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट गगनदीप द्वारा भारी पुलिस बल लेकर माढ़ी तोड़ने के लिए पहुंचे , इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण श्रद्धालु व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला कार्यकारिणी पंचकूला के साथ संयुक्त रूप से माढ़ी को बचाने के लिए आंदोलन कर प्रशासन का विरोध किया व प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रीय बजरंग दल श्रद्धालुओ के साथ नेशनल हाईवे अधिकारी प्रदीप अत्रि के कार्यालय पर जाकर माढ़ी की सुरक्षा में चर्चा की राष्ट्रीय बजरंग दल टीम सभ्य व अनुशाषित रूप से अपील करता है कि प्राचीन माढ़ी ओर आँच ना आये अन्यथा नेशनल हाईवे प्रशासन का जोरदार घेराव होगा उग्र प्रदर्शन होगा हिन्दुओ की आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ही प्रशासन अपनी प्रतिकिर्या दे इस पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला टीम ने कहा कि प्रशासन को यहां अपनी बात से मुकरना नही चाहिए था क्योंकि यह मामला 2 वर्ष पूर्व निबट गया था जब एक बार सड़क निर्माण हम माढ़ी की जमीन दे चुके है फिर प्रशासन बार बार क्यों माढ़ी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है हिन्दू संस्कृति,सभ्यता,मन्दिरो,मठो पर किसी भी प्रकार का प्रहार या अपमान बर्दाशत करने योग्य नही होगा राष्ट्रीय बजरंग दल मठ मन्दिरो की सुरक्षा में हर प्रकार के संघर्ष के लिए सक्षम है और तैयार भी है और किसी भी तरह से देश मे हिंदुत्व का अपमान नही होने दिया जाएगा।