Monday, January 13

आज दिल्ली में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की मेंबरशिप ड्राइव को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई जिसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विवेक बंसल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर  सांसद ताराचंद भगोरा  सहायक प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर हरपाल ठाकुर  एवं  विपिन नेगी ने भाग लिया ।बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर मंथन किया गया एवं सदस्यता अभियान में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आ रही कठिनाइयों को किस प्रकार दूर किया जा सके, इस पर चर्चा हुई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग ले और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करें । विवेक बंसल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है की सदस्यता अभियान से कांग्रेस को मजबूत करने में एक नई दिशा मिलेगी इसलिए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों के बीच में जाकर काम करना चाहिए एवं पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना चाहिए।प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि सदस्यता अभियान 31 मार्च तक ही चलेगा इसलिए सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग ले। कोई पीछे ना छूटे इसलिए उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कमर कस लें और 31 मार्च तक अपनी पूरी शक्ति से काम करें क्योंकि सदस्यता अभियान 31 मार्च तक ही चलेगा ,सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ाने की अभी कोई संभावना नहीं है।