अजय कुमार, पंचकूला, डेमोरेटिक फ्रंट – 25 मार्च:
सेक्टर 14 स्थित नगर निगम ऑफिस में डेवलपमेंट को लेकर के जूनियर इंजीनियर और पार्षद के बीच जमकर बवाल हुआ।बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके चलते जेई के सिर फूट गया और पार्षद के सिर में चोट पहुंची है।आज नगर निगम ऑफिस में जूनियर इंजीनियर और पार्षदों के बीच हाथापाई हुई है। बताया जा रहा है कि किसी डेवलपमेंट वर्क को लेकर जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी और पार्षद पंकज व अक्षय दीप चौधरी के साथ बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पार्षदों और जेई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।इसके बाद जेई रोहित सैनी कमिश्नर के कमरे में चले गए। इसके बाद दोनों पार्षद भी कमिश्नर के कमरे में आ पहुंचे और वहां फिर से दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई । पार्षदों का आरोप है कि जेई ने उनके के साथ बदसलूकी की थी। हाथापाई के दौरान जेई के सिर में चोट पहुंची है जिस तुरंत बाद जेई को सेक्टर 6 से सामान अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। पार्षद पंकज को भी चोट पहुंची और वह भी अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।दोनों ही पक्षों ने सेक्टर 14 थाना पुलिस में शिकायत दी है।