- प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर किया सम्मानित
पंचकूला, 23 मार्च:
महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला खेलदृकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा कोच वीना जी के सहयोग से की गई।
प्रतियोगिता में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल दौड़ , पटैटो दौड़ , और मटका दौड़ का आयोजन किया गया। 100 मीटर की दौड़ में पिंजौर की नीशू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 300 मीटर की दौड़ में मोरनी की संजीता और 400 मीटर की दौड़ में पिंजौर की नेहा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार साइकिल दौड़ में बरवाला की अनुराधा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पटैटो दौड़ में पिंजौर की परमजीत ने और मटका दौड़ में पिंजौर की सुरिंदर ने पहला स्थान ने प्राप्त करके अपने – अपने खण्ड नाम का रोशन किया।
प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही डॉक्टर सविता नेहरा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान ने ग्रामीण महिलायों का इस खेलदृकूद प्रतियोगिता के द्वारा उत्साहवर्धन किया।
मंच का संचालन सुपरवाइजर तनुश्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मोरनी , बरवाला , पिंजौर और रायपुर रानी की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।