Police Files, Panchkula – 22 March – 22

पुलिस अनुसंधान व चार्जशीट न्यायाल में देने व ट्रायल को मजबूत बनानें हेतु जिला न्यायवादी व उपायुक्त पुलिस द्वारा वर्कशाप आयोजित

                              पचंकूला 22 मार्च :- 

आज दिनांक 22 मार्च 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 पचंकूला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला के साथ एनडीपीएस व अन्य जघन्य अपराधों से सम्बन्धित जागरुकता हेतु वार्तालाप वर्कशाप का आयोजन किया गया । इस वर्कशाप का आयोजन व स्वागत भाषण श्री मोहित हांडा पुलिस उपायुक्त पचंकूला द्वारा किया गया । जिस वर्कशाप में एसीपी श्री राजकुमार ह.पु.से. नें श्री पंकज गर्ग (जिला न्यायवादी) तथा श्री नवीन (उप जिला न्यायवादी) , श्री एस.के. बैरागी (उप जिला न्यायवादी व वकील श्री मनबीर राठी (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) का स्वागत किया ।

इस वर्कशाप के दौरान एनडीपीएस से सम्बन्धित मुकदमों में तथा अन्य गम्भींर अपराध के मामलों में सही व उचित कार्यवाही हेतु जिला अटार्नी पचंकूला श्री पंकज गर्ग के द्वारा मार्गदर्शन किया गया और इन मामलों से सम्बन्धित जरुरी सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अनुसधांन की कसौटी पर ही अपराधी को सजा मिलती है और उसी अनुसंधान में यदि कमी रह जाये तो वह बरी हो जाता है ।

इस वर्कशाप में श्री नवीन कुमार गर्ग (उप जिला न्यायवादी ) नें अपराधियों की बेल एपलिकेशन पर किस प्रकार से सही रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल की जाए तथा क्या-2 तथा कितनी जानकारी दाखिल की जावें, इस विषय पर विस्तार से बताया ।

इस वर्कशाप के दौरान एसीपी राजकुमार नें बताया कि इस वर्कशाप का मकसद है कि किसी भी प्रकार के अपराधिक मामलों में सही तरीके से सही व्यकित को गिरफ्तार करके आरोपी से सम्बंधित सबुतो को फाईल पर लाया जाये । श्री मनबीर राठी वकीन नें कुछ तकनीकी कारणो पर प्रकाश डाला ताकि माननीय अदालत द्वारा की गई पुलिस अनुसधांनिक कार्यवाही पर सही अपराधी को सजा हो । क्योकि कुछ मामलों में जिरह के दौरान सही तथ्य सामनें ना आनें पर आरोपी अदालत से बरी हो जाते है ।

इस वर्कशाप के दौरान, एसीपी मुकेश कुमार जाघड, एसीपी राजकुमार, विजय कुमार, सतीश कुमार, श्रीमति ममता सौदा तथा एसीपी सुरेन्द्र कुमार , एसीपी अमन कुमार तथा सभी थाना प्रबंधक व पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला के सभी थाना में तैनात करीब 50 पुलिस अनुसधानंकर्ता मौजूद रहें ।

पुलिस नें चाकू से हत्या का प्रयास करनें के मामलें में अंतिम 2 आरोपियो को किया काबू

  • हत्या का प्रयास करनें के मामलें सलिप्त सभी 5 आरोपियो को काबू किया गया

                              पचंकूला 22 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्जे पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार नें लडाई-झगडे में चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में अतिंम 2 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान प्रीत कमल पुत्र कमलेश पाण्डेय वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा आकाश उर्फ काशी पुत्र नरेश कुमार वासी गाँव भैंसवाल जिला सोनीपत हाल इन्द्रा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कर्ण कुमार पुत्र प्रमोद कुमार हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पचंकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18 मार्च 2022 को उसके घर पर कुछ विपिन अन्य साथियो नें मिलकर होली खेलनें के बहानें उपरोक्त शिकायतकर्ता व उसके परिवार क सदस्यो के साथ मारपिटाई की थी जो मारपिटाई में विरेन्द्र पुत्र ज्ञांन चंद पर जान से मारनें की नीयत से चाकू से वार किया था जिस बारें थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,307,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें ततपर्ता से कडी कार्यवाही करते उपरोक्त मामलें में सलिप्त 5 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया जिनमें से तीन आरोपियो को कल दिनांक 21 मार्च को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और उपरोक्त मामलें में अन्य आखिरी 2 आरोपी प्रीत कमल पुत्र कमलेश पाण्डेय तथा आकाश उर्फ काशी को भी गिरफ्तार किया गया  । जिन आरोपियो को आज दिनांक 22 मार्च को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।

इस सम्बन्ध में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार नें घटना को अंजाम देते समय आरीप विपिन कुमार के द्रारा प्रयोग किया हुआ 13 इंच का चाकू बरामद कर लिया गया औऱ बताया कि उपरोक्त आरोपी आकाश उर्फ काशी के वर्ष 2017 के हत्या के मामलें में पहले से जेल में बंद था जो अभी कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया था जिसको आज क्राईम ब्रांच की मदद से पहचान करके उपरोक्त मामलें में 5 आरोपी आकाश उर्फ काशी को आज दिनांक 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को भी पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईंम ब्रांच-19 नें  गांजा तस्कर को लिया पुलिस रिमांड पर

पचंकूला 22 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार, इन्चार्ज सेक्टर 19 पचंकूला इन्सपेक्टर निर्मल कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम के सदस्य स.उप.नि. सजींव कुमार के द्वारा नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्रांईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 15,16 से होते हुए राजीव कालौनी सेक्टर 17 के पास मौजूद थी तभी वहा से एक व्यकित दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 335 ग्राम बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईंम ब्रांच -26 नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को लिया रिमांड पर

पचंकूला 22 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार, डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच पचंकूला के नेतृत्व में स.उप.नि. भीम सिहं नें दिनांक 21 मार्च को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपी पुत्र संजीत वासी खडक मंगौली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 मार्च को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 25 से आते हुए माजरी चौकं के पास मौजूद थी  तभी वहा पर एक व्यकित नोर्थ होटल की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करने लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की जिसनें अपनें नाम  गोपी पुत्र सजींत उपरोक्त बताया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से नशीला पदार्थ 4.69 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईंम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले 2 गिरोह का किया पर्दाफाश,7 आरोपी काबू,चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद

  • मोटरसाईकिल चोरी के 2 गैग का पर्दाफाश
  • दोनो गैंग सें चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद

पचंकूला 22 मार्च :- 

आज दिनांक 22 मार्च को पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें प्रैस कान्फ्रैस में जानकारी देते हुए बताया जिला पचंकूला में वाहन चोरी की घटनाओ पर काबू करनें हेतु , सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री राजकुमार, के नेतृत्व में डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच पचंकूला व उसकी टीम के सदस्य स.उप.नि. प्रदीप कुमार, स.उप.नि. प्रदीप कुमार, पी.एस.आई. सतीश कुमार, स.उप.नि. रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल सिंह , मुख्य सिपाही जितेन्द्र पाल द्वारा गहनता से छानबीन करते हुए पचंकूला शहर व ट्राई सिटी के अलग-2 स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरोह का पर्दाफाश किया । जिस गिरोह के 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गैग न-1 गिरफ्तार किये गये आरोपी :-*

1.         सुनील उर्फ मन्नी पुत्री श्री दासी राम वासी जोगिवाडा मौहल्ला अम्बाला सिटी हाल हाउंसिग बोर्ड कालौनी सेक्टर 08 अम्बाला सिटी,

2.         रमनदीप पुत्र स्व.श्री सतीश कुमार वासी अर्जुन नगर महस्या मौहल्ला कैथल हाल सेक्टर 22 बी चण्डीगढ,

3.         कुलबीर सिंह उर्फ मिन्टा पुत्र स्व. मलकीत सिंह वासी सिघंवाला शिवालिक कालौनी अम्बाला सिटी,

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.03.2022 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार न. 55 नें आरोपी सुनील उपरोक्त को मुकदमा न. 436 दिनाक 27.10.2021 धारा 379 भा.द.स. थाना सेक्टर 05 में गिरफ्तार कर दिनांक 19 मार्च 2022 को माननीय अदालत पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया था । जिसमें  आरोपी द्वारा दिनांक 27.10.2021 को उपरोक्त वारदात में विशाल मेगा मार्ट की पार्किग में खडी वर्ना गाडी का शीशा तोडकर चोरीशुदा बैग की रिकवरी व उसके साथी वारदात में रमनदीप उपरोक्त की गिरफ्तारी की जानी थी । जो दौरानें रिमांड दिनांक 20.03.2022 को आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार किया गया । तथा इनकी पुछताछ में सामनें आया कि उपरोक्त दोनों चोरो नें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, चण्डीगढ व पचंकूला से काफी मोटरसाईकिल व एक्टिवा भी चोरी कर रखी है जिस पर पी.एस.आई सतीश कुमार मुकदमा न. 113 दिनांक 10.03.2022, धारा 379 भा.द.स. थाना सेक्टर 05 में उपरोक्त दोनो आरोपियान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेकर आरोपियान द्वारा अपनें सह साथी कुलबीर उर्फ मिन्टा (मिस्त्री) उपरोक्त को गिरफ्तार कर कुल चोरीशुद्वा 9 मोटरसाईकिल बरामद की है ।

गैग न-2 के गिरफ्तार किये गये :-* जिनको दिनांक 19.03.2022 को मुख्य सिपाही गोपाल द्वारा नाकांबदी करते हुए काबू किया था । :-

1.      विकास उर्फ रोहित उर्फ बकरा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी मकान 1735 बी-2, बिटना कलौनी थाना पिन्जोर  ।

2.      भरत उर्फ नेपाली पुत्र जगंबहादूर वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर को मुकदमा नम्बर 108, दिनांक 01.03.2022, धारा 379 भा.द.स. थाना पिन्जोर पचंकूला गिरफ्तार कर चोरीशुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की थी जिस पर उपरोक्त आऱोपियान नें अपनें साथियो धीरज उर्फ शल्लू वा कमल उर्फ धौता बारें बतलाया था जिस पर दिनांक 19.03.2022 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार द्वारा मुकदमा न. 55 दिनांक 14.03.2022, धारा 379/201/411 भा.द.स. थाना कालका जिला पचंकूला में उपरोक्त दोनो आरोपियान नें वारदात को गिरफ्तार किया गया ।

3.      धीरज पुत्र शल्लू पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी मकान 2290 बी-2 सैणी मौहल्ला थाना पिन्जोर जिला पचंकूला ।

4.       कमल उर्फ धौता पुत्र गुरनाम सिह वासी मकान 2246, सैणी मौहल्ला पिन्जौर को गिरफ्तार किया है ।

तथा उपरोक्त चारो आरोपियान से कालका , पिन्जौर , परमाणु व बलटाना से अलग-2 जगहो से चोरी शुद्वा 11 मोटरसाईकिल बरामद की है  तथा अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद करनी अभी बकाया है जो अब तक दोनो गैंग के सभी आरोपियान से कुल 20 चोरी शुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की चुकी है ।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त नें डीएसपी अमन कुमार व उसकी टीम के सभी सदस्यो इस अच्छे कार्य पर सराहनी भी की है ।

*इसके सम्बन्ध मे पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें वाहन को वैध पार्किंग स्थान पर ही पार्क करें और किसी अन्जान व किसी सार्वजनिक स्थान पर पार्क ना करें ।