Police Files, Panchkula – 21 March 22
सॉइबर अपराधो बारें खुद को जागरुक करके बच्चो पर रखे निगरानी । एसीपी श्रीमति ममता सौदा
पचंकूला 21 मार्च :-
श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल सोशल मीडिया औऱ तकनीकी नें जीवन को बहुत आसान बना दिया दिया । परिवार का हर सदस्य मोबाईल व इंटरनेट पर निर्भर हो गया है इसके साथ-2 बच्चे भी मोबाईल , इंटरनेट के सहारा ले रहे है जो बच्चो नई कुछ एक्विटि सीखनें के लिए घर में मोबाईल व इंटरनेट का प्रयोग कर रहे और बच्चो अपनें माता-पिता के फोन का प्रयोग करते है परन्तु आपको साईबर बुलिंग से जैसें साईबर अपराधो बारें खुद को जागरुक करके बच्चो पर भी निगरानी रखनी है कभी वह किसी साईबर अपराध से शिकार तो नही है क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में साईबर अपराध के शिकार का होनें का खतरा बढ गया है औऱ खासकर बच्चो नई चीजों को सीखनें की उत्सुकता में और कम समझ में इंटरनेट का प्रयोग करते हुए कुछ अन्जानें ऐप्स व वेबसाईटो पर अपनी जानकारी सांझा करते है । इसलिए बच्चो साईबर अपराधियो को चगुंल में आसानी से फस जाते है और साईबर बुलिग अपराध में किसी के साथ हो सकता है , लेकिन साइबर क्राइम्स के बारे में कम जानकारी के कारण इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आते हैं ।
इसलिए साईबर अपराधो से बचनें के खुद को जागरुक करके बच्चो पर नजर रखें और किसी भी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजें गये लिकं पर क्लिक ना करें ना ही किसी के साथ अपनें फोन में प्राप्त ओटीपी शेयर करें । किसी भी प्रकार लोभ लालच में अपना अपना निजी नाम, पता फोन नम्बर इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सांझा नें करें ।
- 1. पेरेंट्स को अपने बच्चों और उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें ताकि वह डिजिटल मीडिया का सुरक्षित रूप से उपयोग कर सके ।
- 2. पैरेंटस को बच्चो के साथ ऑनलाइन सामग्री के प्रकार और जानकारी बारे बताना चाहिए । और अपनें सोशल मीडिया अकाउंट को हमेश लॉक करके रखें और प्राईवेसी सैटिंग रखें ।
- 3. बच्चो के द्वारा प्रयोग की गई सभी उन सबी वेबसाईटो देखे जिनका प्रयोग बच्चा करता है इसके अलावा बच्चो को प्राइवेसी कंट्रोल्स सेट करने में बच्चों की सहायता करें और इसके बारें बच्चो को जानकारी भी दें ।
- 4. बच्चो के अकाउंट ईमेल तथा अन्य शिक्षिक अकांउट के पासवर्ड इत्यादि अपनें पास रखें उनको समय -2 पर चैक भी करें ।
- 5. बच्चो को अपनें अकाउंटो को क्यो सुरक्षित रखा जाता और कैसे रखा जाता है प्राईवेसी सेंटिग बारें भी जानकारी दें ।
- 6. बच्चो को साइबर कानूनों और अपराध के बारे में शिक्षित करें । इससे बच्चे में सोशल मीडिया और इंटरनेट के उपयोग को लेकर एक समझ बनती है । आपका बच्चा सही और गलत के बीच अंतर करने में सक्षम होना चाहिए ।
- 7. बच्चो पर फैसलों को उन पर न थोपें और न ही ज्यादा जोर-जबर्दस्ती करें । खुली चर्चा करें और उन्हें बताएं कि क्या गलत है और क्या सही है ।
- 8. बच्चो के साथ प्यार से, दोस्ताना व्यव्हार के साथ बातचीत करें । क्योकि बच्चे डर की वजह से अपनें साथ हुय़े अपराध के बारें में माता-पिता की डांट की वजह से नही बताते ।
- 9.चाइल्ड पोर्नोग्राफी, साईबर बुलिंग तथा साइबर ग्रूमिंग जैसे अपराधो बारें खुद को जागरुक करे और बच्चो को भी इन प्रकार से अपराधो से बचनें बारें जागरुक करें ।
- 10. अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध तो डरे नही इस बारे साईबर कम्पलेंट पोर्टल ( www.cybercrime.gov.in ) साईबर हैल्पलाईन न. 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा वह थाना में जाकर साईबर हेल्प डैस्क की मदद ले ।
इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम पर ठगी करनें के मामलें में 15 लाख 25 हजार रुपये की राशि बरामद
- आरोपियों की सम्पति भी होगी अटैच :- इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह
पचंकूला 21 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमित कुमार पुत्र सुनेहरी लाल वासी गाँव बालमपुर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश, नागेन्द्र पुत्र राम लक्खन वासी गांव तराहूल जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश, संजय कुमार उर्फ अतुल पुत्र स्व.ईलम चंद वासी गाँव कुतेसेरा जिला मुज्फरनगर उतर प्रदेश, प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश, महिला आरोपी इशु उर्फ इशीका वासी लोजिक्स बलोसम सैक्टर 137 नोयडा उतर प्रदेश, प्रंशात पुत्र कृष्ण राज वासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबा उतर प्रदेश हाल कविनगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा महिला आरोपी नीतू पुत्री रोशन लाल पत्नी रविन्द्र कुमार वासी आर्दश नगर कालौनी हपुर जिला हपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई । जिन्होनें पीडित /शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका के साथ बीमा इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की धोखाधडी की है
शिकायतकर्ता लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें बताया कि उसनें मैक्स कम्पनी हैल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए वर्ष 2012 में करवाया था और उसके कुछ दिन उसके पास अलग -2 मोबाईल नम्बरो से कॉल करके अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी लेनें के लालच देकर कुछ पॉलिसी करवाकर अलग -2 बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया था जो करीब कुल 2 करोड रुपये की कुल धोखाधडी की थी । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर थाना कालका में धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामलें की आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में दो महिला सहित 7 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल 15 लाख 25 हजार रुपये की राशि बरामद करके आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके साथ ही इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त मामलें की आगे तफतीश की जारी है दौरानें तफतीश अन्य् सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा और गिरफ्तार किये गये आरोपियो की सम्पति भी अटैच की जायेगी ।
पुलिस नें जानलेवा पथराव बाजी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू
पचंकूला 21 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्जे पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार नें घर पर पथराव बाजी करके जानलेवा हमला करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान टोनी पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता काजल पुत्री राममेहर वासी सेक्टर 17 पचंकूला नें पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 अगस्त 2021 को उसके घर में उसके साथ व उसके परिवार के सदस्यों के साथ सुमेक नामक व्यकित तथा अपनें साथियो के साथ मिलकर घर पर पत्थराव बाजी की और तलवारों व डण्डो के साथ वार , लडाई-झगडा मारपिटाई की है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर सागर, टोनी, जोनी, पवन, मोहित, तथा अन्य 15-20 लोगो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में धारा 148,149,323,506,307,354,509 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें चाकू से जानलेवा हमला में 3 आरोपी किये काबू
पचंकूला 21 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्जे पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार नें लडाई-झगडे में चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिपिन कश्यप पुत्र भरत कश्यप वासी गाँव सिघँपुरा जिला मुरादाबाद (उतर प्रदेश) हाल मौली पिण्ड चण्डीगढ, अजय कुमार पुत्र राम चन्द्र वासी नराय जिला मुरादाबाद (उतर प्रदेश) हाल पिण्ड मौली चण्डीगढ तथा सन्जीत उर्फ भेडिया पुत्र राजकुमार वासी गाँव भौरया रुदरापुर जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार ग्रीन गाँव ढकौली जीरकपुर पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कर्ण कुमार पुत्र प्रमोद कुमार हाल किरायेदार बुढनपुर सेक्टर 16 पचंकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18 मार्च 2022 को उसके घर पर कुछ विपिन व साथ में 5 से 6 लडके आये होली खेलनें के बहानें बुलानें लगे तभी कुछ देर बाद विपिन व उसके दोस्तो नें शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई करने लगे तभी शिकायतकर्ता के शोर मचानें पर विरेन्द्र पुत्र ज्ञांन चंद आया और तभी विपिन नें हाथ में लिये चाकू से मारनें की नीयत से विरेन्द्र के पेट में मारा चाकू औऱ लडाई झगडा मारपिटाई करके वहां से भाग गये जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि जिस शिकायत पर धारा 148,149,323,307,506 IPC थाना सेक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियो को कल दिनांक 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिन आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा ।