- आम आदमी पार्टी की जीत की रणनीति पवन चोटियां के गीत ने ही तय की इस बार
- एक मौका भगवंत मान नूं ;एक मौका के केजरीवाल नूं आम आदमी पार्टी के हिट गीत ने दिलाई क्लीन स्वीप पंजाब में आप को
चंडीगढ़
ज़िले संगरूर के गाँव चोटियां में पले बढ़े पवन चोटियां लंबे समय से जहाँ एक ओर साफ़ सुथरे गीत के साथ अपनी गीतकारी का लोहा मनवा चुके हैं वहां ही पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के जिस गीत ने चारों तरफ़ चर्चा करवाई हुई थी व आप की सुनामी का कारण बना , उस गीत की रचना भी पवन चोटियां ने की है।
पवन ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होकर बताया कि उनके परम मित्र स्पीड रिकॉर्ड के सतविंदर कोहली व आप के दीपक बाली केजरीवाल के बहुत नजदीकी हैं और उन्होंने ही केजरीवाल से बात करके उन्हें इस गीत लिखने की जिम्मेदारी दी हालांकि केजरीवाल की ओर से पवन को सिर्फ मुखड़ा सुझाया गया था संतरे केजरीवाल संतरे पवन ने खुद अपने आप लिखें इसका कारण यही है कि पवन भी शुरू से ही आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित हैं वह केजरीवाल को बारीकी से फॉलो करते हैं जिस गीत के हर अंतरे को बड़ा सोच समझ कर लिखा गया और वोटरों और प्राटी कार्यकर्ता की तरफ से इस गीत को खूब फारवर्ड किया गया और कई डिजिटल साइट पर तो मिलियान से भी ज्यादा बार सुना और देखा गया।