Tuesday, December 31

चंडीगढ़ 17 मार्च : 

जूनी दी  लास्ट प्रेयर की स्टार कास्ट आज पहुंची सेक्टर 34 स्तिथ सी बिट्स  संस्थान,  मकसद था  होली के त्योहार  को प्राकृतिक तरीके से मनाना व स्टूडेंट्स को  फूलों भरी होली के त्यौहार की सौगात देना।अभिनेता डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया की बड़ी मुश्किल से करोना  से पीछा छूटा है लेकिन केमिकल रंगों व अन्य हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल होली के मजा को किरकिरा  कर देता है इसलिए आज वह सी बिट्स  संस्थान के स्टूडेंट व फैकल्टी को एक संदेश लेकर आए हैं कि हर्बल व प्राकृतिक तरीके से फूलों के साथ होली मनाएं और इस पावन त्यौहार पर सुरक्षित रहें ।संस्थान के डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने जुनी द लास्ट प्रेयर स्टार कास्ट का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्थान के स्टूडेंट्स व फैकल्टी ने जुनी द लास्ट ईयर का ट्रेलर भी देखा वह 8 मार्च को सिनेमाघरों में जाकर आस्था पर जुड़ी इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की।