चण्डीगढ़ :
अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल टूर्नामेंट 2021-22 का आयोजन केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड, भारत सरकार के तत्वावधान में शिक्षा और खेल निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में पूरे भारत से 37 टीमों ने भाग लिया। आरएसबी (रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड) चण्डीगढ़ टीम के प्रबंधक दीपक कुमार ढींगरा और राजीव रतन, कोच और टीम के कप्तान रणदीप सिंह प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल यानी पीएजी (ऑडिट) पंजाब की ओर से के सक्षम नेतृत्व में आरएसबी चण्डीगढ़ ने गोवा स्टेट टीम को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी इंदौर को भी 3-1, आरएसबी मुंबई को 4-2 और आरएसबी, कोच्चि को 4-2 से हराया।