Sunday, January 12

पर्यावरण को बचाना है तो प्लास्टिक को खत्म करें और समाज को बचाना है तो नशा छोडे । :- एसीपी विजय कुमार

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला को नशा व प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पचंकूला पुलिस द्वारा अलग- क्षेत्र में जागरुक कैम्प आयोजित किये जा रहे है जो इसी कडी में आज सहायक पुलिस आय़ुक्त विजय कुमार नें ड्रग फ्री व प्लास्टिक कैम्प की के तहत सैक्टर 10 पचंकूला में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहा कि जिला पचंकूला को स्वच्छ उतम शहर बनानें हेतु , ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देशानुसार अभियान की शुरुआत की गई है इसी अभियान के तहत आज पचंकूला पुलिस के द्वारा सेक्टर 10 मार्किट पचंकूला में नगर निगम पचंकूला की टीम के सहयोग से प्लास्टिक व ड्रग फ्री जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में मौजूद श्री बी.बी सिंगल नें कहा पचंकूला शहर को साफ सुथरा उतम बनानें हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सात स्वरो में अभियान चलाया गया था जैसे कि ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदुषण फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री इत्यादि इसी कडी में आज सेक्टर 10 पचंकूला में एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार द्वारा पहुंचकर मार्किट एसोशियसन व मोजदू सभी आमजन व विधार्थियो को प्लास्टिक व नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा व प्लास्टिक समाज को सबसे बडा दुश्मन है प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण खतरें में है जिसका प्रदुषण फैलानें में काफी अहम रोल है प्लास्टिक को इस समाज ही नही बल्कि इसको इस देश से बाहर निकालना है क्योकि जब प्लास्टिक के बैग पॉलिथिन इत्यादि नही थें तब भी इन चीजों के बिना अपनी जिन्दगी चला रहें थें और अब प्लास्टिक से बनी चीजों पर निर्भर ना रहे इनका प्रयोग धीरे-2 कम करते हुए छोड दें ।

इसके साथ एसीपी नें जानकारी देते हुए कहा कि जब कोई व्यकित नशा करता है तो उसको अपनी जिन्दगी आबाद लगती है परन्तु वह अपनी जिन्दगी व अपनें परिवार को बर्बाद कर रहा है जिस नशें में आजकल युवा भी चपेट में आ रहें है क्योकि शुरुआती में तो कम नशे का प्रयोग करते हुए परन्तु कुछ समय बाद इस नशें का आदि हो जाते फिर अपराधो को भी अंजाम देनें लग जाता है इसलिए नशा एक मीठा जहर इससे खुद को बचाकर रखें । इसके साथ ही कहा कि पचंकूला पुलिस नें नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालें बारें सूचना हेतु एक ड्र्ग इंफो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई व्यकित जो समाज को खोखला करनें में असमाजिक गतिविधि या कोई नशीले पदार्थो को बिक्री कर रहा है उसकी सूचना पुलिस को इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से दे ताकि समाज इन दुश्मनों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सके ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक गुरमेल सिह, पुलिस चौकी इन्चार्ज श्री नरेन्द्र यादव तथा अन्य मार्किट दुकानदार इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहें ।

सुरक्षित तरीके से मनाएं होली का त्योंहार, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- डीसीपी

  • होली में हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से नें होली के इस पावन अवसर पर सभी पंचकूला वासियो को होली की हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा यह होली आपके जीवन में बहुत सारी खुशियो लेकर आये और आपके परिवार को सही सलामत खुश रखें । क्योकि होली रगों का त्यौहार है जो हमे आपस में प्यार प्रेम व भाईचारा का सदेंश देती है ।  

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि वे होली के इस पावन अवसर पर आपसी भाई-चारा बनाएं रखें औऱ किसी प्रकार का नशे का सेवन ना करें ना किसी प्रकार से कोई शरारत तथा हुंडदग बाजी करें औऱ होली के त्यौहार पर प्रकृति रगों का इस्तेमाल करें और किसी प्रकार से हुडदंग बाजी ना करे और एक सुरक्षित होली बनाएं । पुलिस नें होली पर असमाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु कडे सुरक्षा के इन्तजाम किये गये है ।

गांजा तस्कर को 4 किलो 715 ग्राम सहित किया काबू

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान किये जा रहे है जिस अभियान के तहत नशे के प्रति होनें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पचंकूला पुलिस द्वारा ड्रग इन्फो लाईन न. 708-708-1100 (केवल व्टसअप मैसेज, फोटो,लोकेशन तथा विडियो ) के माध्मय आमजन के द्वारा सूचना प्राप्त करनें हेतु शुरुआत की हुई । इसी के साथ पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 14 मार्च को इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 4 किलो 715 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलदेव पुत्र मायाचंद वासी राजपुरा जिला पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14 मार्च को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त वा पडताल करते हुए माजरी चौक पर मोजूद थी तभी वहा पर फ्लाई ओवर के पास से शक के आधार पर आरोपी बलदेव पुत्र माया चंद, को नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोप को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 4 किलो 715 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पचंकूला में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू । एस.आई.टी

                        पचंकूला 15 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 14 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र बलवान सिंह वासी गाँव हंसवाल जिला फतेहाबाद के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 14 मार्च को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 68 आरोपियो को गिरफ्तार  किया जा चुका है ।

इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम करोडो रुपये की ठगी करनें वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 को लिया पुलिस रिमांड पर:- डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला

  • मामलें मे पॉलिसी के नाम ठगी करनें वाली गैंग के अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार 2 महिला भी शामिल

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमित कुमार पुत्र सुनेहरी लाल वासी गाँव बालमपुर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश हाल तवंर हिमालयन ग्रेटर नोयडा, नागेन्द्र पुत्र राम लक्खन वासी गांव तराहूल जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश हाल बेहरामपुर गाजियाबाद हाल सेक्टर 62 नोयडा तथा संजय कुमार उर्फ अतुल पुत्र स्व.ईलम चंद वासी गाँव कुतेसेरा जिला मुज्फरनगर उतर प्रदेश हाल इन्द्रापुरम गाजियाबाद हाल सेक्टर 63 नोयडा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ था जिसनें वर्ष 2012 में मैक्स लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए करवाया था जो कुछ दिन बाद किसी किरमोई व्यक्ति नें अलग -2 नम्बरो से फोन करके नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेनें के लिए कहनें लगा और लालच दिया कि अच्छा रिर्टन मिल जायेगा । उसके बाद किसी दुसरे व्यकित के.पी.आहूजा नें भी अलग-2 नम्बरो से फोन करके पॉलिसी खरीदनें के लिए कहा जो शिकायतकर्ता नें उनके कहनें पर वर्ष 2015 में कुछ पॉलिसी खरीद ली । औऱ पॉलिसियो का पैसा अलग-2 खातों में ट्रासंफर करवानें लगें उसके बाद जब शिकायतकर्ता नें कहा अलग -2 खातों में पैसा क्यो फिर उन्होनें लालच दिया कि आपको इन पॉलिसियो को अच्छा रिर्टन मिलेगा । ऐसे करते -2 आरोपियो नें शिकायतकर्ता के पास से करीब 2 करोड रुपये की पॉलिसियो के पैसें ट्रांसफर करवाये गये तभी शिकायतकर्ता नें शक के आधार पर पॉलिसियो को चैक करवाया गया तो वह फर्जी पाई गई जिस बारें कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई तभी शिकायत पर धारा करीब 2 करोड रुपये की ठगी करनें पर धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें का आगामी अनुसधांन डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस की टीम आरोपी प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश, महिला आरोपी इशु उर्फ इशीका वासी लोजिक्स बलोसम सैक्टर 137 नोयडा उतर प्रदेश, प्रंशात पुत्र कृष्ण राज वासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबा उतर प्रदेश हाल कविनगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा नीतू पुत्री रोशन लाल पत्नी रविन्द्र कुमार वासी आर्दश नगर कालौनी हपुर जिला हपुर उतर प्रदेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके अलावा अन्य तीन आरोपी जिनको कल दिनांक 14 मार्च को गिरफ्तार किया उन आरोपियो को पेश अदालत 5 दिनं के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो के पास ठगी की गई राशि को बरामद की जा सके ।