भारतीय जनता पार्टी और जजपा की असंवेदनशील सरकार है : चंद्रमोहन
पंचकूला 15 मार्च:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मांग की है कि पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर सड़को के किनारे बैठे हुए कटिग करने वाले और चाय बेचने वालों की तर्ज़ पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि यह गरीब लोग अपना गुजारा कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा की असंवेदनशील सरकार है और जिस प्रकार से पंचकूला में रेहड़ी और सड़क के बैठे हुए चाय बेचने वालों को उठाया जा रहा है उससे सिश्रद्ध हो गया है कि इस सरकार को समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की भावनाओं से खेलने में महारत हासिल है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सबका साथ और सबका विकास करने का झूठा ढोंग करने वाली भाजपा सरकार का चेहरे से सच्चाई का नकाब उतर गया है और इस सरकार द्वारा गरीबों और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करना इनकी पुरानी परम्परा में शामिल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सन 2014 में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने चाय के बारे में खूब प्रचार प्रसार किया था और वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंचकूला में चाय बेचने वालों का रोजगार छिन कर लोगों को क्या संदेश देना चाहती है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि यह गरीब लोग गर्मी सर्दी के थपेड़े सहन करते हुए जैसे तैसे अपने बच्चों को पाल रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार को यह भी नागवार गुजर रहा है। क्या हरियाणा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कभी इन गरीब चाय बेचने वाले रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले लोगों की वेदना और पीड़ा को कभी महसूस किया है। ऐसे गरीब लोग तो केवल चुनाव के समय वोट लेने के समय ही याद आते हैं। भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों को समृद्ध नहीं अपितु 5 किलो अनाज के बदले उनसे वोट लेकर गरीब ही बनाए रखना चाहती ताकि वह अपना स्वार्थ सिद्ध करके लोगों को बेवकूफ बनाती रहे।
चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पंचकूला के गरीब लोगों के दुःख दर्द को समझते हुए ही पंचकूला में गरीबों के लिए मकान बनाए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार की ऐसी नीतियां हैं जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश में 22 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से नीचे चले गए है और बेरोजगारी ने भी देश में पिछले 40 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी ने भी युवाओं को रोजगार देने की अपेक्षा उनका रोजगार छीनने में विश्वास रखती है। हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं आज देश में हरियाणा में बेरोजगारी के मामले में और मंहगाई के मामले में देश में पहले स्थान पर है । इस लिए द्वारा सरकार देना तो दूर की बात रोजगार छीनने में अधिक विश्वास रखती है। कल ही सोमवार को प्रश्न काल के दौरान केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया है कि पर्यटन क्षेत्र में कोविड में 2.15 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है। इसी प्रकार देश में क्या हालात हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके गरीब लोगों की बद्दुआएं लेने से बचें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेंगी और जब तक इस मामले का शांति पूर्वक तरीके से हल नहीं निकलता है तब तक इस मामले को उठाती रहेगी। उन्होंने पुन: मांग की है कि पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर चायवाले और बालों की कटिंग करने वाले के लिए नई नीति लागू करके इनके रोजगार को बचाया जाए।