Sunday, January 12
  • कई बड़े चेहरे पार्टी में आने के इच्छुक हैं

पंचकूला:

आम आदमी पार्टी(आआपा) का बढ़ता हुआ परिवार आज पंचकूला रिटायर्ड एसीपी देशबंधु ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा पंचकूला के जिला प्रधान व मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी की अगुवाई में देशबंधु ने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया श्री राठी ने बताया कि पंजाब की जीत के बाद हरियाणा में भी पार्टी के प्रति जनसैलाब उठ खड़ा हुआ है और हर रोज हरियाणा से हजारों आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं और आने वाले दिनों में बड़े-बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के साथ बैठे नजर आएंगे श्री राठी ने बताया देशबंधु ने लगभग 35 वर्ष तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में पुलिस महकमे की सेवा की देशबंधु केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हुए। छात्र राजनीति के अग्रिम छात्र रहे हैं और इनके मामा सूरजभान जी यू पी के गवर्नर और हरियाणा में मंत्री रहे है देशबंधु के साथ सतवीर डांगी,मुनीष गोयल यूनाइटेड लैबोरेट्री के एमडी, गुलशन रावत बायोफर केएमडी, धर्मवीर, अमित रावत एमडी विब ड्रग्स नीतू अमित चांद राम जगदीश सुनील प्रमोद शर्मा चंद्र प्रकाश शमशेर सिंह हितेश शर्मा अनिल मनीष आदि साथियों ने पार्टी का दामन थामा इस मौके पर