Sunday, January 12

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है :- महिला निरिक्षक नेहा चौहान

पचंकूला 14 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, महिला थाना प्रबंधक निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा गांधी कालोनी मन्सा देवी पचंकूला में प्लास्टिक व पॉलिथिन के दुष्परिणामों बारे जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान के तहत महिला थाना प्रबंधक नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग करनें से पर्यावरण दुषित होता जा रहा है जिससे काफी भयानक बिमारियां को बढावा मिलता है और आज कल हम प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर हमारी जिन्दगी निर्भर हो गई है पैकिंग के लिए पॉलिथिन तथा पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतलें इत्यादि इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को धीरे-धीरें कम करते हुए इसका प्रयोग करना छोड देते है ।

इसके साथ ही कहा कि प्लास्टिक हर जगह पानी में , समुद्रं में , नदी नालों में हर जगह बढती जा रही है जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है क्योकि सबसे आसानी से और सस्ते में मिलनें वाले प्लास्टिक का बढावा मिल रहा है औऱ पर्यावऱण के प्रदुषण से भयानक बिमारिया हमारें सामनें आ रही है जो मानवता के लिए भी खतरा है इसलिए खुद को जागरुक करते हुए प्लास्टिक का प्रयोग धीरे-2 कम करते हुए इसका प्रयोग करना छोड दें ।

इसके अलावा इस अभियान के तहत महिलाओ और बच्चो को उनके अधिकारो बारे जागरुक किया गया औऱ कहा कि अगर कोई भी महिला असुरक्षित असहाय महसूस करे तो तुरन्त 1091 पर 112 नम्बर डॉयल करे इसके अलावा एड्रओयड एप दुर्गा शक्ति का इस्तेमाल करके पुलिस की सहायत प्राप्त कर सकती है इन सभी का मुख्य उदेश्य है कि कोई भी महिला खुद को असुरक्षित महसूस ना करें ।

ट्रैफिक पुलिस नें स्टूडेंट कैडेट योजना के तहत स्कूल के बच्चो को किया जागरुक

पचंकूला 14 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार स्टूडेंट पुलिस केडेट के लिए चयनित सरकारी हाई स्कूल, मढावाला पिंजोर में ट्रैफिक पुलिस नें आज दिनांक 14 मार्च को स्कूल के विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरुक करनें के लिए एक विशेष कार्यक्रम की आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारें समझाया गया कि हमारी जिंदगी में ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी हो गया है इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियमों बारे भी अवगत करवाया गया है कि किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना जुर्माना और क्या सजा है इस कार्यक्रम के दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि कहा कि जैसे-2 हम जिन्दगी में आगे बढते है वैसे-2 हमें जिन्दगी में कामयाब होनें के लिए नियमो की पालना करनी पडती है इसी तरह हमें वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना अनिवार्य है चाहे हम साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या चार पहिया वाहन पर हो । क्योकि जिन्दगी की इस भागदौड में मोटर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो बारें हमे लापरवाही करते है जिसकी वजह से हम अपनी जिन्दगी खो बैठते है जिसकी वजह से आपका परिवार भी बिखर जाता है इसलिए समाज के जिम्मेवार व्यकित होते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करे खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें । और किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन का प्रयोग करते समय सबसे अहम ट्रैफिक के प्राथमिक नियम हेल्मेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करना जो ट्रैफिक में चलते समय दो सुरक्षा कवच है जिनका प्रयोग करनें से सडक दुर्घटना के समय 80 फीसदी हम सुरक्षित रहते है इसलिए ट्रैफिक नियमं की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

अपराधियो पर नकेल कसनें व शरारती तत्वो पर निगरानी हेतु मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

पचंकूला 14 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 मार्च को पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार आज सभी थाना क्षेत्र शहरी व ग्रामीण इलाकों में 95 फीसदी पुलिस फोर्स के द्वारा पचंकूला के सभी थाना क्षेत्र की गलिंयो तथा मार्किट, इत्यादि में पैदल गस्त पडताल की गई । जिसका मुख्य उदेश्य है अपराधियो पर नकेल कसना और शरारती तत्वो पर निगरानी करना । आज इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर सभी रैंक के पुलिस कर्मचारी व अधिकारियो के द्वारा उपस्थित होकर गलिया मार्किट इत्यादि में गस्त पडताल की गई । ताकि लोगो के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे इसके अलावा इस पुलिस उपस्थिति पर कुछ शरारती तत्व पुलिस को देखकर भाग जाते है जो कि अपराध को अंजाम देनें में फेल हो जाते है आज दिनांक 14 मार्च को सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक सभी पुलिस पार्टी द्वारा गस्त पडताल की गई ।

इसके अलावा पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस नें आम नागरिको को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के दुष्परिणामों को जानें और इसका प्रयोग करना छोड दे । क्योकि प्लास्टिक से पर्यावरण भी प्रदुषित हो रहा है जिस पर्यावरण को काफी खतरा है इसके इलावा नशे के प्रति भी जागरुक किया कि पुलिस नें नशे पर क़डी रोकथाम लगानें हेतु नशा तस्करो को पकडनें के लिए आमजन के लिए सूचना हेतु ड्रग इफों लाईन नम्बर की भी शुरुआत की हुई । ड्रग इफों नम्बर 708-708-1100 पर कोई भी आमजन केवल व्टसअप के माध्यम से मैसेज, फोटो,विडियो तथा लोकेशन इत्यादि भेज सकता है और सूचना देनें वाले को नाम गुप्त रखा जायेगा और सही जानकारी पहुंचानें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

फर्जी फिल्म फाईनेंसर बनकर डेढ करोड की ठगी करने वालें को पुलिस नें किया काबू

  • आरोपी को लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
  • आरोपी अलग -2 राज्यो से करीब डेढ करोड की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है

पचंकूला 14 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. सुखविन्द्र चौकी इन्चार्ज सेक्टर 25 के द्वारा ब्याज दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल उर्फ मोनू पुत्र राजकुमार वासी नवाँ कोट चुबल रोड अमृतसर पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकुला नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि राहूल पुत्र राजकुमार वासी सेक्टर 26 पचंकूला हाऊसिंग बोर्ड कालौनी जो कि फाईनेस का कार्य करता है जिसनें शिकायतकर्ता को लालच दिया कि वह पजांबी को जानता है और फिल्मे फाईनेस करता है और आपको अच्छे ब्याज पर देने है तो वह अच्छा ब्याज दिलवा देगा शिकायतकर्ता नें राहूल पुत्र राजकुमार को अपनें पास व अपनों दोस्तो के पास करीब 25 लाख रुपये लेकर ब्याज के लिए दे दिये थे । दिनांक 20 अप्रैल 2019 को आरोपी नें शिकायतकर्ता की पत्नि को एचडीएफसी बैंक का चैक दिया गया । जो बैंक में चैक लगानें पर बैकं की तरफ से फर्जी हस्ताक्षर पर चैकं डिसओनर पाया गया । जो धोखाधडी होनें पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इस मामलें में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी फिल्म फाईंसर का झांसा देकर लोगो से सोना इत्यादि के ज्वैर्लस तथा पैसा ले लेता था जिस गोल्ड फाईंन्स इत्यादि करवाकर ठगी करता था आरोपी करीब 6-7 राज्यो में (चण्डीगढ, जालंधर एंव अमृतसर (पंजाब), सुरत (गुजरात) नैनिंताल (उतराखण्ड) व अन्य राज्यो में करीब डेढ करोड रुपये की ठगी कर चुका है जिस आरोपी को आज अदालत में पेश करनें पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू – एस.आई.टी

                        पचंकूला 14 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 13 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सुनेहरा वासी गांव समसपुर जिला चरखी दादरी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 13 मार्च को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 67 आरोपियो को गिरफ्तार  किया जा चुका है ।