सैकड़ों ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा
पंचकूला:
आम आदमी पार्टी का बढ़ता हुआ परिवार आज आम आदमी पार्टी ने रायपुर रानी और हरिपुर गांव में 2 जनसभाएं की जिला प्रधान मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का जनाधार गांव में बढ़ता जा रहा है और गांव के लोगों ने आम आदमी की टोपी पहनी और आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जाहिर की इस मीटिंग में युवा महिला और पुरुष काफी मात्रा में आए उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से हम बहुत परेशान हो गए हैं गांव में बिजली पानी की समस्या है सड़केंऔर गलियां टूटी हुई हैं रायपुर रानी की मेन सड़क भी काफी टूटी हुई है और बेरोजगारी काफी हद तक बढ़ गई है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है इन सभी बातों को देखते हुए हम आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हैं और अरविंद केजरीवाल जी सच्चे और ईमानदार नेता हैं इस मौके पर रायपुर रानी के रवि सैनी, राजीव गुर्जर गुरदीप गुर्जर जगदीप गुर्जर आजाद शर्मा बिट्टू शर्मा जॉनी हुकुम राणा संदीप गोस्वामी
हरिपुर गांव से दीपक को आम आदमी पार्टी का ग्राम प्रधान बनाया गया इसके अलावा शिवकुमार संजू कमलेश सोमनाथ प्रताप सिंह गुरप्रीत मंगू जोधा तरुण विश्व दीपक आदि सैकड़ों युवा महिला और बुजुर्गों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा इस मौके पर उपाध्यक्ष जगमोहन जी नसीब जी विनर ढाका जी सुरेश कमांडो जी योगी मथुरिया जी अंतर सागर जी मौजूद थे