Sunday, January 12

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी ‘आआपा’ पर आरोप लगाया कि आईएसबीटी से जो बसें पंजाब के लिए रवाना होती हैं, उनमें से पंजाब के पैसेंजर को उतार दिया गया है। पंजाब रोडवेज की बसों में सरकारी बैनर लगाकर कार्यकर्ताओं को दिल्ली से पंजाब की मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है। कांग्रेस नेता ने ‘आआपा’ से पूछा कि :

  • सरकारी बंगले लेंगे या नहीं? सुरक्षा के ब्लैक कमांडो के घेरे में रहेंगे या नहीं?
  • क्या कैबिनेट की पहली मीटिंग में 300 यूनिट फ्री बिजली और बेटियों को हजार रुपये जैसे वादों पर फैसला लेंगे?

नयी दिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी अमृतसर में विजयी जूलूस निकालेगी। इस जूलूस में आआपा संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राज्य के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले जूलूस को लेकर कांग्रेस ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है।

कॉन्ग्रेस नेता अलका लांबा ने रोड शो और भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले खर्च को लेकर आआपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि रोड शो पर सरकारी क्वार्टर से कुल 2 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

कॉन्ग्रेस नेता और दिल्ली की विधायक अलका लांबा ने विधानसभा चुनावों में पंजाब में जीतने के तुरंत बाद पार्टी के हितों को आगे बढ़ाने के लिए आआपा के सरकारी तंत्र के इस्तेमाल का पर्दाफाश करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक प्रशासनिक आदेश का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “आआपा तो राजनीति बदलने आए थे…? AAP के द्वारा जनता के पैसों की लूट शुरू… 15 लाख रुपए अरविंद केजरीवाल के रोड शो पर खर्च किए जा रहे हैं और 46 लाख रुपए जिलों में रोड शो के लिए सरकारी खजाने से देने का आदेश हुआ है। पंजाब और पंजाबियों को पहली बधाई।”

मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए प्रधान सचिवों, आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और एसपी सहित पंजाब में सरकारी अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया गया है ताकि मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान और निर्वाचित विधायकों के 13 मार्च को अमृतसर दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा सके। नोटिस में अधिकारियों को प्रस्तावित रोड शो के लिए आवश्यक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था करने और हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और राम तीरथ जैसे धार्मिक केंद्रों की योजनाबद्ध यात्राओं के लिए अलर्ट किया गया है।

नोटिस में आगे आगे कहा गया कि वह रोड शो के लिए तुरंत प्रभाव से 15 लाख रुपए डिप्टी कमिशनर अमृतसर को भेजे। मुख्य सचिव ने पत्र में आदेश दिए हैं कि वह 2-2 लाख रुपए पंजाब के सभी 23 जिलों के उपायुक्तों के खाते में रोड शो के प्रबंधों के लिए डिपॉजिट कराए। सचिव ट्रांसपोर्ट को भी लिखा गया कि वह रोड शो के लिए जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बसों का प्रबंध करें। कमिश्नर नगर निगम अमृतसर को मुख्य सचिव ने रोड शो के दौरान मदद करने के लिए कहा है। इस प्रकार, पंजाब में आम आदमी पार्टी के रोड शो के लिए सरकारी खजाने से कुल 61 लाख रुपए खर्च किए जाएँगे।

कॉन्ग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल उठाया कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। एक तरफ पंजाब के सिर पर तीन लाख करोड़ का कर्ज और ऊपर से अपनी पब्लिसिटी के लिए सरकारी खजाने के साथ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। खैहरा ने ट्वीट में आरोप लगाया कि रोड शो पूरी तरह से राजनीतिक है और पार्टी को प्रोमोट करने के लिए किया गया। यह सब बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कहा कि लोगों के पैसे को वह तुरंत सरकार के खजाने में जमा करवा जाए।

खैरा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह तो सोचते थे कि आम आदमी पार्टी अपने वादों के मुताबिक अलग से काम करेगी। इन्होंने तो सत्ता सँभालने से पहले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग शुरू कर दिया। आप रोड शो के लिए ट्रांसपोर्ट का दुरुपयोग कर रही है। ऐसा कर पार्टी ने साबित कर दिया है कि परंपरागत पार्टियों में और उनमें कोई फर्क नहीं है।

इसके अलावा, आरोप है कि भगवंत मान सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी प्रशासन 2 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। अलका लांबा ने इसके लिए भी सरकार के आदेश को शेयर किया, जिससे पता चला कि राजस्व और पुनर्वास विभाग को मेगा समारोह की व्यवस्था करने के लिए शहीद भगत सिंह नगर के डीसी को 2 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए कहा गया है। इस तरह केजरीवाल के रोड शो और आआपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2 करोड़ 61 लाख खर्च किए गए हैं, जिसकी कॉन्ग्रेस पार्टी ने आलोचना की है। 16 मार्च को होने वाले समारोह में लगभग 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।