- कॉलेज में पहले पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
पंचकूला, मार्च 12,2022:
माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ के सीईओ अशोक कुमार बंसल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीटा गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बहुत कम समय के अंदर ही महाविद्यालय के नाम को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है । प्रो गुप्ता ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के बजट के अधीन महाविद्यालय अभी विकासशील है और जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। कॉलेज में फिलहाल शास्त्री और विषारद की शिक्षा दी जाती है । भविष्य में योग और ज्योतिष का डिप्लोमा भी छात्रों को मुहैया करवाए जाने की तैयारी की जा रही है।
कॉलेज में बतौर मुख़्य अतिथि जुड़े माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की छात्र अपने प्रशिक्षण के कार्य के लिए मंदिर परिसर का यथासंभव लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा कॉलेज को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्यों और नाटकों में भाग लिया।गार्गी नाम की पांच वर्षीय बालिका के हरियाणवी नृत्य ने सबका मनमोह लिया। इस दौरान अकादमिक और खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े छात्रों को पारितोषिक वितरण किए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की नवनिर्मित जिम का उद्घाटन भी किया गया।समारोह में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ की सचिव, शारदा प्रजापति और पूर्व सीईओ बी जी गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।राजबीर कौशिक ने मंच संचालन किया। प्रो रेणुका ध्यानी,प्रो डेज़ी रानी,डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो चित्रा सिंह और प्रो राजबीर कौशिक गीता, अमित सहित समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ भी इस मौके पर उपस्थित रहा।