Wednesday, December 25

पुलिस नें घर में घुसकर हमला करनें के मामलें में चोथे मुख्य आरोपी काबू करके भेजा जेल

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना कालका इन्सपेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में उप.नि. मुकेश कुमार द्वारा घर में घुसकर हमला करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश पुत्र गुरबच्चन सिंह वासी गाँव पारंगिया निचली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2022 को थाना कालका में शिकायतकर्ता अलीशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26.02.2022 को शाम के समय 5.30 पर जब वह अपनें घर पर मौजूद था तभी उसी दौरान दिलावर व सतीश व अन्य 5-6 लडको नें घर के अन्दर घुस कर शिकायतकर्ता के ऊपर हमला किया है और घर में खडी दो कारें तथा दो मोटरसाईकिल के साथ भी तोड-फोड की है औऱ जिस लडाई-झगडा में शिकायतकर्ता को चोटे आई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त 6 वें आरोपी को कल दिनांक 11 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है :- डीसीपी पचंकूला

  • नशे के खरीद-फरोख्त बारे सूचना हेतु आमजन से की अपील (पचंकूला पुलिस ड्रग इंफो लाईन न. 708-708-1100)

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के नेतृत्व में जिला पचंकूला को नशा मुक्त बनानें के लिए बेहतर कदम उठाये जा रहे है क्योकि नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है नशा से लाखो परिवार बर्बाद कर चुका है औऱ कर रहा है जिसकी वजह से हर साल हजारो नवयुवा नशे दलदल में फसकर अपनी जान गँवा बैठे है जो कुछ नव युवा छोटे नशे से शुरुआत करते है फिर बडे नशे करनें लग जाते है जिस दलदल में फँसकर अपराधो को भी अंजाम देनें लग जाते है इस कडी में डीसीपी नें कहा कि पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनानें के लिए बेहतर कदम उठाये जा रहे है ताकि शहर नया रुप दिया जा सके परन्तु इस कार्य को सफल बनानें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत है क्योकि पचंकूला पुलिस नें नशीले पदार्थो की खरीद –फरोख्त या नशीले पदार्थो को प्रयोग करनें बारे सूचना देनें हेतु *ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100* जारी किया गया है । जिस पर कोई भी आमजन इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से किसी फोटो,मैसेज, विडियो के माध्यम से सूचना दे सकता है । क्योकि पुलिस का प्रयास केवल अपराधो पर अकुंश लगाना ही नही बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधो को जड से खत्म करना है ।

इसके अलावा डीसीपी के निर्देशानुसार अपराधो शाखो को नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अपराध शाखा मुखबर खास तथा अन्य खुफिया तंत्र के माध्यम से कार्यावाही करते हुए दिन प्रतिदिन इस मुहिम के प्रति लगातार कार्य करते हुए नशा तस्करो को गिरफ्तार को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया जा रहा है ।

स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक पचंकूला

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह सहित उप.नि. रोशन लाल द्वारा भवन विधालय सेक्टर 15 में सडक पर सुरक्षा पर लेक्चर दिया गया । जिस लेक्चर के दौरान इन्सपेक्टर नें ट्रैफिक बारें जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना गँवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है । हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना क्योकि इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरा रहता है औऱ ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें और वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें । क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है अधिकतर इन दोनो सुरक्षाकवच से जिन्दगी बच जाती है । इसके अलावा कहा कि कोई भी व्यकित वाहन चलातें समय साथ लिये बच्चो को भी सुरक्षा कवच हेल्मेट का प्रयोग करवाये ।

इसके अलाना ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग जो गाय इत्यादि ऱखते जो जिनका वह दुध निकलानें के बाद खाने पीनें के लिए आवारा छोड देते है जिससे सडक पर सडक पर चलते समय सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है इसलिए पाप के भोगी ना बनें क्योकि आप इस प्रकार के कार्य करके पाप के साथ-2 अपराध भी कर रहे हो । इसलिए स्पीड लिमिट मे वाहनो का प्रयोग करें,  ट्रैफिक चिन्हो व नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित व दुसरो को सुऱक्षित भी रखें ।

पुलिस नें छेडछाड के मामलें में आरोपी को किया काबू

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना निरिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में थाना कालका की टीम द्वारा छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र ज्ञानचंद वासी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना कालका में दिनांक 03.01.2022 को शिकायत प्राप्त हुई कि जिसमें पीडीता नें कहा कि उपरोक्त व्यकित नें पीडिता महिला के साथ छेडखानी की है ओर बुरा भला कहा है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 354-ए भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 11 मार्च को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।