Sunday, January 12

पंचकूला:

आम आदमी पार्टी पंचकूला ने आज पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर माता मनसा देवी के मंदिर में आशीर्वाद लिया और ढोल बजाकर जोरदार जश्न मनाया और लड्डू बांटे आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि पंजाब की बंपर जीत का श्रेय पार्टी की मजबूत लीडरशिप अरविंद केजरीवाल जी व माननीय राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी और पंजाब की जनता को देते हैं पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों को स्वीकार किया और 1966 के बाद पंजाब में आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सबसे बड़ी जीत हासिल की।

आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सभी वर्करों ने पंजाब में जबरदस्त काम किया और मुख्यतः पंचकूला की टीम ने पार्टी का बहुत प्रचार किया श्री राठी ने कहा कि अब आने वाले नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में हरियाणा में जोरदार प्रदर्शन करेगी इस मौके पर उपाध्यक्ष नसीब सिंह प्रवक्ता वीनस ढाका, राकेश पंडित योगी मथुरिया राजबीर दलाल,कपिल योगी शंकर सागर सुरजीत सिंह मोनू मनीषा हीतेश, फुल कुमार, आकाश राणा, सत्यवान फोर,