Wednesday, September 10

चंड़ीगढ़ 

हिट एंड रन, पव्वे दा  नशा, टू लेट   ट्रैक पर खूब रंग जमाया पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी  सिंह ने 20 मार्च तक चलने वाले शालीमार बाग के साथ लगे पंचकूला मेले में आज पंजाब यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मेले में आए सभी युवाओं को अपनी धुनों पर खूब नचाया।

गौरतलब है कि नोबी  सिंह युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं व लगातार अपनी वायरल वीडियो व ट्रैक  के जरिए पापुलर हो रहे हैं। जल्दी नोबी साउथ की एक फिल्म में भी एक्शन करते हुए नजर आ सकते हैं व नोबी सिंह की पांच गानों की  एक एल्बम देसी क्रू के  के साथ  भी पाइप लाइन में है।

गौरतलब है कि जनता की पुरजोर मांग पर पंचकूला में शालीमार मॉल के साथ चलने वाला यह मेला 20 मार्च तक अब चलेगा