Saturday, January 11

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है।  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी के इस प्रदर्शन पर भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई है।  प्रशांत किशोर ने इस जीत पर कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे।

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत की असली लड़ाई और उसका फैसला 2024 में होगा न कि राज्य के किसी विधानसभा चुनावों से।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘साहेब ये जानते हैं. इसलिए राज्य के नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने का काम किया जा रहा है।’

किशोर ने कहा कि इस झूठे नैरेटिव में न फंसे और इसका हिस्सा भी न बनें/

बीजेपी की जीत के बाद प्रशांत किशोर ने बैन जारी करते हुए कहा कि बीजेपी चार राज्यों में जीत के बाद विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। कुमार ने कहा कि दिल्ली में सत्ता की असली लड़ाई साल 2024 में लड़ी जाएगी ना कि किसी राज्य के चुनाव के जरिए बता देंगे हाल के दिनों में प्रशांत हर चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते आए हैं।