Police Files, Panchkula – 10 March 22
पुलिस नें कैफे मरीना बे में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पचंकूला 10 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार व उसकी टीम द्वारा 06 मार्च 2022 की रात को कैफे रैस्ट्रोंरेंट में हुये लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कर्ण शर्मा पुत्र संदीप शर्मा वासी खन्ना लुधियाना हाल किरायेदार सैक्टर 23 पचंकूला, शिवम शर्मा पुत्र राकेश कुमार वासी नकोदर जिला जांलधर पंजाब हाल गाँव रायपुर खुर्द चण्डीमन्दिर तथा मानव नरुला पुत्र स्व . विजय कुमार वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गौरव सिकरी पुत्र श्री चन्द्र देव शिकरी वासी सैक्टर 11 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने दोस्तो के साथ मरीना बे मोरनी रोड पर स्थित कैफे/बॉर में दिनांक 05 मार्च व 06 मार्च की रात्रि को जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुआ था और पार्टी चल रही थी तभी उसी दौरान कैफें में चल रही पार्टी के दौरान कैफे के परिचारको नें मेहमानों को आगे की पार्टी के लिए अपना हॉल रुप में स्थानरित कर दिया । पार्टी चलते समय दो पार्टी से मेहमान वाशरुम के लिए गये तो वहा पर मेहमानों को जाने से रोक दिया और मेहमानों के साथ बतमीजी की औऱ मेहमानो को धक्का दे दिया जिससे उनको चोटे पहुँची और शिकायतकर्ता व उसके साथियों के धक्का देनें कारण पुछा जिन्होनें शिकायतकर्ता व उसके साथियो के साथ लडाई झगडा व मारपिटाई की जिससे शिकायतकर्ता व उसके साथियो को चोटे पहुंची औऱ कायतकर्ता को उसके कॉलर से पकड़ करे उसके साथ झगडा किया और उसके लगे से 20 ग्राम सोने की चैन व 17000 रुपये छिन लिये और मुँह पर वार किया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर 148,149,323,325,341,379-बी,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करते उपरोक्त तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें दो आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 10 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रंबधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिओम कुमार के नेतृत्व में थाना सैक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजीव कुमार उर्फ मोनू पुत्र गोपाल प्रशाद सिन्हा वासी खडग मगोंली जिला पचंकूला तथा बलकार सिह पुत्र साधू राम वासी खडक मगौली पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 मार्च को बस स्टैण्ड माजरी चौक के पास से मुखबर खास की सूचना पर उपरोक्त दोनो आरोपियो को जुआ खेलनें कें मामले में गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 4370 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिऱफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
ए.सी. पाईप चोरी करनें के मामलें आरोपी को काबू करके लिय़ा पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 10 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रबंधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में उप.नि. प्रदीप कुमार नें सैक्टर 08 में जीम में लगे एसी की कोपर पाईप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सविन्द्र सिह उर्फ सोनू पुत्र त्रिभूवन सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 08 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता अक्षय गोयल पुत्र अरविन्द गोयल वासी सैक्टर-8 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी सैक्टर 08 पचंकूला में जैक्ड फिटनेस के नाम से जिम है और जिम के अन्दर 9 ए.सी लगे हुये है जिनमें से दो ए.सी 7.5 टन के है जिनकी दिनांक 06 मार्च 2022 को शाम समय करीब 6.00 बजे नामालूम व्यकित कोपर की पाईप काट कर ले गया जिसकी कीमत करीब 20000 रुपये है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें मे कोपर पाईप चोरी करनें वालें आरोपी को कल दिनांक 09 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को आज पेश अदालत 1 दिन न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें 685 ग्रांम गांजा सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 10 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ व नशें की रोकथाम हेतु कदम उठायें जा रहे है जो पुलिस दिन प्रतिदिन नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कैंम्प लगाकर भी नशें के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस नें नशें की बिक्री करनें बारें एक ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित व्टसअप के माध्यम से फोटो,विडियो,मैसेज तथा लोकेशन भेजकर नशीलें पदार्थो बारें अवैध गतिविधियो बारें सूचना दे सकता इसकी अलावा पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 09 मार्च को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थो गांजा सहित आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र तरुण कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 16 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 मार्च को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम पैदल गस्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 के पास से शक के आधार पर एक व्यकित को काबू किया जिसका नाम अरुण कुमार पुत्र तरुण कुमार है जिसके पास तलाशी करनें पर व्यकित के पास हाथ में लिये लिफाफे को चैक करनें पर उसके पास से 695 ग्राम बरामद किया गया तथा आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्रांच नें हिरोईन तस्कर को किया काबू
पचंकूला 10 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ व नशें की रोकथाम हेतु कदम उठायें जा रहे है जो पुलिस दिन प्रतिदिन नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कैंम्प लगाकर भी नशें के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस नें नशें की बिक्री करनें बारें एक ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित व्टसअप के माध्यम से फोटो,विडियो,मैसेज तथा लोकेशन भेजकर नशीलें पदार्थो बारें अवैध गतिविधियो बारें सूचना दे सकता ।
इसके के साथ डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें नशीलें पदार्थ हिरोईन के मामलें मे आरोपी को सैक्टर 10 पचंकूला से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मैहूल सैणी उर्फ पुच्छी पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 10 पचंकूला, उम्र 21 के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 10 मार्किट में मौजूद थी तभी उसी दौरान मुखबर खास नें सूचना दी कि मैहुल सैणी नाम का व्यकित जो पचंकूला क्षेत्र में नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी करता है जिस क्राईम ब्रांच की टीम नें सूचना प्राप्त करके उपरोक्त आरोपी मैहूल सैणी को 6.50 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।