चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
“पंजाब में चुनावों के रुझानों में आआपा(आम आदमी पार्टी) को 93/117 मिलीं हैं और भाजपा को सिर्फ 2/117 ही मिलीं हैं। यहाँ के रुझानों को जानते हुए ही कल भाजपा ने दिल्ली में एमसीडी के चुनाव ही रुकवा दिये ” सौरभ भारद्वाज ने आज इस बात को बहुत बार कहा, “MCD में हार की डर से भाजपा ने चुनाव आयोग के जरिये चुनाव टाल दिए। MCD में 15 साल के भ्रष्टाचार से जनता दुखी है और इसी से डरकर भाजपा चुनाव से भाग रही है।”2
सौरभ भारद्वाज आज सुबह से ही अपनी बात को हर चैनल पर बार बार दोहरा रहे हैं। सौरभ की सुनें तो दिल्ली में भाजपा को आआपा ने दूसरी बार भी बहुत बुरी हार दी थी। इस बार पंजाब में भी भाजपा केवल 3 सीटों पर आगे है, जब नतीजे निकलेंगे तो आम आदमी पार्टी के अनुसार शायद यह और भी कम हो जाये। यही हाल अब हरियाणा में भी होगा।