पंचकूला:
हरियाणा सरकार ने बजट पेश किया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य श्री सुरेंद्र राठी ने कहा हरियाणा प्रदेश पर कर्ज बढ़कर ढाई लाख करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले 7 साल में हरियाणा का कर्ज 215 %बढ़ गया है।आर्थिक प्रगति में ढांचागत बजट में 3% की कटौती की है बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारी निराश हो गए हैं श्री राठी ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने की बात जुमला चलती नजर आ रही है।
व्यापारी वर्ग को भी इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है। आप देख रहे हैं भाजपा सरकार में उद्योग हरियाणा छोड़कर दूसरे राज्य में जा रहे हैं। पंचकूला फार्मा का हब बन चुका है लेकिन फार्मा के लिए सरकार ने कोई भी नई घोषणा या सब्सिडी इस बजट में नहीं की है व्यापारियों के प्रति सरकार की नीति ठीक नहीं है। शिक्षा के बजट में भी कटौती कर दी गई है
जो सरकार यह कह रही थी कि ₹5000 बुढ़ापा पेंशन करेंगे इस बजट में बुढ़ापा, विधवा पेंशन भी नहीं बढ़ाई गई पिछले बजट में भी सरकार ने जो घोषणा की थी वह अभी तक पूरी नहीं की है और यह बजट भी जनता का गला घोटने वाला बजट ही साबित होगा.
कुल मिलाकर यह बजट जुमला साबित हो रहा है.