Saturday, January 11

चंड़ीगढ़ – 9 मार्च 
सही मायनों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सी बिट्स संस्थान व एनजीओ परिवर्तन आए एक मंच पर, सेक्टर 34 ,सी बिट्स के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि वुमन एंपावरमेंट की बात तो सभी करते हैं लेकिन सही मायनों पर महिलाओं को समानता का अधिकार ही महिलाओं का सम्मान है और समानता तभी आ सकती है जब महिलाएं प्रोफेशनली इक्विप्ड हों व  आसानी से रोजगार हासिल कर पाए । आसानी से रोजगार हासिल करने के लिए प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की आवश्यकता होती है और यही हमारी स्पेशलिटी है और यही आज हमने महिलाओं को ऑफर की है ताकि वह सर्व संपन्न बनकर देश का भला करें ।