Friday, January 3

पंचकूला 9 March 

पंजाब के महान गायक सरदूल सिकन्दर को श्रद्धांजलि का वीडियो  असीं जिस लयी दुनिया छड दिति  और फिर सिग्नेचर स्टेप्स वाली वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग पंजाबी सिंगर नोबी सिंह  अक्सर लीक से हट कर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं ।
करोना की दूसरी वेव में चंडीगढ़ में मिनी  कोविड केयर  सेंटर में पीपी किट  पहनकर करोना  मरीजों के लिए लाइव परफारमेंस से चर्चा में आए पंजाबी म्यूजिक के युवा आइकॉन नोबी सिंह  करेंगे  लाइव परफॉर्मेंस पंचकूला मेले में  वीरवार शाम 5 बजे ।
गौरतलब है पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार मॉल के  साथ कई वर्षों बाद मेला लगा है , जिसमें  आस-पास के दर्शक भी बड़ी संख्या में इस मेले में रोबोटिक डायनासोर,  देश के लगभग सभी राज्यों से आए शिल्पकार ,आर्टिस्ट  स्टॉल्स व झुलों का आनंद उठा रहे हैं।Attachments area