Saturday, January 11

पुलिस नें ग्रामीण में पहुँचकर लोगो को नशे के प्रति किया जागरुक

                        पचंकूला 09 मार्च :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूला में शहर को नशा मुक्त बनानें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नशे के प्रति जागरुक करके लोगो को इस होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा ताकि इस शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

इस सम्बन्ध में आज 09 मार्च सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार द्वारा गाँव देवी नगर, सैक्टर 03 पचंकूला में पहुँचकर रु बू रु लोगो के साथ मिलकर बातचीत करते हुए लोगो को नशें के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा हमारें स्वास्थ को, परिवार को, वितिय स्थिति को बर्बाद करता है और इसके साथ जो व्यकित नशा का आदि  जाता है वह किसी काम के काबिल नही रहता जो फिर नशा करनें के लिए चोरी,डकैती इत्यादि अपराधो को अंजाम देता है इसलिए इसके प्रति खुद को जागरुक करें और अपनें साथियो को भी इससे बचनें के लिए जागरुक करें ।

 इसी सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई जिस नम्बर के माध्यम से कोई भी आमजन व्यकित नशे तस्करी करता है या कही कोई बिक्री करता है तो उसकी सूचना इस नम्बर पर व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लोकेशन भेजकर सूचना सकता है सटीक औऱ ठोस सूचना पर सूचना देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा ।

इस दौरान एसीपी पचंकूला जानकारी देते हुए बताया कि नशे के साथ-2 प्लास्टिक जिसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन करते जा रहे है जिसका नुक्सान हमारें स्वास्थ को और हमारे पर्यावरण को हो रहा है जिसकी वजह से बडी भयानक बिमारी बनकर सामनें आ रही है क्योकि प्लास्टिक ऐसा पद्रार्थ है जो धरती में , हवा में, पानी में जहा भी होगा नुक्सान करेंगा इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को कम से कम करके प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग करना बिल्कूल छोड दें ।

फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू

                        पचंकूला 09 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र हुक्कम सिंह वासी सुकना कालौनी मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन से चालानिंग मशीन द्वारा चैक करनें पर फर्जी नम्बर पाया गया था जिसका असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है और फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिस बारें थाना 14 पचंकूला में धारा 379/411/420/467/468/471/473 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी प्रमोद पुत्र हुक्कम सिह को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें ट्राई सिटी घरो में चोरी का वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को चोरी करते हुए किया काबू

  • आरोपी को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

                        पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा सैक्टर 16 से घर के अन्दर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरीराज सिंह पुत्र स्व. राम नरेश सिंह वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में सूचना प्राप्त हुई कि भीम सेन कक्कड वासी सैक्टर-12A पंचकुला का रहने वाला हुँ औऱ सैक्टर 16 में अपनें रिश्तेदार के मकान की देखरेख करता है जिस मकान में गीजर उतारकर चोरी की वारदात को अंजान दे रहें है और जो घर के अंदर घुसे हुए है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना प्राप्त करके पुलिस नें ततपर्ता से मौका पर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजान देनें वालें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 में धारा 454/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में आरोपी नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें सैक्टर 16 में पहले भी मकान में घर टुंटिया व अन्य ताबें का समान चोरी किया था जिसको यमुनानगर में बेच दिया है और ट्राई सिटी चण्डीगढ औऱ पचंकूला में कई चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है और कुछ दिन पहले उन्होनें चण्डीगढ से इलैक्ट्रिक साईकिल भी चोरी करके उतर प्रदेश में रखी हुई है । जिस आरोपी को माननीय पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें एमएलए का करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम ठगी करने के मामलें में महिला सहित 2 आरोपियो को किया काबू

  • एक आरोपी को जेल व दुसरे आरोपी को लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

                        पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि. नरेन्द्र सिंह नें विधानसभा स्पीकर करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम पर ठगी करनें के मामलें महिला सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उमेद सिह पुत्र पन्ना राम तथा वीणा पत्नी उमेद सिह वासीयान गाँव बीढ घग्घर चण्डीमन्दिर पचंकूला हाल गाँव राहूवाला पिंजौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि शिकायतकर्ता लुईस छेत्री वासी रामपुर सियुडी महादेव कलोनी सुरजपुर पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के पति का दोस्त लाडी जो एमईएस से रिटायर है जिसनें उमेद नाम के व्यकित से मुलाकत करवाई और एक दिन उमेद सिह अपनी पत्नी सहित घर पर आये जिन्होनें कहा कि 4 लाख 50 हजार रुपये रेलवे मे नौकरी लगवानें के लगेगे और कहा कि उनकी एमएलए ज्ञान चन्द गुप्ता जी के साथ जानकारी है औऱ तभी उन्होनें एक विक्की नाम के व्यकित से मिलवाया जिसका बड़े-बड़े नेताओ के ऑफिस मे आना जाना है और श्री ज्ञान चन्द गुप्ता एमएलए विधान सभा स्पीकर हरियाणा से अच्छी पहचान है जो शिकायतकर्ता नें उनके झासें में आकर उमेद सिह को नौकरी लगवानें के नाम पर पहले 1लाख 50 हजार रुपये की राशि दे दी और इसी तरह शिकायतककर्ता की बेटी रीना छेत्री को चण्डीगढ़ होम गार्ड मे सरकारी नौकरी लगाने के बदले 4 लाख रुपये की मांग की और जिस बारें पहले 50000 रुपये नकद फिर 2लाख 20 हजार रुपये की राशि तथा 99500 हजार रुपये अर्जुन छेत्री की चण्डीगढ रेलवे मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाईन ट्रासफर किये जो दो नौकरी लगवानें के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ कुल 723950/- रुपये  की धोखाधडी की गई फिर बाद में  आरोपियो नें फोन उठानें बंद कर दिये औऱ नम्बरो को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जिन्होनें झुठा आई डी कार्ड बनवाकर फोन के माध्यम से व्टसअप पर एग्रीमेंट लेटर भेजा । जब शिकायतकर्ता ने आईडी कार्ड और एग्रीमेंट लेटर देखा तो ये नौकरी प्राईवेट ठेकेदार के अधीन है ना कि सरकारी नौकरी । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 06 मार्च को धारा 406,420,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए महिला सहित दो उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी उमेद सिह को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर औऱ दुसरी महिला आरोपी वीणा को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सरेआम हगांमा करनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू

पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 08 मार्च को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी की टीम नें तीन आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियी की पहचान विजय कुमार पुत्र राम नारायण वासी रायपुर कलां चण्डीगढ, मुन्ना पुत्र केसरी प्रशाद वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा प्रियांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को वैष्णो ढाबा सैक्टर 16 के पास तीन नौजवान लडके लडाई –झगडा करके गोलगपाडा कर रहें थे और आपस में ईंट पत्थर से वार कर रहें थे जिससे आमजन की शान्ति को बाधा उत्पन्न कर रहें थे जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीन आरोपियो को आमजन की शान्ति भगं करनें पर काबू किया औऱ आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।