“भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।” अरविंद केजरीवाल
- फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है
- एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है
- आज चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होगा
नयी द्ल्लि(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा की केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानून जांच अभी बाकी है। हम एमसीडी चुनावों की घोषणा अभी नहीं कर पाएंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव अवश्य करवाना है।
चुनाव के ऐलान से हुआ बड़ा उलटफेर हुआ है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राज्य चुनाव की तीनों एमसीडी को एक करने के लिए कहा है। एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है। फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि आज एमसीडी चुनावों कि तारीख का एलान नहीं होगा, नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला कराते हुए ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब गुस्सा है, कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत ज़ब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी क्यों 772 सीटों से 250 सीट आ रही थी अब 260 से ज्यादा सीटें आएंगी। चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।
उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली मैं 104 -104 वार्ड है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, इसके के अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।