Saturday, January 11

 पंचकूला :

 पंचकूला के सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने महिला ड्राइवर द्वारा ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए आयोजित कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
 इस रैली में बड़ी संख्या में हेल्थ ऑफिसर वह पंचकूला के ऑफिसर कई एनजीओ जिनमें इनरव्हील ,रोटरी, फिक्की शामिल है कि महिलाएं भी शामिल हुई । हरियाणा की  डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना  सिंह  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही व इस रैली की हौसला अफजाई के लिए महिला बाइक राइडर सूची कपूर अनिल श्रीवास्तव भी रैली के साथ रहे ।