Saturday, January 11

सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 20 से 26 सीटें आ सकती हैं। बीजेपी 7 से 13 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है। अन्य के खाते में एक से पांच सीटें आ सकती हैं।

तमाम एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि 2017 के विधानसभा की तरह इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे।

इंडिया टुडे के मुताबिक पंजाब में आप को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं और उसके हिस्से में 76 से 90 सीटें आ सकती हैं। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के हिस्से में 19-31 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को एक से 4 सीटों और अकाली दल को 7 से 11 सीटों का अनुमान जताया गया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा किया जा रहा है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”2017 में एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से गलत साबित हुए थे। हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा हे हैं। नतीजे ही सच बयां करेंगे। ”

कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा, ”हम पंजाब में सरकार बनाने जा रहे हैं. मतदान से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा माहौल था. यह कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर गया है। हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने नतीजों का इंतजार करने की बात कही है। सुनील जाखड़ ने कहा, ”एग्जिट पोल पर जाने की बजाए मेरे लिए नतीजों का इंतजार करना ही ज्यादा ठीक रहेगा। मैं नतीजे आने तक इंतजार करूंगा। ”

एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 20 से 26 सीटें आ सकती हैं। बीजेपी 7 से 13 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. अन्य के खाते में एक से पांच सीटें आ सकती हैं।