Saturday, January 11

क्राईम ब्रांच 19 नें दो नशा तस्कर को अलग-2 स्थान से किया काबू  

  • एक आरोपी से गांजा व दुसरे से हिरोईन की बरामद 

                     पचंकूला 08 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इस अभियान नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 07 मार्च को इन्सपेक्टर निर्मल सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दो नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वैस्ट बंगाल हाल मार्कीट माता मन्सा देवी पंचकुला तथा नीरज पुत्र राज सिंह वासी एकता कालौनी रामगढ रोड पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें गश्त पडताल करते हुए स्वातिक विहार सैक्टर 05 मनसा देवी पंचकुला के पास से एक व्यक्ति हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वेस्ट बंगाल हाल मन्सा देवी पचंकूला को शक के आधार 37 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पचंकूला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके किया गया और आरोपी माननीय अदालत को बेल पर छोडा गया ।

दुसरे आरोपी नीरज पुत्र राज सिह वासी वजीरपुर जे.जे कालौनी दिल्ली हाल, हाल एकता कालौनी रामबाग रोड कालका

को वजन 7.27 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके आरोप के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच 19 नें दो नशा तस्कर को अलग-2 स्थान से किया काबू  

  • एक आरोपी से गांजा व दुसरे से हिरोईन की बरामद 

                     पचंकूला 08 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इस अभियान नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 07 मार्च को इन्सपेक्टर निर्मल सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दो नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वैस्ट बंगाल हाल मार्कीट माता मन्सा देवी पंचकुला तथा नीरज पुत्र राज सिंह वासी एकता कालौनी रामगढ रोड पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें गश्त पडताल करते हुए स्वातिक विहार सैक्टर 05 मनसा देवी पंचकुला के पास से एक व्यक्ति हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वेस्ट बंगाल हाल मन्सा देवी पचंकूला को शक के आधार 37 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पचंकूला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके किया गया और आरोपी माननीय अदालत को बेल पर छोडा गया ।

दुसरे आरोपी नीरज पुत्र राज सिह वासी वजीरपुर जे.जे कालौनी दिल्ली हाल, हाल एकता कालौनी रामबाग रोड कालका को वजन 7.27 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके आरोप के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पचंकूला पुलिस नें आयोजित की महिला मोटर बाईक रैली किया आयोजन

  • महिला मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस कमीश्नर नें किया रवाना

पचंकूला 08 मार्च :- 

आज 08 मार्च अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस कमीश्नर सौरभ सिंह एवंम डिप्टी पुलिस कमीश्रर मोहित हांडा के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा (माउंटेन क्लाइंबर) के नेतृत्व में पचंकूला पुलिस द्वारा महिला मोटर बाईक रैली कार्यक्रम महिला थाना पचंकूला के साथ यवनिका पार्क के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत मंच का सचांलन स.उप.नि. शिवानी के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी पचंकूला नें पुलिस कमीश्रर पचंकूला श्री सौरभ सिह एंव डिप्टी पुलिस कमीश्रर पचंकूला श्री मोहित हांडा को गुलदस्ता देकर इस कार्यक्रम में स्वागत किया औऱ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस कमीश्रर श्री सौरभ सिह के द्वारा करते हुए महिला मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी देकर गाँव बतौड जिला पचंकूला के लिए रवाना किया गया ।

यह महिला मोटर बाईक रैली सहित एसीपी श्रीमति ममता सौदा गर्वमेन्ट मॉडल सस्कृंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाँव बतौड पचंकूला में पहुँची जहा पर गाँव बतौड के सरपंच व स्कूल प्राधानाचार्य तथा अन्य गावों के लोगो नें मोटर बाईक रैली का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को आयोजित करते हुए एसीपी नें कहा कि महिला ही एक परिवार का ,एक समाज का , देश की तरक्की का आधार है नारी आज के बदलते परिवेश में पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर बढ रही है और यहा समाज के लिए एक गर्व और सराहना की बात है ।

इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पचंकूला नें महिला अन्तराष्ट्रीय दिवस पर सभी महिलाओ को महिला दिवस की शुभकामंनाए देते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम सन्देश यही है कि महिलांए पुरुषो से किसी भी क्षेत्र में कम नही है आज का दिन ही नही बल्कि साल के 365 दिन महिलाओं के लिए है इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि कोई भी महिला जो मुश्किल में है या पुलिस की सहायता लेना चाहती है जो बेखोफ महिला थाना व सैल पचंकूला में जाकर सहायता ले सकती है इसके साथ ही कहा कि महिलाओं के सहायत और सुरक्षा के हर थाना में महिला हैल्प डैस्क भी स्थापित किये हुये है जिनके माध्यम से वह बेझिझक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके साथ पुलिस की महिला दुर्गा शक्ति की गाडी में क्षेत्र में मौजूद रहती है जो दुर्गा शक्ति एप के माध्मय से महिलाओ की सहायता के लिए हर जगह तैयार रहती है ताकि समाज में महिला सुरक्षित व सम्मान के साथ आगे बढ सके औऱ इसके साथ ही कहा कि महिलाओ की सहायता व सुरक्षा के लिए 1091, दुर्गा शक्ति एप द्वारा सहायत हेतु कदम उठायें गये है इसके साथ डीसीपी नें पुरुषो से कहा कि महिला मां के रुप में, बेटी के रुप में, पत्नी के रुप में , हमारे साथ है और महिला को हर उसका हक देना चाहिए । क्योकि महिला पुरुषो के साथ नही बल्कि पुरुषो से कुछ नुमांईदो में आगें बढकर चल रही है औऱ आज की इस बाईक रैली का सन्देश यही है कि महिला भी पुरुषो के मुकाबले ट्रैफिक नियमों की पालना करके सुरक्षित ड्राईविंग कर सकती है जो हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कधें से कधां मिलाकर प्रगति की ओर बढ रही है ।

यह महिला मोटर बाईक रैली पचंकूला से रामगढ की तरफ से बरवाला होते हुए गाँव बतौड जिला पंचकूला के गर्वमेन्ट मॉडल सस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुँच कार्यक्रम आयोजित करके कार्यक्रम का समापन वापिस महिला थाना पचंकूला में किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा नें इस कार्यक्रम को आयोजित करनें के लिए सहयोग देने  वालें डॉ0 जतिन्द्र अरोडा एंव श्री तंजय कपूर (मार्कटिंग हैड पारस अस्पताल),  श्री अनुज (अलट्रुस्ट कम्पनी), श्रीमति नीरु सैणी (बाईक राईडर), श्री अलोक मित्तल (रोयल इन्फिल्ड), श्रीमति शताब्दी भट्टनागर (रेडएफएम), श्री दीपक (सुर्याआंस फाऊंडेशन), श्री मनवीर राठी (डीएलएसए), श्री पन्कज कपूर (रोटरी क्ल्ब पचंकूला ) का धन्यावाद करते हुए कहा कि मै आशा करुँगा कि आगे भी इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित के लिए सहयोग करेंगें ताकि पचंकूला शहर को एक स्वच्छ औऱ ड्रग फ्री तथा सुरक्षित शहर बनाया जा सके ।

इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पचंकूला नें सभी बाईक राईड्रस को स्मृति चिन्ह देकर इस महिला बाईक रैली को सफल बनानें के लिए धन्यावाद किया ।

इसके साथ कार्यक्रम के दौरान पकंज कपूर (रोटरी क्लब पचंकूला ) नें पचंकूला पुलिस का धन्यावाद करते हुए कहा कि डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा इस साल की शुरुआत सीनियर सिटीजन के साथ की गई थी जिससे यही प्रतीत होता है कि जिला पचंकूला आगे प्रगति की ओर बढ रहा और आगे भी पचंकूला पुलिस के साथ मिलकर पचंकूला पुलिस के साथ मिलकर ड्रग फ्री कैंप चलाकर पचंकूला शहर को एक नया रुप देगें ।

इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी पचंकूला विजयकुमार, राजकुमार, उमेद सिंह, सतीश कुमार, रमेश कुमार गुलिया और डीएसपी अमन कुमार , अरविन्द कुमार और इन्सपेक्टर नेहा चौहान, ट्रैफिक इन्सपेक्टर यशदीप सिंह, प्रबंधक थाना इन्सपेक्टर बलवंत सिंह औऱ अन्य पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।