पंचकूला,मार्च 8, 2022:
मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आज हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण जी से एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन की 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग हुई।मीटिंग में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सुखविंदर जी,हेमंत वर्मा जी और जॉइन डायरेक्टर दीपक शर्मा जी शामिल थे।
एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ओर सह सचिव सरोज दहिया ने बताया कि मीटिंग सकारात्मक रही है और एक्सटेंशन लेक्चरर्स की ज्यादातर माँगो पर सहमति बनने पर 21 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आमरण अनशन खोलने का निर्णय लिया।सरकार के निर्देश पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों ने धरने स्थल पर पहुँचकर आमरण अनशनकारी शेर सिंह(कलायत) सरोज दहिया(अम्बाला) डॉ तरुणा पंघाल( भिवानी) ,वीरेंदर जी ( अम्बाला) ईश्वर सिंह(रेवाडी) को जूस पिलाकर आमरण अनशन खुलवाया । राज्य कार्यकरणी सदस्य शेर सिंह ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता जल्दी ही मुख्यमंन्त्री हाउस में मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के साथ होगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आमरण अनशन खोल दिया गया है लेकिन जब तक सभी माँगो के पत्र जारी नही होंगे तब तक सांकेतिक धरना जारी रहेगा।आज मीटिंग के लिए जाने वाले सदस्य डॉ इंदु,डॉ श्रेयशी, प्रो वीरेंद्र ,प्रो सरोज दहिया ओर प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ।