- जलोली टोल टैक्स को 15 km तक निशुल्क कराने,क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक,क्षेत्र की जर्जर हुई सड़कों बारे
पचकुलां :
आज खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसानों ने उपायुकत पचकुलां के नाम ज्ञापन सीजेएम से अपील करते हुए कहा की हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमें दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,हमारा क्षेत्र पड़ोसी राज्य पंजाब से लगता है जिस कारण वहां चुनाव होने कारण वहां की सरकार ने अपने किसानों को राहत देने के लिए आवारा पशुओं को हमारे क्षेत्र में छोड़ दिया गया है एवं उन आवारा पशुओ से हमारी फसल नष्ट हो रहीं है और प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है,ओर हमारे क्षेत्र की सड़के भी जर्जर हालत में है ओर हम खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसान आज ज़िला प्रशासन को मिले ओर कहा हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,
हमारे क्षेत्र को जलोली टोल टैक्स से 15 km तक राहत प्रदान की जाएं क्योंकि हमारे क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पंचकूला आवागमन करते है और क्षेत्र में आवारा पशुओ के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए क्योंकि आवारा पशुओ के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है एवं किसानों की फसलें भी नष्ट हो रहीं है जिस कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, किसान नेता राणा ने कहा की हमारे क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर अवस्था में होने से हर रोज क्षेत्र के लोग चोटिल हो जाते है लेकीन गृह मंत्री आदरणीय श्री अनिल विज प्रतिदिन उन्ही जर्जर सड़को से निकलते है लेकीन सड़को की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रहि कृपा हमारी इन समस्याओ का संज्ञान लेकर हल किया जाएं।
किसान नेता बहादुर राणा ककराली, प्रदीप शर्मा, डा मोहित, डा प्रवीण शर्मा जासपुर, नरेन्द्र मान, संदीप नंबरदार ठरवा, रणदीप राणा, सतपाल राणा, संदीप सैंडी ककराली, रजत बागवाली, मदन नटवाल, पुर्व सरपंच जसमेर टोडा, बृजपाल हांगोली, सहित ग्रामीण मौजूद रहें