पुलिस नें अवैध खनन के मामलें आरोपी को ट्रैक्टर सहित किया काबू
पचंकूला 07 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूलामोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला उप.नि. जिले सिंह द्वारा अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र लज्जा राम वासी गाँव कोणा पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को थाना में अवैध खनन बारें शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाही करते हुए पाया गया ति 75*50*20 फीट व ग्रेवल का अवैध खनन होना पाया जानें पर माईनिंग एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें मे आरोपी को कल दिनांक 06 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से अवैध खनन करनें वाले वाहन ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया ।
घर के अन्दर घुसकर हमला करनें के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 07 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में थाना कालका की टीम नें घर के अन्दर घुसकर हमला करने तथा घर का समान व गाडी को तोडफोड करके नुक्सान करनें के मामलें में दो सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र भाग सिंह वासी प्रगियां कालका तथा दिलबर सिंह पुत्र प्रमोद कुमार वासी गाँव कंडीयाला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अली शेर नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी 2022 को शाम के समय शिकायतकर्ता के घर पर दिलावर पुत्र प्रमोद अपनें साथियो के साथ मिलकर घर में घुसकर तलवार, डडो और लोहे की रॉड के साथ घर की खिडकिया दरवाजें , दो कारें तथा दो मोटरसाईकिल के साथ तोडफोड की लडाई-झगडा किया जाते-2 जान से मारनें की धमकी भी दी गई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 06 मार्च को 2 सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ड्रग इंफो लाईन न. 708-708-1100 पर नशा तस्करी औऱ बिक्री बारें दे जानकारी : एसीपी पचंकूला
पचंकूला 07 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार एंटी नारोटिक्स नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार ह.पु.से. नें जानकारी देते हुए कहा कि डीसीपी पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशा तस्करी व तस्करों की सूचना हेतु ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 नंबर की शुरुआत की गई है ।
पुलिस ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष प्लानिंग के तहत इन्फो लाईन की व्यवस्था की है । ताकि इस इन्फो लाईन के माध्यम से सूचना प्राप्त करके नशा की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कदम लेकर कडी कार्यवाही करते नशा का जड से खत्म किया जा सके । क्योकि नशा समाज का दुश्मन है जिसकी लत में पड लाखो लोग अपनी जिन्दगी औऱ अपनें परिवार को बर्बाद कर लेते है इस नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग इन्फो लाईन नंबर – 708-708-1100 है जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा । डीसीपी पचंकूला ने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है । आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेंडर इक्वालटी कार्यक्रम के तहत महिला मोटर बाईक रैली का होगा आयोजन :- एसीपी पचंकूला
पचंकूला 07 मार्च :-
On International Women’s Day Motor Bike Ride Google Map :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. द्वारा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह भा.पु.से एंव पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में कल दिनांक 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर जेंडर इक्वालटी (Gender Equality) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस कर्मचारी, अधिकारियो तथा आम नागरिको द्वारा मोटर बाईक राईड चलाई आयोयित की जायेगी । जिस कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 08 मार्च 2022 को समय 07.30 ए.एम मोटर बाईक राईड को पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । जो महिला मोटर बाईक ड्राईव महिला थाना के सामनें यवनिका पार्क से चलते हुए, ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 से होते हुए तवा चौंक से, चौक 11/15, चौंक 17/18, माजरी चौंक, रामगढ सीनियर सैकण्डरी स्कूल बरवाला पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा कि महिलाएं आज पुरुषों से कम नहीं हैं । हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।
पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प हेतु और प्लास्टिक के उपयोग को कम करनें हेतु इन्सपेक्टर नें दुकान -2 पहुँच किया जागरुक
पचंकूला 07 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में एक पॉलिथिन पर रोक हेतु पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक बारें विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पचंकूला क्षेत्र सभी ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में लगातार इस अभियान के तहत जागरुकता के कदम बढाये जा रहे है ताकि आमजन प्लास्टिक के दुष्परिणाम बारें जागरुक होकर इस मानव जीवन को इस पर्यावरण को बचा सकें ।
अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका अरुण कुमार द्वारा इस विशेष अभियान के तहत मार्किट में दुकानों पर पहुँचकर जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदुषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुक्सान पहुँचा रहा है प्लास्टिक एक ऐसी सामग्री है जो विघटित नही होता है । प्लास्टिक के बैग, पॉलिथिन इत्यादि नदियों , झीलो, सागरो के जल तो भीषण रुप से प्रदुषित करता है औऱ प्लास्टिक मिट्टी के साथ भी मिश्रित नही होता है और हजारे वर्षो तक यूही जमान में, समुद्री तल में पडा रहता है नदी नालों, झीलों मे अटक जाती है और हवा में उडकर पर्यावरण को खतरा पहुँचाती है जिसकी वजह से भयंकर बिमारिया फैलती है ।
इसके साथ ही कहा कि क्योकि यह एक अघुलनशील पदार्थ है औऱ नही पानी में, ना ही धरती में गलती नही है जिससे दिन प्रतिदिन प्रदुषण बढता जा रहा है इसलिए इस बारें खुद भी जागरुक रहें और अपनें बच्चो को भी जागरुक करें और आज ही पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प करें प्लास्टिक के उपयोग को कम करें । क्योकि प्लास्टिक एक जहर है जो पर्यावरण को और मानव जीवन को खत्म कर देगा औऱ धीरें हमारें द्वारा बढते प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को खतरा बढता जा रहा जैसे कोरोना जैसें बडी बिमारिया सामनें आ रही है । जिससे पर्यावरण को तो खतरा है और मानव जीवन को भी है क्योकि एक अच्छा रास्ते पर चलकर एक अच्छी शुरुआत करके इस मानव जीवन को पर्यावरण को बचा सकें । तथा आपकी इस अच्छी शुरुआत से समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकें ।
क्राईम ब्रांच 26 नें दो गांजा तस्करो को अलग-2 स्थान से किया काबू
- दोनो आरोपियो से 7 किलो 415 ग्रांजा किया बरामद
- एक आरोपी को 1 दिन के दुसरे को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 07 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इसके अलावा इस अभियान के तहत नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 06 मार्च डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में अलग-2 स्थानों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान ललित कुमार पुत्र रोहताश कुमार वासी गाँव मौली पिण्ड चण्डीगढ तथा आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 26 की टीम गस्त पडताल करते हुये कल दिनांक 06 मार्च को ओघोगिक क्षेत्र फेस-2 पचंकूला में मौजूद थी तभी वहा से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की मोजूद गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू किया जिस व्यकित की पहचान ललीत कुमार पुत्र रोहताश कुमार गांव मौली पिण्ड चण्डीगड के रुप में हुई जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर 2 किलो 65 ग्रांम गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इसके अलावा क्राईम ब्रांच की दुसरी टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 से अमर टैक्स की तरफ से गस्त पडताल करते हुये शक के आधार पर एक व्यकित आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी मौरी गेट मनीमाजरा चण्डीगड उम्र 31 को नशीला पदार्थ गान्जा 5 किलो 350 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।