Friday, January 3

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 5 मार्च :

5 मार्च शनिवार को पंचकुला के सेक्टर-5 के होटल पल्लवी में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं एम्पायर मॉडल्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बहुत ही धूम-धाम से किया गया जिसमें पंचकुला की जानी मानी ऐक्टर, मॉडल और समाज सेविका शालू गुप्ता को सम्मानित किया गया। शालू गुप्ता ने बताया कि इस साल हम 111वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं जो दुनियाभर में महिला अधिकारों को लेकर और महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। शालू ने कहा की महिलाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये और उनको सिर्फ़ घर पर सीमित ना रहकर हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए और देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान देना चाहिए।

इस कार्यक्रम का आयोजन सोनिया मनचंदा एवं अदिति भारद्वाज द्वारा करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयपर्सन श्रीमती अम्बिका शर्मा और मुख्य अतिथि श्रीमती मनु गर्ग और वी. आई. पी गेस्ट सुरेश गर्ग जी उपस्थित हुए।