Saturday, January 11

नौकरी मे सुरक्षा (रेगुलर सर्विस) को लेकर हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) मिले पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी से उनके निवास सेकटर 8 पचकुलां

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरीयाणा सरकार से माँग की है के जल्द ही हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) की माँगों को पुरा करे इस मौके पर कपिल तथा सुमित पॉल ने बताया कि हम सभी लगभग 5000 कच्चे कर्मचारी आईटी के सभी वर्गों जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर , जूनियर प्रोग्रामर, प्रोग्रामर, वेब डिज़ाइनर नेटवर्क इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर  तथा आईटी के सर्वोच्च पद सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं तथा आईटी का कार्यभार संभाल कर जैसे कि सीएम विंडो, सीएम अनाउंसमेंट, ई गवर्नेंस, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल, ई टेंड्रिंग, ई टिकट, ई ऑफिस, ई खरीद, सक्षम पोर्टल , एमआईएस पोर्टल, एच एचआरएमएस पोर्टल, मिशन अंत्योदय तथा परिवार पहचान पत्र जैसे लगभग 540 जैसे ऑनलाइन सर्विस से संबंधित पोर्टल संभाल रहे है। सरकार को दो बार डिजिटल अवार्ड भी दिलवा चुके हैं इसीलिए इन्हें विभाग की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है।

लेकिन सरकार की तरफ से इन कच्चे कर्मचारियों के लिए अभी तक सर्विस में किसी तरह की सुरक्षा नही मिली तथा ना ही इन्हें सर्विस में रेगुलर किया गया और ना ही सरकार ने इन 5000 आईटी प्रोफेशनल के लिए कोई सकारात्मक ठोस कदम उठाया।

इसके अतिरिक्त बबीता भंडारी व प्रियंका ने चन्द्रमोहन जी को बताया कि सरकार ने हारर्ट्रोन को आईटी प्रोफेशनल नियुक्त करने की नोडल एजेंसी बनाया है तथा हार्ट्रोन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरह पूर्ण पारदर्शिता तौर पर आईटी प्रोफेशनल नियुक्त करता है और राज्य के सभी विभागों में ये आईटी प्रोफेशनल ही आइटी का कार्य देख रहे हैं। आज के डिजिटल युग में विभागों और निगमों के अतिरिक्त बैंक में भी आईटी प्रोफेशनल का पूरी तरह से बोलबाला है तथा ये आईटी प्रोफेशनल तीसरी बार सरकार को डिजिटल सम्मान दिलाने की तैयारी में हैं परंतु उसके बावजूद भी सरकार तथा प्रशासन की तरफ से उन्हे नौकरी को लेकर कोई भी सकारात्मक परिणाम नही मिला। जबकि सरकार खुद बयान कर चुकी है कि डिजिटल युग में हरियाणा ने पंजाब और दिल्ली जैसे राज्य को भी पछाड़ दिया है।

इस मौके पर सुभाष थपलियाल शर्मा , अमित सजवान, अमित सिंह रावत, विवेक , पिंकी उप्रेती तथा चंचल मिन्हास मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हारर्ट्रोन के लगभग 5000 आईटी प्रोफेशनल ही सीएम रेजिडेंस से लेकर गवर्नर हाउस तक नियुक्त हैं। इनकी शिक्षा, भूमिका तथा जिम्मेदारियों के अनुसार इन्हे सरकार की तरफ से न तो कोई सहूलियत मिली है तथा ना ही जॉब में सुरक्षा।

गौरतलब है कि ये आईटी विभाग शुरू से ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास है। तथा 2014 से भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद आईटी प्रोफेशनल की कच्ची भर्ती हारर्ट्रोन के माध्यम से भारी संख्या में हुई है। ये सभी कच्चे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने पर खरे उतरे परंतु सरकार ने अभी तक इन्हें सर्विस में रेगुलर नही किया। इनकी उम्र भी बहुत हो चुकी है कुछ लोग तो 40 की उम्र पार कर चुके हैं ऐसे में इनकी परेशानियां और बढ़ रही हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) की माँगों को पुरा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी हरीयाणा विधानसभा में हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी का मुधा उठायगैं

ईस मोके पर राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा भी मौजूद थे