एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पचंकूला 03 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच कल दिनांक 03 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र बलकार सिहं वासी गाँव बरसाना जिला कैथल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 65 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया औऱ दर्ज मामलों में आगामी अनुसधांन अमल में लाया जा रहा है दौरानें अनुसधान अन्य सलिप्त आऱोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।
साईट कंस्ट्रक्शन से लोहे के बनें सरिया बण्डल चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पचंकूला 04 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर गुरमेल सिह के नेतृत्व में स.उप.नि. श्याल लाल नें साईट कंस्ट्रक्शन पर चोरी की वारदात को अंनजाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान माहिर अली पुत्र अशरफ वासी गाँव सिरौली नई बस्ती जिला बरैली उतर प्रदेश के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.03.2022 को शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र भगौती प्रसाद हाल सैक्टर 05 पचंकला नें शिकायत दर्ज करवाई की उसकी देखरेख में सैक्टर 05 में साईट का कार्य चला हुआ था वहा से किसी अन्जान व्यकित नें साइट पर से कटे हुए लोहे के सरिया से बनें बण्डल को चोरी कर लिया है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई।
पुलिस नें मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू*
पचंकूला 04 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार की टीम द्वारा नशीला गांजा के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी किये गये आरोपी की पहचान रोशन पुत्र शिया राम गुप्ता वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
दिनांक 08.02.2022 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा 293 ग्राम सहित आरोपी रोहित पुत्र राजू खलनायक उर्फ राजकुमार वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला को गिरफ्तार किया गया था जिस मामलें में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी रोशन सिह को नशीला पदार्थ की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
महिला पुलिस नें साइबर अपराध, सोशल मीडिया, बाल एवं महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक
- महिलाओं को सोशल मीडिया अकाउंट पर सावधनी रखनें बारें किया जागरुक
पचंकूला 04 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा निर्देशानुसार साईबर अपराधो से बचनें के लिए तथा बाल एंव महिला अपराधो बारें जागरुक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. के नेतृत्व में प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान, ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथुर तथा महिला सैल इन्चार्ज स.उप.नि. कर्मजीत सिंह दुर्गा शक्ति की टीम के साथ मार्किट सेक्टर 09 पचंकूला में पहुँचकर महिला, पुरुषो को साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया गया इसके साथ ही बाल एंव महिला अपराधो के प्रति जागरुक किया गया ।
इस मार्किट कार्यक्रम के दौरान प्रंबधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान नें कहा कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार से पुलिस सहायता के लिए वह महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 तथा 112 डायल व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकती है पुलिस के पास सूचना मिलते हुए महिला पुलिस आपकी सुरक्षा व सहायता के लिए पल भर में पहुँचेगी इसके साथ प्रबंधक महिला थाना नें कहा कि साईबर क्राईम से बचनें के लिए जागरुक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरो को ना पोस्ट करें और अपनें मीडिया अकाऊंट की प्रावईसी सिक्यूरिटी लगायें ।
इसके अळावा महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व अपरिचित लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें और किसी भी अवांछित और अपरिचित के कॉल्स, एसएमएस, ईमेल, फ्रैंड रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करें और ब्लॉक करें । और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाऊंट पर डालते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें । इसके अलावा जल्दी ही किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आएं ना ही किसी प्रकार के लोभ प्रलोभन में आयें । किसी भी लिंक पर क्लिक करें से बचें और ना ही कोई ओटीपी शेयर करें इसके साथ ही कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधडी हो जाती है तो वह अपनी शिकायत बारें 1930 पर औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये औऱ किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर हेल्प डैस्क की मदद लें ।
क्राईम ब्रांच नें वीआईपी मोबाईल नम्बर बेचनें का झांसा देकर ठगी करनी वाली गैंग का किया खुलासा, 2 आरोपियो को किया काबू
आनलाईन ठगी:वीआईपी नंबर देने का झांसा देकर ठगी करनें वालें गैंग का किया पर्दाफाश :- 2 को किया काबू
पचंकूला 04 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में साईबर धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष गठित टीम के तहत कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर तेजिन्द्रपाल सिह व उसकी टीम द्वारा वीआईपी नंबरो देने का झांसा देकर ठगी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुरईकबाल सिंह पुत्र स्व.महिन्द्र प्रताप वासी गोल्डन अवैन्यु फाटक अमृतसर पजांब तथा दीपक बत्रा पुत्र किशन लाल बत्रा वासी उधम सिंह कालौनी अमृतसर के रुप में हुई ।
शिकायतकर्ता विक्रमादित्य पुत्र विनोद बेनीवाल वासी सैक्टर 07 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें इंस्टाग्रांम सोशल मीडिया पर एक वीआईपी मोबाईल नम्बरो लेनें बारें एक इंसटाग्राम पेज देखा जिसमें काफी वीआईपी नम्बर लेनें के लिए लगे हुए थें जो शिकायतकर्ता नें पेज पर मोबाईल का मूल्य पुछा तो उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईळ नम्बर व्टसअप ग्रुप में जोड लिया फिर शिकायतकर्ता नें मोबाईल न. 9971000001 को लेनें के लिए पुछताछा जिन्होनें 28 हजार रुपये बताया जिसका सौदा 25 हजार रुपये में किया औऱ शिकायतकर्ता वीआईपी नम्बर देनें के लिए 25000 हजार रुपये ट्रांसफर करवाकर शिकायतकर्ता को एक पोर्टिग कोड भेजा जिस वीआईपी नंम्बर एक्टिव नही हुआ फिर शिकायतकर्ता नें आरोपियो से फोन करके पुछा जिन्होनें 11 हजार रुपये सिक्युरिटी के तौर पर डिमांड की शिकायतकर्ता नें 11 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिये फिर आरोपियो नें शिकायत कर्ता को पोर्टिग कोड भेजा गया जिससे सिम फिर भी एक्टिव नही हुई । उसके उपरांत शिकायतकर्ता नें जीयो कस्टमर केयर से बातचीत करके पता चला कि वह पोर्टिग कोड गल्त है जब शिकायतकर्ता नें आरोपी को फोन करके पैसे वापिस करनें बारें कहा तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दी औऱ फोन उठाना बंद कर दिया उसके उपरांत थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए दो उपरोक्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 10 हजार रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला से उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिह नें बताया कि आरोपी दीपक बत्रा अम्बाला, चण्डीगढ,मोहाली में वीआईपी मोबाईल बारे धोखाधडी की काफी वारदातों को अंजाम दे चुके है।