Saturday, January 11

पुलिस नें स्टोन क्रैशर से लोहा के समान चोरी की वारदात को अजांम देनें वालें 3 आरोपियो को किया काबू

                    पचंकूला 02 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहित हांडा के नेतृत्व में प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार व उसकी टीम द्वारा गाँव चण्डीमन्दिर से स्टोन क्रैशर का लोहा चोरी करनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी चुन्ना भट्टी पचंकूला , अर्जुन सिंह पुत्र हरि राम वासी गाँव बुर्ज पचंकूला तथा करणा पुत्र दोलत राम वासी चुन्ना भट्टी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रजनीश चौधरी पुत्र राम गोपाल चौधरी गांव रज्जीपुर जिला पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के मामा की जमीन गाँव चण्डीमन्दिर में है जिस में स्टोन क्रेशरो का काफी लोहा पडा हुआ मिला है जहा से किसी अन्जान व्यक्तियो द्वारा काफी लोहे का समान चोरी कर लिया गया ।  जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें का आगामी अनुसधान स.उप.नि. रिषिपाल के द्वारा अमल में लाया गया दौरान अनुसंधान मामलें कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पचंकूला 02 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा दिनांक 01 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवानें पर धोखाधडी के दो मामलों में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आरोपियो की पहचान शक्ति सिंह पुत्र सतपाल वासी हाँसेवाला टोहाना जिला फतेहाबाद को अभियोग सख्या 31 दिनांक 18.01.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B भा.द.स. वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 में तथा आरोपी धर्मेन्द्रा पुत्र रामनिवाश वासी पोखरवास जिला भिवानी को अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग -2 मामले दर्ज किया गये औऱ इन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 61 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें 50 लाख रुपये की सम्पति चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियो को अलग-2 राज्यो से किया गिरफ्तार

  • डीएलएफ वैली नजदीक अमरावती से करीब 50 लाख रुपये की सम्पति चोरी का मामला दर्ज
  • 50 लाख रुपये की सम्पति चोरी के मामले में दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्य को किया गिरफ्तार
  • दोनो आरोपियो को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

                    पचंकूला 02 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहित हांडा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा डीएलएफ वैली से करीब 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरुप वासी गांव चुटकी अख्तीयारी कोटिया जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश तथा राकेश कुमार पुत्र गजाधर वासी दीप इन्कलेव विकास नगर नई दिल्ली के रुप में हुई । आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरुप को आगरा उतर प्रदेश तथा आरोपी राकेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार सपुत्र श्री स्व0 जगदीश चन्द वासी डीएलएफ पिन्जौर पंचकूला नें पुलिस चौंकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को जब वह अपनी परिवार सहित काँगडा हिमाचल प्रदेश गया हुआ था तभी शिकायतकर्ता के पास उसके मित्र एस.डी.शर्मा नें फोन करके बताया कि आपके घर के दरवाजा खुला हुआ है तभी शिकायतकर्ता सूचना प्राप्त करके दिनांक 30 दिसम्बर की को वापिस आकर देखा तो घर के मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ था और घर के अन्दर घर के अन्दर दोनो कमरों और स्टोर की अलमारियों के ताले भी टुटे हुए हैं और सामान गहने के खाली डिब्बे एवं लेडीस पर्स इधर उधर बिखरा हुआ पाया गया । जो किसी अन्जान व्यकित द्वारा घर में चोरी की वारदात अन्जाम देकर घर से नकदी पैसे, ,सोना, चांदी के गहनें तथा स्मार्ट वाच इत्यादि को चोरी करके ले गये जो कुल 50 लाख रुपये के है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा अमल में लातें हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला नें कहा कि चोरी की वारदात करनें वालें दोनों आरोपियो को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जो आरोपीगण पहले भी काफी चोरी की बडी वारदातों को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो से चोरी की हुई सम्पति को बरामद किया जा जायेगा और अन्य इस प्रकार की चोरी की बडी  वारदातों का भी खुलासा किया जा सकता है ।