Sunday, February 23

चंडीगढ़ :

No Vip culture के तहत ट्राई सिटी मे 2020 मे कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि निजी वाहनो पर कोई भी सिम्बल नही लगा सकते, लेकिन चंडीगढ़ मे ये नियम जनता पर तो लागू होता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस नियम की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं, 2 फरवरी को ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी को डिजिटल माध्यम से सूचित करने के बाद उनपर कार्यवाही करते हुए चालान काट दिया गया हैचंडीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस जनता को संदेश देना चाहती हैं कि कानून सभी के लिए बराबर हैं|जनता से अपील हैं कि ट्रैफ़िक नियमो की पालना करे और सुरक्षित रहे