Police Files, Panchkula – 01 March
एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें गाँव अभयपुर में पहुँचकर युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ
पचंकूला 01 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. के नेतृत्व में आज 01 मार्च 2022 को गाँव अभयपुर सैक्टर 19 पचंकूला में नशे से बचनें और युवाओं को जागरुक करनें के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम के तहत विरेन्द्र चौहान वाईस प्रैजिडैंट हरियाणा ग्रंथ अकेडमी पचंकूला नें एसीपी पचंकूला को चन्द्रशेखर ‘आजाद सिह की तस्वीर भेंट करते हुए स्वागत किया गया औऱ जिस दौरान कार्यक्रम के मंच का सचांलन महिला स.उप.नि. शिवानी के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी नें गाँव अभयपुर पचंकूला में पहुँचकर मौजूद सभी वर्ग महिला, पुरुषो तथा बच्चो को नशे से बचनें बारे जागरुक करते हुए कहा कि आज की युवा पीढी नशे की दलदल में घुसकर अपनी जीवन बर्बाद कर लेती है औऱ हमें नशे से कुछ नही मिलता सिर्फ बर्बादी ही मिलती है क्योकि नशा ही सडक दुर्घटना, आर्थिक स्थिति, गृह क्लेश, हत्या, झगडे, बिमारी , बच्चो का संस्कार और अन्य अपराधो का कारण है फिर क्युँ हम अपनी जिन्दगी को दलदल में डाल रहें है
इसके साथ ही कहा कि काफी लोग नशे की लत के आदि बन चुके हैं । हम सभी को मिलकर लोगों को नशे की लत से बाहर निकालना होगा और इसके लिए आप लोगों के सहयोग की काफी अधिक जरूरत है । आम लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जो भी युवा या व्यक्ति नशे की लत का शिकार है उसको नशे के प्रति जागरुक करें और इसका इलाज करवाकर नशें से पीछा छुडवाएं ।
इसी दौरान वही पर मौजदू पीयुष गोयल वाईस प्रैजिडैंट भारत विकास परिषद ने कहा कि हम लोग पुलिस के साथ हैं और सभी मिलकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएंगे । इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा और नशे की लत लगा चुके युवाओं की पहचान कर उन्हें सही रास्ते पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर श्री सन्दीप सिंगला डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आरोग्य भारती , पुलिस चौकी सैक्टर 19 इन्चार्ज स.उप.नि. राममेहर सिह मौजूद रहें ।इसी दौरान एसीपी के द्वारा नें वहा पर मोजूद करीब 50 लोगो को नशे से बचनें के लिए औऱ दूसरो को भी नशे के प्रति जागरुक की ई-शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर काफी मात्रा सख्यां में पहुँचे क्षेत्र के लोगो नें एसीपी पचंकूला का धन्यावाद करते हुए कहा कि हम सब पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान के तहत नशे का विरोध करेंगे औऱ नशे से बचनें के लिए लोगो को भी जागरुक करेंगें ।
इस दौरान एसीपी पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशोखोरी को रोकनें के लिए पचंकूला पुलिस नें एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की भी शुरुआत की गई है जिस पर आमजन व्टसअप के माध्यम से (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित जानकारी दे सकते है
और कहा कि यह ड्रग इन्फो लाईन नम्बर सिर्फ नशे की रोकथाम व नशीले पदार्थो की तस्करी की सूचना हेतु सचांलित की गई है और इसके साथ ही कहा कि ड्रग इन्फो लाईन नम्बर पर सही सूचना देनें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।
फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें के मामलें में आरोपी को किया काबू
पचंकूला 01 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुखविन्द्र उर्फ गोल्डी पुत्र गुरुदेव सिंह वासी नया गांव जिला पटियाला हाल गाँव चण्डीकोटला जिला पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन से चालानिंग मशीन द्वारा चैक करनें पर फर्जी नम्बर पाया गया था जिसका असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है और फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिस बारें थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 379/411/420/467/468/471/473 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए पप्पु पुत्र गोपी चंद वर्मा वासी गाँव नाडा साहिब गुरुद्वारा जिला पचंकूला को दिनांक 24 फरवरी को गिरफ्तार करके पुछताछ के लिए अदालत से 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया था । जो दौरान रिमांड आरोपी नें इस मोटरसाईकिल को खरीदनें के लिए उपरोक्त आरोपी सुखविन्द्र सिह से बातचीत की गई थी जिस आरोपी को पुलिस नें कल दिनांक 28 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच नें हवाई फायर करनें वालें आरोपी को किया काबू
पचंकूला 01 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार ,क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्सपेक्टर अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा हवाई फायर करनें व मारपिटाई के मामलें में मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अंकित पुत्र महिपाल वासी गांव नारायणपुर रायपुरारानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सिन्दर पाल पुत्र रामकुमार वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 5 फरवरी 2022 की रात वह गांव में शादी में मौजूद था तभी वहां पर उपरोक्त आरोपी अकिंत पुत्र महिपाल मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया और शिकायतकर्ता व उसके दोस्तो के साथ गाली गलौच की और हाथापाई शुरु कर दी औऱ तभी तभी उसी दौरान अंकित व उसके साथियो नें पिस्टल निकालकर हवा में तीन फायर किये और पिस्टल का बट शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को मारें तभी वह धमकी देते हुए भाग गयें शिकायतकर्ता को इलाज के लिए रायपुररानी में भर्ती करवाया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 285,323,506,34 भा.द.स. तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो मामलें में आगामी कार्यावाही करते हुए क्राईम ब्रांच नें हवाई फायर औऱ लडाई झगडा करनें वाले मुख्य आरोपी को उपरोक्त को कल दिनांक 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।