Saturday, January 11

चण्डीगढ़ :

सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के सामने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 5 क्विंटल बादाम दूध एवं फलों का लंगर महादेव सेवा दल द्वारा सैकड़ों भक्तों को बांटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव एवं वॉइस ऑफ वूमेन चंडीगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि जैसे महापर्व शंकर देव के आशीर्वाद के साथ समाज में सद्भाव सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने का एक सुअवसर प्रदान करता है। इसके साथ छोटे बच्चों को हमारी प्राचीन सनातन धर्म की संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। कार्यक्रम में भक्तों ने भजन कीर्तन एवं शिव महिमा संगीत का आनंद प्राप्त किया कार्यक्रम के आयोजक महादेव सेवा दल के प्रधान श्री गोरा, सचिव रितेश एवं रावत, सलाहकार जितेंद्र खोसला और कैशियर सुरेंद्र सूरी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भक्तों का धन्यवाद व्यक्त कियाl