3 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार करने के बाद 3 मार्च तक की हिरासत में भेज दिया है। यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध है। ईडी ने मलिक से कथिततौर पर उनसे 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषियों में से एक से कुछ संपत्ति खरीदने के संबंध में पूछताछ की है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें विश्वास है नवाब मलिक शाम तक घर लौंटेंगे और ये जो गिरफ्तारी महा विकास अघाड़ी सरकार में नेताओं की करवाई जा रही हैं इन सब पर 2024 के बाद जाँच होगी।

  • जांच एजेंसी ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया
  • भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़ा है मामला
नवाब मलिक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई(ब्यूरो) : डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई(ब्यूरो) :

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। मलिक को बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं इससे पहले मलिक की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार  के आवास पर बैठक की।  राकांपा सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे बैठक के लिए दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में उपस्थित थे।

नवाब मलिक के वकीलों ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि मलिक को घर का खाना प्राप्त करने, दवाएं ले जाने और पूछताछ के दौरान वकीलों की उपस्थिति की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत की अवधि में अपनी दवाएं ले जाने और घर का खाना प्राप्त करने की अनुमति दी। नवाब मलिक के वकील तारिक सैय्यद ने कहा कि अदालत गुरुवार को हमारे आवेदनों पर सुनवाई करेगी, जिसमें नवाब मलिक को उनकी हिरासत के दौरान अपनी दवाएं ले जाने, घर से भोजन प्राप्त करने और हिरासत में पूछताछ के दौरान वकीलों की उपस्थिति की अनुमति देने की मांग की गई थी।

सरकार नहीं लेगी इस्तीफा 
ईडी द्वारा नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ महा विकास अघाड़ी के मंत्री गुरुवार को महात्मा गांधी स्मारक पर प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। राकांपा नेता और मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी। सीएम के साथ बैठक के बाद तीनों दलों ने इस पर सहमति जताई है।

छगन भुजबल ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद कहा कि शरद पवार को ममता बनर्जी और कांग्रेस नेताओं के फोन आए हैं। इन नेताओं ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। नवाब मलिक को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। उन्हें विपक्ष पर हमला करने की सजा मिल रही है। हम न्याय के लिए लड़ेंगे। वे (केंद्र) हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे मंत्रियों पर दबाव बना रहे हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दाऊद जैसे देश के दुश्मन को मदद जिसके माध्यम से हुई उसको बचाने के लिए और उनका मंत्री पद बचाने के लिए पूरी सरकार (महाराष्ट्र सरकार) उनके पीछे खड़ी है। देश को इसका जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा। 

बता दें कि बुधवार को उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से संबंध रखने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। ED की टीम बुधवार सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची थी। ईडी की टीम सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू

ये है पूरा मामला?
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी। इसमें मुंबई बम धमाकों में उम्रकैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं। सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के जरिए खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ, तब भी नवाब मलिक मंत्री थे। 2019 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।

नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में महेश मांजरेकर पर लगे गंभीर आरोप, मुंबई में केस दर्ज, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

अपनी मराठी फिल्म में नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पोक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले में अदालत ने जांच के आदेश भी दिए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई(ब्यूरो) :

अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, माहिम पुलिस ने बताया है कि एक मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें, महेश मांजरेकर बॉलीवुड के सेलेब्स से किसी मायने में कम भी नहीं है। महेश मांजरेकर केवल एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘वास्तव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया था. लेकिन इन फिल्म में एक्टिंग से उन्हें पहचान नहीं मिली।

बीते महीने रिलीज हुई मराठी फिल्म के बाद से ही फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही महेश मांजरेकर के खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। इसके तहत पहली शिकायत मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में और दूसरी मुंबई सत्र अदालत में दर्ज की गई है।

इसके अलावा फिल्म निर्माता के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। गौरतलब है कि महेश मांजरेकर की यह मराठी फिल्म इसी साल 14 जनवरी को रिलीज की गई थी।

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से नितीश ने झाड़ा पल्ला

खबर आई कि केसीआर चाहते हैं कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया जाए। बता दें कि प्रशांत किशोर इस बार तेलंगाना के चुनाव केसीआर की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेंगे। केसीआर और पीके की मुलाकात के बाद नीतीश और प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई। ऐसे में थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। CM नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर हो रही चर्चा के बीच नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। CM ने इस बयान पर आश्चर्य जताया, कहा कि- मुझे घोर आश्चर्य है कि इस तरह की बातें हो रही हैं। इस तरह की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कहां कोई इस तरह की बात करता है, कहीं से भी इस बात की कोई चर्चा नहीं है। यह सब बातें ऐसे ही होते रहती है। इन सब चीजों से हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है। कोई जानकारी नहीं है। मैंने पेपर में पढ़ा तो मुझे घोर आश्चर्य हुआ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना(ब्यूरो) :

राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। समाज सुधार यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार पटना लौटने के क्रम में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान पत्रकारों ने विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाए जाने की अटकलों पर सीएम नीतीश से सवाल पूछ लिया। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे दिमाग में अभी ये आइडिया भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ना मेरे दिमाग में इसका विचार है, ना ही इसकी कल्पना की।

विपक्ष द्वारा साझा उम्मीदवार बनाने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। ना ही ऐसा कोई आइडिया है। वैसे एनडीए में शामिल हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की पहल का समर्थन किया है। उधर, जदयू नेताओं ने कहा है कि यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी। 

चर्चा के मुताबिक प्रशांत किशोर पहले चरण के गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दलों को इस मुद्दे पर सहमत करने के प्रयास में हैं। इस सिलसिले में वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से सहमति ले ली है। जल्द वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने वाले हैं। चर्चा की मानें तो क्षेत्रीय दलों में सहमति बनने पर प्रशांत किशोर का अगला कदम कांग्रेस से सहमति लेने का होगा। इसमें वे सफल हुए तो भाजपा को भी मनाएंगे। इसके पीछे का तर्क है कि नीतीश कुमार के नाम पर सर्वसम्मति बन सकती है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर यह चर्चा छाई रही, मगर प्रशांत किशोर ने न तो इसका खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की है। इससे भी उनकी ओर से की जा रही इस पहल को बल मिलता है। उधर, हम सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी बड़ा पद हो नीतीश कुमार उसके लायक हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अभी राष्ट्रपति पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है। वहीं राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘राष्ट्रपति मटेरियल’ के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश कुमार की सोच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना सही होगा। 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले। बहरहाल, प्रशांत किशोर ऐसा प्रयास कर रहे हैं तो इसे आकार लेने में वक्त लगेगा। यह बात इतर है कि नीतीश कुमार का कद और उनका व्यक्तित्व ही इस चर्चा को बल देने में अहम भूमिका निभा रहा है। 

L.L.B. 6th semester students being welcomed after a dramatic break of 2 years

Chandigarh February 23, 2022

The Chairperson of Department of laws, Prof. Dr. Devinder Singh formally welcomed students to the Campus after a long break of 2 years. Sir, in his first offline communication with students addressed the apprehensions of the students and acknowledged the fact that the younger generation has suffered a lot during the pandemic. We know this unique moment will present opportunities for our students to develop the essential capacities of resilience and recovery from unplanned setbacks. The main focus is to deliver the degree on time for the professional growth of the students.

Prof. Devinder emphasised on floating the idea of placement in the Department for which the placement brochure is under process. Sir, also expressed the relevance of Participation of the students in the upcoming events for which the feedback and any initiative of the students is being welcomed which will help in creating a more equitable and inclusive Department of laws community. As much as possible, adherence to the COVID protocols shall be followed in terms of wearing masks, social distancing. Looking forward to learning, exploring and growing together.

Centre for Social Work, Panjab University marks Science Week with outreach activities

Chandigarh February 23, 2022

Dental Camps, Talks on Menstrual Hygiene and competitions on themes of Science and Technology held with school students to create awareness and enthusiasm for the Science Week.

 Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh, celebrated the glorious science week called, ‘Vigyan Sarvatra Pujyate’ (in Sanskrit, which means Science and Technology is revered all over) at Government Model Senior Secondary School RC-1, Maloya, Chandigarh today. As a part of the celebrations of 75th Azadi ka Amrit Mahaotsav Panjab University, Chandigarh and Punjab State Council for Science and Technology in collaboration with GMSS, RC – 1, Maloya school organized various events at the school to create awareness about health and science.

Ms. Manjit, School Principal, inaugurated the event and said that such events help in creating awareness and stimulate the curious minds of students. The events for the day included organization of Dental Camp through Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University, Chandigarh. Various parallel sessions took place during the day. The Menstrual Hygiene Management session was organized for the students of class 6th and 7th. The sessions on ‘Interesting Science Facts’ were also organized for the students of class 11th and 12th. The videos of Women Scientists were also screened for the students of classes 9th to 12th. A poster making competition was held  for the students of 6th to 9th classes on the themes of Science and Technology. Total 291 students participated in these events. The prizes of the poster competition were distributed to the students and certificates of appreciation were also given to the coordinators of the school.

Various sessions and competitions helped the students in  gaining  knowledge about the science and technology and India’s contribution and role in making science and technology accessible to all.

Press Release No. 11540

DPR

क्या माता पिता के प्यार का कर्ज चुकाना नहीं बनता बच्चों का फर्ज?

  • नया फैमिली ड्रामा – ‘स्वरण घर’ लॉन्च किया!
  • अनुभवी कलाकार रोनित बोस रॉय, संगीता घोष और अजय सिंह चौधरी मुख्य भूमिकाओं में
  • इस शो की शूटिंग ब्यूटीफुल सिटी , चंडीगढ़ में हो रही है
  • सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित, ‘स्वरण घर’ का प्रीमियर 28 फरवरी, 2022 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा

नेशनल, 23 फरवरी, 2022:

 कहा गया है कि पैरेंटिंग निस्वार्थ प्रेम का सबसे दैवीय कार्य है। बच्चों के जन्म लेते ही माता-पिता निस्वार्थ भाव से उनका पालन-पोषण शुरू कर देते हैं और इस सफर में उन्हें अनेक त्याग करने पड़ते हैं, जिनका अनुमान भी लगाना मुश्किल है। लेकिन असीम प्रेम व स्नेह के साथ पाले गए ये बच्चे जब बड़े होकर उस समय अपने माता-पिता को अकेला छोड़ देते हैं, जब उन्हें अपने बच्चों के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब क्या होता है? यह बात हृदयविदारक है, लेकिन हमारे आस-पास के कई घरों की हकीकत भी है। माता-पिता के प्रेम व स्नेह की इसी तरह की एक कहानी कलर्स का नया फैमिली ड्रामा ‘स्वरण घर’ लेकर आया है। चंडीगढ़ की पृष्ठभूमि में स्थित इस कहानी में एक मिडिल एज़्ड महिला स्वरण (संगीता घोष अभिनीत) और उसके पति कंवलजीत (रोनित बोस रॉय अभिनीत) का जीवन दिखाया गया है, जिन्हें उनके बच्चों द्वारा अकेला छोड़ दिया गया है। वह किस प्रकार अकेले ही एक परिपूर्ण जीवन जीने का साहस जुटाती है, यही इस कहानी का सार है। 

सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित, ‘स्वरणघर’ का प्रीमियर 28 फरवरी, 2022 को रात 8:30 बजे होगा और यह सोमवार से शुक्रवार केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।

हिंदी मास एंटरटेनमेंट एंड किड्स टीवी नेटवर्क, नीना एलाविया जयपुरिया ने इस शो के बारे में कहा, ‘‘कलर्स भारतीय टेलीविज़न में सर्वश्रेष्ठ फिक्शन और नॉन-फिक्शन कॉन्सेप्ट प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है। दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने और उनका मनोरंजन करने के लिए हम दिल को छू लेने वाला एक नया फैमिली ड्रामा, ‘स्वरण घर’ लेकर आए हैं। यह शो एक बेहतरीन स्टोरीलाईन एवं लोकप्रिय किरदारों के साथ पैरेंटिंग के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेगा। यह रात में 8:30 बजे के हमारे प्राईम-टाईम स्लॉट को मजबूत करेगा और हम इस नए एडवेंचर के लिए उत्साहित हैं।’’

स्वरण एक समर्पित माँ है, जिसके अस्तित्व का हर कतरा तत्परता से अपने परिवार की सेवा में लीन रहता है, वहीं कंवलजीत एक निष्ठावान पति है, जो आजीवन अपने परिवार की देखभाल करता है और उनकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखता है। लेकिन किस्मत उन्हें एक अंधे मोड़ पर ले जाती है और कंवलजीत गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है और पूरी तरह से स्वरण पर निर्भर हो जाता है। पीड़ा और जिम्मेदारियों के बोझ से दबी स्वरण इस मुश्किल समय में अपने बच्चों से मदद मांगती है। लेकिन बच्चे उसकी मदद की गुहार को नजरंदाज कर स्वरण और कंवलजीत को बीच अधर में छोड़ देते हैं और अपने स्वार्थ को पूरा करने में लग जाते हैं। बाहर से तो स्वरण अपने जीवन के इस सबसे मुश्किल दौर में अपने बच्चों के साथ के बिना ही आगे बढ़ने का साहस जुटाती है, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने बिगड़े हुए संबंधों से दुखी है। किस्मत स्वरण को क्या दिखाएगी? संगीता घोष और रोनित बोस रॉय के इस सफर में लोकप्रिय अभिनेता, अजय सिंह चौधरी स्वरण के पुराने प्रेमी और भरोसेमंद दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।

मनीषा शर्माचीफ कंटेंट ऑफिसरहिंदी मास एंटरटेनमेंटवायकॉम18 ने कहा, ‘‘मौजूदा समय ने परिवारों को मिला दिया है और टेलीविज़न पर फैमिली ड्रामा एक बार फिर दर्शकों के मन में जगह बना रहे हैं। हमारा नया शो, ‘स्वरण घर’, स्वरण की कहानी दिखाता है, जिसका साथ उसके बच्चों ने उसके जीवन के सबसे मुश्किल दौर में छोड़ दिया । इसमें दिखाया गया है कि इस धक्के ने उसे किस प्रकार ज्यादा मजबूत बना दिया। उड़ारियाँ की अपार सफलता के बाद, हम एक बार फिर सरगुन मेहता और रवि दुबे के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हैं। रोनित रॉय, संगीता घोष और अजय चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ हम इस नए वेंचर में एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।’’

निर्मातासरगुन मेहता ने कहा, ‘‘स्वरण घर हमारे आसपास चल रही जीवन की विभिन्न कहानियों और अनुभवों का चित्रण है। हमें एक ऐसा शो प्रस्तुत करने की खुशी है, जो पैरेंटहुड का नया पहलू प्रस्तुत कर माता-पिता के जीवन के अनेक संघर्षों को दिखाएगा।’’ रवि दुबे ने कहा, ‘‘हमने कलर्स के साथ अपनी साझेदारी ‘उड़ारियाँ’ के साथ शुरू की थी और हमारा उद्देश्य है कि ‘स्वरण घर’ के साथ हमारी सफलता का यह सफर आगे भी जारी रहे। इस नए कॉन्सेप्ट के लिए कलर्स से अच्छा चैनल कोई और नहीं और हमें अपने प्रतिभाशाली कलाकारों व क्रू में पूरा यकीन है कि वो इस शो को हर घर में लोकप्रिय बना देंगे।’’

स्वरण का किरदार निभा रही संगीता घोष ने कहा, ‘‘स्वरण का किरदार मेरे हृदय के काफी नज़दीक है। मैं एक लंबे समय के बाद टेलीविज़न पर इतनी सशक्त भूमिका निभा रही हूँ। मेरे किरदार के अनेक पहलू हैं। वह एक समर्पित माँ है, पत्नी है और एक मजबूत महिला है। जब उसके बच्चे उसका साथ छोड़ देते हैं, वह तब भी अपने पति के साथ दृढ़ता से खड़ी रहती है और अपनी शर्तों के साथ अपनी जिंदगी जीती है। इससे कई महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। मुझे चंडीगढ़ में इस शो की शूटिंग करने और रवि दुबे, सरगुन मेहता एवं कलर्स जैसी शक्तिशाली टीम के साथ काम करने में मजा आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह अद्भुत सफर पसंद आएगा और वो इस यादगार शो का हिस्सा बन जाएंगे।’’

कंवलजीत का किरदार निभाने के बारे में रोनित बोस रॉय ने कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में मैंने सदैव हर किरदार सबसे प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, लेकिन कंवलजीत के साथ मेरा खास जुड़ाव है। वह एक निष्ठावान पति है और जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण बहुत व्यवहारिक है। वह अपनी पत्नी का ऋणी है क्योंकि वह सदैव उसका ख्याल रखती है, और साथ ही उसे अपने बच्चों के वास्तविक स्वभाव का भी पता है। कलर्स के निर्माताओं को मैं धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इतना अभूतपूर्व शो बनाकर मुझे उसका हिस्सा बनाया। मुझे विश्वास है कि ‘स्वरण घर’ दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना लेगा।’’

अजीत का किरदार निभा रहे अजय सिंह चौधरी ने कहा, ‘‘अजीत का किरदार चुनौतीपूर्ण है। वह पारंपरिक सोच का व्यक्ति है, जो सदैव समाज के नियमों का पालन करता है। अपने पूरे जीवन में उसके दिल में स्वरण का एक विशेष स्थान रहा और उसने सदैव स्वरण का साथ दिया। इस शो का कॉन्सेप्ट ऐसे किरदारों में बुना गया है, जो इसे सबका चहेता बना देंगे। मैं दर्शकों के सामने इस शो के प्रस्तुत होने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ। मैं कलर्स और ड्रीमीयाता एंटरटेनमेंट का आभारी हूँ, जिन्होंने अजीत की भूमिका के लिए मुझमें भरोसा किया। मैं इस शो के लिए उत्साहित हूँ।’’

शो के लॉन्च के लिए चैनल ने विस्तृत 360 डिग्री मार्केटिंग एवं डिजिटल अभियान की योजना बनाई है। डिजिटल जगत के लिए संगीता घोष का एक बेहतरीन 3डी लैटर रेंडिशन वीडियो बनाया गया है, जिसमें अपने बच्चों के लिए एक माँ की भावनाएं दिखाई गई हैं। कविता एवं स्टोरीटेलिंग द्वारा शो के बारे में सेलिब्रिटी पैरेंट्स एवं किड्स के विचार भी लिए गए हैं। इस सफर से पहले लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए रोनित बोस रॉय और संगीता घोष दिल्ली के एक ओल्ड एज़ होम में गए और उन्होंने वृद्धजनों को खुशी बांटने का सराहनीय कार्य किया। विभिन्न नेटवर्क एवं नॉन-नेटवर्क चैनल्स, जैसे हिंदी मूवीज़, हिंदी न्यूज़, किड्स, म्यूजि़क एवं रीज़नल्स में 7500 से ज्यादा प्रोमो चलाने की योजना भी है। 

स्वरण और कंवलजीत का दिल छू लेने वाला सफर देखिए स्वरण घर में, 28 फरवरी 2022 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे से केवल कलर्स पर!

कालका नगर परिषद के चुनाव प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा ने बुलाई बैठक

  •     कालका के काली देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

पंचकूला, 23 फरवरी 2022

प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है, भारतीय जनता पार्टी ने हर बार की तरह दूसरे राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ते हुए चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है l भाजपा ने चुनावों में देखरेख के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए है इसी दिशा में कालका नगर परिषद के चुनाव प्रभारी का जिम्मा मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा ने बुधवार को कालका के काली देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव कि तैयारियों का श्री गणेश किया और कालका के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की  l

डॉ संजय शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी स्थानों पर जीत दर्ज करेगी l क्योंकि भाजपा ही लोगों की पहली पसंद है, देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जनता भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर अपनी मोहर पहले ही लगा चुकी है l उन्होंने कहा कि कालका में चुनाव की तैयारियों और आगामी रणनीति को लेकर आज हमने पहली बैठक की है, सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से चुनाव के संदर्भ में चर्चा कि गयी है l इसमें कोई दोराय नहीं है कि कालका नगर परिषद में हमारी विजय होगी l सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है l उन्होंने कहा कि इस बार कालका में ट्रिपल इंजन की सरकार कालका की सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी l

बैठक में डॉ संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव कि तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया, वही जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संगठन को पन्ना प्रमुख तक मजबूत करने कि बात कही l पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगामी दिनों में होने वाले शिक्षा मंत्री कवरपाल के प्रवास के दौरान एक बड़ा सम्मलेन करने को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई l पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता इस नगर परिषद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाकर पिछले चुनाव में हुई गलती को ठीक करने का संकल्प ले l      

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा और परमजीत कौर,जिला सचिव इंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष नराता राम और भुवनजीत सिंह, संतराम शर्मा, तरसेम गुप्ता, कृषण लम्बा, ओ बी सी मोर्चे के जिला अध्यक्ष सुनील धीमान, ओ बी सी मोर्चे के नरेश सैन, अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष कृष्ण अली समेत संगठन के अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 23 February 2022

डिटैक्टिव स्टाफ नें गोली चलाकर मर्डर की कोशिश के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

                        पचंकूला 23 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा मर्डर करनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कोशिन्द्र हरसाना पुत्र समय सिह वासी गौतम बुध नगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12 अगस्त 2021 को शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गांव माजरा महताब कालका जिला पंचकुला नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 12 अगस्त 2021 जो समय करीब 9.30 पी.एम पर शिकायतकर्ता के घर के गेट के बाहर सतीश @ टीटी व काकू के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें जो कि मोटरसाईकिल पर था सतीश गेट नें गेट के आगे हाथ में पिस्टल से शिकायतकर्ता को गोली मारी जो गोली पीडित के बाए कन्धें पर लगी जिससे घायल पर होनें पर पीडित को इलाज के लिए पी.जी.आई. चण्डीगढ में भर्ती करवाया गया जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 307,34 भा.द.स. व आर्मस एक्ट 1959 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें में तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें गोली चलानें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को पिस्टल उपलब्ध करवाई थी । जिस आरोपी उपरोक्त को  23 फरवरी को गिरफ्तार किया जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जो आरोपी अपनें साथियो के साथ मिलकर स्नैचिंग की काफी वारदातो को अन्जाम दे चुके है ।

एसीपी नें चलाया नशे के खिलाफ चलाया जागरुक अभियान  

                        पचंकूला 23 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे के खिलाफ एक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर :- 708-708-1100 की  भी शुरूआत की गई है । जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक ह.पु.से. के द्वारा नशे को रोकने के अलग अलग स्थानों पर जाकर लोगो को नशें के खिलाफ जागरुक किया जायेगा ताकि समाज के सबसे बडे दुश्मन नशे को समाज से जड से खत्म किया जा सकें और इसके साथ ही कहा कि पुलिस की अलग टीमों को तैयार किया गया है जिन टीम के द्वारा मुखबर की सूचना व अन्य खुफिया सूचनाओं के आधार पर नशा तस्करो पर निगरानी करके नशा तस्करो को काबू किया जायेगा औऱ नशे में सलिप्त युवाओ को इसके बारें जागरुक किया जायेगा औऱ सम्बधित विभाग में नशें को छुडवानें बारें भी जागरुक किया जायेगा कि नशा समाज के सबसे बडा दुश्मन है जिसनें लाखो लोगो की जिन्दगी व परिवार को बर्बाद कर दिया है इसके साथ ही  कहा कि अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें के मामलों में पकडनें जानें वालें आरोपियो की सम्पति को भी जब्त किया जायेगा ।

क्राईम ब्रांच नें अवैध हुक्काबार के मामलें में रेस्टोरेंट बार मालिक किया गिरफ्तार

                        पचंकूला 23 फरवरी :- 

जिला पचंकूला में नशे के खिलाफ पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध नशें की रोकथाम तथा अवैध हुक्काबारो पर नकेल कसी जा रही है क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध हुक्का बारें के मामलें में सलिप्त आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणबीर पुत्र बलदेव सिह वासी गाँव बस्ती जीनमर फिरोजपुर पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 28 नवम्बर 2021 सैक्टर 11 पचंकूला से मुखबर खास की सूचना पर अवैध हुक्का बारे के मामलें में केपे टाऊन लाँज बार में छापामारी की गई औऱ बार से अवैध एक पेटी गता (10 डिब्बियां) , एक पेटी छोटी डिब्बी कोकोनेट व चारकोल बरामद करकें मौजुद अनुप परमार पुत्र राजेन्द्र परमार वासी हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था जो बार के मालिक व अन्य के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा कोटपा अधिनियम 2003 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में उपरोक्त रेस्ट्रोरेंट के मालिक को कल दिनांक 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू

                        पचंकूला 23 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार व बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की उर्फ रोहित वासी पुराना कसौली रोड, कालका के रुप में हुई और आरोपी के खिलाफ दर्ज हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत  थाना कालका में मामला दर्ज किया गया ।

फर्जीवाडा:- पुलिस तथा अन्य विभागो में फर्ती फर्जीवाडा के मामलों में एस.आई.टी द्वारा महिला सहित 8 आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पचंकूला 23 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती की परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में भर्ती हेतु अन्य से परिक्षा देनें व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में गहनता से छानबीन हेतु कल दिनांक 22 फरवरी को फर्जीवाडा में 1 महिला सहित 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुमित कुमार पुत्र मनोज कुमार वासी गाँव मकराना जिला चरखीदादरी, योगेश कुमार पुत्र जय भगवान वासी गांव मकराना जिला चरखी दादरी तथा अमित कुमार पुत्र अर्जुन कुमार वासी गाँव मकराना जिला चरखी दादरी, सुनील कुमार पुत्र मंगत राम पुत्र गाँव बीठमढा जिला फतेहाबाद, सीमा पुत्री पजांब सिह वासी बीरबल नगर नरवाना जीन्द, दीपक पुत्र रामबिलास वासी गाँव मुण्डाल कलां जिला भिवानी, बलवीन्द्र पुत्र गोविन्द सिह वासी गाँव भूवन फतेहाबाद तथा रिन्कु पुत्र रमेश कुमार वासी गाँव चौसला जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा सूचना प्राप्त की गई थी कि कुछ असल उम्मीदवारो द्वारा फर्ती होनें के लिए लिखित व फिजिकल टेस्ट देनें के लिए अपनी जगहो दुसरे अन्य उम्मीदवारो के द्वारा भर्ती होनें के लिए धोखाधडी की जा रही जो पुलिस नें प्राप्त सूचना के तहत अलग-2 पुलिस व अन्य विभागों में फर्ती फर्जीवाडा में धारा 419,420,467,468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत 8 मामलें दर्ज किये गये जिन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु  कडी कार्यवाही हेतु कल दिनांक 22 फरवरी को 1 महिला सहित 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 7 आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा को लेकर 8 मामलें दर्ज औऱ इनमें 56 आरोपियो को गिरफ्तार किये गये है ।

Haryana Government’s financial management is best among all States: Sh. Manohar Lal

  • Chief Minister lays the foundation stone of the Vitt Bhawan to be built at a cost of Rs. 80 crore in Panchkula
  • Green building of Vitt Bhawan will be an inspiration for others

Panchkula, February 23 :

Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal said that the financial management of the State Government is the best among all the states. The fund of the  government is the money that is collected as tax. He said that the Government plays the role of a ‘Trustee’ only. In fact, the most crucial responsibility of the Government is to ensure proper management of the public money. The Chief Minister was speaking at the foundation stone laying programme of Vitt Bhawan, Haryana in Panchkula MDC Sector-5 on Wednesday. During this, Ambala MP, Sh. Rattan Lal Kataria and Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta were present.

The Chief Minister said that financial management is important in all institutions, whether private or government. The Finance Department is the backbone of the government, thus, one whose financial management is strong will surely climb the ladder of success. Even though revenue had declined in the Corona period and an additional expenditure of Rs 1500 crore was also incurred, however, the government still ensured the best financial management, which was also appreciated by the central government.  

 The Chief Minister called upon the people that those individuals and institutions capable of paying tax should come forward and the needy person standing at the end of the queue should definitely get the benefits of the schemes.

The Chief Minister said that there is a need to take strict action against those who indulge in corruption and try to evade tax. He shared that the revenue collected in the form of tax is spent on the public.

Opposition presented fudged figures

The Chief Minister, Sh Manohar Lal said that the opposition always presents incorrect figures regarding the debt of the government. In 2014, when we took over the government, the state had a debt of Rs 98,000 crore, while the opposition used to claim it to be Rs 61,000 crore. If we take a look at the figures, then during 2014-15, there was a debt of Rs. 71,000 crore on the Government while the debt of Rs. 27,000 crore was on the Electricity Department. This amount of Rs. 27,000 crore loan was repaid by the government by taking it under its umbrella. If you add both the figures then its sum is Rs. 98,000 crore. Thus, it is evident that the Opposition has been spreading rumors.

Development fee for strengthening local bodies

Chief Minister, Sh Manohar Lal said that the development fee is necessary for strengthening the local bodies. Today there is a need to increase the income of Municipal Corporation and Municipal Council, this will improve the infrastructure in these areas. The development fee was increased in 2018, which was fixed to be charged at Rs 500 per meter or 5 per cent of the registry, whichever is higher. The opposition is making an issue of it. While it may be high in big cities like Gurugram and Panchkula but it is very low in smaller cities. This fee paid by the public is spent on their development.

 Z-Security is given only after assessing threat

Responding to a question, the Chief Minister, Sh. Manohar Lal said that Z-Security has been given to Gurmeet Ram Rahim after assessing if he has any threat. It is the duty of the government to provide security to any prisoner or outsider. Gurmeet Ram Rahim is out on furlough and on the basis of some inputs he has been given Z-Security.

Replying to another query, the Chief Minister said that after the law to give 75 percent reservation to the youth of Haryana in the private sector, some industries had raised the issue of domicile. Thereafter, the Haryana government has decided that the person who has been living in Haryana for 5 years will be issued  domicile certificate of the state.

Recovery cell made in every department for revenue collection: Sh. Gian Chand Gupta

Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta said that every department should be audited by other departments. This can prevent errors. Along with this, a recovery cell should also be created in every department for revenue collection. This will strengthen the finance department and the financial condition of the state will be further enhanced. He said that after being declared a metropolitan city, a number of developmental works have started in Panchkula. In this episode, this Vitt Bhawan is being built here.

CM changed the direction of development of the state: Rattan Lal Kataria

Ambala MP,  Sh. Rattan Lal Kataria said that Chief Minister, Sh. Manohar Lal has set new records by ensuring the overall development of the state in 7 years. Appreciating the financial management of the government, he said that in the past, the Union Finance Minister also appreciated the financial management of Haryana. It is a matter of pride that Prime Minister mentions the schemes of Haryana even in Parliament, he said. He added that Chief Minister, Sh. Manohar Lal has changed the direction of the development of the state.

Three-dimensional development taking place in State: TVSN Prasad

Additional Chief Secretary, Finance Department, Sh. TVSN Prasad said that the Chief Minister of Haryana is taking forward the development of the state in three dimensions. Inspired by Antyodaya, we are working to implement ‘public welfare schemes’. Simultaneously, we are moving in the direction of ‘creating a structural framework’ and bringing about ‘fundamental changes’. He said that these three dimensions are the vision of the Chief Minister. In this episode, the state’s Vitt Bhawan is being constructed. This building, which will be built at a cost of Rs. 80 crore, will have all the different branches of the Finance Department. He said that this green building will become an inspiration for others. The next vision of his department is to have a Vitt Bhawan in every district.

Commissioner of Police Saurabh Singh, Deputy Commissioner Mahavir Kaushik, Director, Finance Department Rajesh Gupta, Mayor Kulbhushan Goyal, Additional Deputy Commissioner Ayush Sinha, SDM Richa Rathi, Estate Officer Haryana Shehri Vikas Pradhikaran  Rakesh Sandhu, BJP District President Ajay Sharma, Bharatiya Janata Party Mahila Morcha National Treasurer Latika Sharma, Media Coordinator to CM Ramnik Singh Mann and other dignitaries were also present.

PU Results

Chandigarh February 23, 2022

This is to inform that the result of examination May, June & August 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.

·              Master of Business Administration (Executive) 1st Semester Examination –        May, 2021

·              B. Pharmacy 4th Semester Examination held in June 2021

·              MBA (IB) (Hons. School System) 3rd Semester Examination June 2021

·              MBA (Hons. School System) 3rd Semester Examination June 2021

·              M.A. (Sociology) 2nd Semester Examination held in August 2021

·              M.A. (Sociology) 1st Semester Examination (Golden Chance) held in August 2021

·              M.A. (Sociology) 3rd Semester Examination held in August 2021

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.