School of Punjabi Studies, Panjab University, Chandigarh has started the process for admission to M.Phil. (Guru Granth Sahib Studies) academic session 2021-2022. Willing students may submit their application/request for admission by 7.2.2022 (5.00 p.m.) in the office of the Department. Student, having master’s degree in any faculty/stream, with minimum 55% marks are eligible for admission. Reservation of seats will be as per PU rules.
The admission to M.Phil. (GGSS) is made on the basis on the Entrance Test conducted by the Department of Punjabi at its own level. The medium of test will be in both Punjabi and English languages. The candidate may choose to attempt his paper either in Punjabi or in English.
The syllabi for the test will be Historical, Philosophical, Linguistic and Poetical aspects of Guru Granth Sahib Studies, and Comparative Studies of Religions.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Panjab-University-Chandigarh2.png480720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-02 11:24:462022-02-02 11:24:48Department of Punjabi at its own level
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
02 फरवरी 2022: ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022: आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।अपना सटीक राशिफल
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 फरवरी 2022 : ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1-2.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-02 01:48:562022-02-02 01:52:28राशिफल, 02 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विशेषः आज है से गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ है। तथा बाबाश्रीलाल दयाल जयन्ती है। (ध्यानपुर) पंजाब।
विशेषः द्वितीया तिथि का क्षय है।
नोटः आज प्रातः 06.45 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः प्रतिपदा प्रातः 08.32 तक,
वारः बुधवार
नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 05.53 तक है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
योगः वरीयान रात्रिः काल 11.58 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.57 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/panchang3.jpg550840Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-02 01:19:232022-02-02 01:20:07पंचांग 02 फरवरी 2022
एसीपी पंचकूला नें प्लास्टिक फ्री अभियान चलाकर दिया सन्देश
पचंकूला 01 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी पंचकूला श्रीमती ममता सौदा के सन्दर्भ में आज 01 फरवरी 2022 को पुलिस लाईन पंचकूला में प्लास्टिक मुक्त को लेकर एक अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत एसीपी पंचकूला नें पुलिस परिवार के सदस्यो के साथ एक मीटिग का आयोजन करके उनको प्लास्टिक मुक्त हेतु जागरुक करतें हुए कहा कि धरती एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है । यहां खाने के लिए फल, पीने के लिए पानी, सांस लेने के लिए वायु अर्थात वह सभी तत्व उपलब्ध हैं जो मनुष्य के लिए आवश्यक है । वर्तमान समय में कई प्रदूषण से हमने समुद्र, पहाड़, मैदान आदि को प्रदूषित किया है । प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा । इस समय प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए हानिकारक है । सिगल यूज प्लास्टिक को हम सामान्य भाषा में कहें तो ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक ही बार करते हैं, जिसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक कहते हैं और हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक का समान का प्रयोग हेतु डिपेन्ड हो गयें है जो कि यहा आनें वाला समय में प्लास्टिक एक खतरनाक रुप ले रही है और हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, प्लास्टिक के गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से बिल्कुल खत्म कर दें ।
इसी अभियान के दौरान एसीपी पंचकूला ने कहा कि प्लास्टिक एक सामग्री है जिसको खत्म नही किया जा सकता है प्लास्टिक सिर्फ नुक्सान ही करेंगी चाहें यह हवा में हो, पानी हो या जमीन में हो । इस नुक्सान ही करेगी और इसके साथ एसीपी पंचकूला नें कहा कि हम तुम सब मिलकर प्लास्टिक मुक्त समाज को एक नई जीवन धारणा दी जा सकती है इसके साथ ही कहा अगर हम अपनें बच्चो को अभी से इसके नुक्सान बारें जागरुक करेंगे तो यही बच्चो कल भविष्य है जो आगें आनें वाली पीढी से प्लास्टिक मुक्त होगी औऱ इसके साथ महिलाओ को इस अभियान के दौरान कपडें के बनें बैग भी उपलब्ध करवायें गयें ताकि प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाया जा सकें ।
पुलिस नें घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 01 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार कियें गयें । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र हरपाल , विकास कुमार पुत्र मदन लाल, हेमन्त कुमार पुत्र विक्रम तथा अनिरुद्व पुत्र महिन्द्र वासीयान गढ कोटाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासीयान रायपुरानी नें थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी सन्दीप, विकास, हेमन्त कुमार, अनिरुद्व तथा अन्य आरोपियो नें दिनांक 23.12.2021 शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यो को बदमाश लाकर भूमि मे घुसकर धमकाया और शिकायतकर्रता की जमीन पर चल रहे काम को रूकवाने के लिए मजदूरो को भगा दिया और दिनांक 24.12.2021 सुबह के करीब उपरोक्त आरोपियो नें अन्य 20-25 नामालूम व्यक्तियो नें लाठी तथा तलवार के साथ शिकायतकर्ता के घऱ पर हमला कर दिया औऱ घर परिवारजन के साथ मारपिटाई लडाई झगडा किया है जिस झगडें के दौरान शिकायतकर्ता व उसके परिवार के सदस्यो को चोटें आई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,354,452,506 भा.द.स. के तहत थाना रापुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी को 4 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
Public Relations Officer
पुलिस लाईन में सन सोलर सिस्टम स्थापित को लेकर डीसीपी नें समझौता पर कियें हस्ताक्षर
पचंकूला 01 फरवरी :-
आज दिनांक 01 फरवरी 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार, पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा.पु.से. के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.सें. के द्वारा अल्टीमेट सन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर श्री बी.एस. यादव व राजेन्द्र कुमार जिला प्रोजेक्ट आफिसर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पंचकूला में स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक व क्वार्टर गार्द के लिए सन सोलर सिस्टम को स्थापित करनें हुए पावर परचेज समझौता किया गया ।
यह समझौता पुलिस लाईन पंचकूला में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक व क्वार्टर गार्द के लिए अल्टीमेट सन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा 25 साल तक के लिए किया गया ।
इस दौरान श्री राजकुमार ह.पु.से. पर्यवक्षण अधिकारी पुलिस लाईन पंचकूला नें कहा कि सौर ऊर्जा स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है और इस ऊर्जा से कोई प्रदूषण नहीं होता ना ही बिजली उत्पन्न करने में ओज़ोन परत या पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता है और इसको स्थापित करनें से कम पैसों में पर्याप्त विद्युत् उत्पादन करकें सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे एक बार सोलर पैनल लगवाकर आप 25 से 40 सालों तक विद्युत संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि आनें वालें कुछ समय में इस प्रकार के सन सोलर सिस्टम पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में भी स्थापित कियें जायेगें ।
पंचकूला को ड्रग फ्री सिटी बनानें के लिए बैठक का किया आयोजन
पचंकूला 01 फरवरी :-
आज दिनांक 01 फरवरी 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.सें. के नेतृत्व में माननीय अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञानंचद गुप्ता के द्वारा गठित सब कमेटी ओन ड्रग फ्री पंचकूला के अध्यक्ष श्री वी.के. कपूर रिटायर्ड आई.पी.एस (पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस) अध्यक्षता में एण्टी ड्रग कमेटी के नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार के समन्वय में ड्रग फ्री पंचकूला को लेकर एक मीटिग आयोजन किया गया ।
इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाकर नशें के खिलाफ अभियान चलाकर नशें की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाकर जिला पंचकूला को ड्रग फ्री बनाया जा सकें ।
इस मीटिग के दौरान रिटायर्ड आई.पी.एस वी.के. कपूर नें कहा कि पुलिस को अपनें सोर्स नेटवर्क व आसूचना स्टाफ को मजबूत करना होगा तथा मैडिकल स्टाफ, दवाई विक्रेता (केमिस्ट दुकानदारो) तथा शिक्षा सस्थाओं को जोडकर एक अभियान के तहत कार्यवाही करकें नशें पर रोकथाम की जायेगी और पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थो को सप्लाई करनें वालों के खिलाफ अभियान के लगातार कार्यवाही जारी है और आगें भी पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशें तस्करो का व नशें के अड्डो का पता करकें उनको बदं व नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और सभी शिक्षा सस्थाओं में जाकर नशें के दुरुपयोग व इसकी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ।
इसी दौरान डीसीपी पंचकूला नें कहा कि नशे की लत ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है और नशा समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो व्यकित तथा समाज की शारिरिक रुप से कमजोर तो करता ही है कई बार गम्भीर अपराध को तरफ भी ले जाता है ।
नशा तस्करों की जानकारी हेतु आमजन से अपील :-
इस बैठक के दौरान एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि जिला में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 पर कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है, तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है । इसके अतिरिक्त जिला पंचकूला पुलिस कन्ट्रोल रुम में 0712-2582100 या अन्य सम्बधित पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन में दे सकता है और सूचना देनें वालों को नाम वा पता पुर्णत गुप्त रखा जायेगा और इस बैठक कें दौरान श्री डी.पी. सोनी, श्री डी.पी. सिंघल तथा डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीभी मौजूद रहें ।
क्राईम ब्रांच नें अवैध हथियार सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 1 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब, अवैध हथियार तथा जुआ खेलनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्चार्ज अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा कल दिंनाक 31 जनवरी को अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान संजय पुत्र धर्मा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 31 जनवरी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें सैक्टर 14 पंचकूला तथा सैक्टर 19 क्षेत्र में मौजूद थी तभी बुढनपुर की तरफ एक व्यकित को शक की बुनाह पर अवैध हथियार सहित काबू किया औऱ आरोपी के पास से एक अवैध देस्सी कट्टा बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी नें दुसरें की जगह पर परिक्षा देनें धोखाधडी के मामलें आरोपी को किया काबू
आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
मामलें में अब 5 आरोपी गिरफ्तार कियें जा चुके है
पचंकूला 1 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा देनें के मामलों में धोखाधडी करनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र सुभाष वासी बुढा खेडा जुलाना जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 जनवरी 2022 को मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक जो कि पुलिस या अन्य विभागों में भर्ती होनें के लिए अपनें जाल में फँसाकर पैसें लेकर परिक्षाए देता है जिस बारें पुलिस ने सूचना पाकर सैक्टर परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला सें मानिक पुत्र आजाद सिह को गिरफ्तार करकें आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 28 दिनांक 18.01.2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में गहनता से जांच करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया जो मामलें में आगामी जांच करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी को मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और उपरोक्त मामलें में अब तक 5 आरोपी गिरप्तार किये जा चुकें है ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी अन्य 5 आरोपियो को किया काबू
एस.आई.टी, फर्जीवाडा में धोखाधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू
दुसरें की जगह फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 19 आरोपियो को कर चुकी है गिरफ्तार । एस.आई.टी
पचंकूला 01 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अजय कुमार पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव मटलोडा बरवाला, रणबीर सिह पुत्र सतबीर सिह वासी बिठमढा हिसार, नवीन पुत्र सतवीर सिह वासी गाँव सुरब्रा जिला जीन्द, दिनेश पुत्र होशियार सिह वासी गाँव गोरखपुर जिला फतेहाबाद तथा सन्दीप सिह पुत्र ईशवर सिह गाँव खेरी उकलाना हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन हेतु उपरोक्त मामलें में छानबीन करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी 2022 को अन्य सलिप्त 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 15:31:082022-02-01 15:57:15Police Files Panchkula – 01 February 22
विश्वास फाउंडेशन ने आज मंगलवार को मार्किट सेक्टर 11डी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 40 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला, वरुण सिंगला, अरुण सिंगला व शरून सिंगला के करकमलों द्वारा किया गया। अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, शत्रुघन कुमार, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG_2191.jpg12041600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 15:20:372022-02-01 15:20:54मार्किट सेक्टर 11 डी में लगा रक्तदान शिविर
· स्वतंत्रता सेनानीचौ. रणबीर सिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर गांव खेड़ी साध स्थित समाधि स्थल पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 01 फ़रवरी :
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी व संविधान निर्मात्री सभा के सबसे युवा और हरियाणा से एकमात्र सदस्य रहे, चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की 14वीं पुण्यतिथि पर गांव खेड़ी साध स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हवन, पूजा और प्रर्थना सभा का आयोजन हुआ।
दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि आजादी से पहले देश में MSP की कोई व्यवस्था नहीं थी। चौ. रणबीर सिंह ने 23 नवम्बर 1948 को सबसे पहली संविधान सभा में किसानों को MSP देने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद पूरे देश में MSP व्यवस्था लागू की गई और उसमें फसलें जोड़ी गयी। उन्होंने कहा था कि एक दिन किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना ही पड़ेगा। उन्होंने पहली बार खेतों में काम करने वाले अन्नदाता को अहसास कराया कि उनकी मेहनत का सही मूल्य प्राप्त करना उनका अधिकार है। संविधान सभा में उन्होंने इस दिशा में पहला प्रस्ताव रखकर करोड़ों भारतीय किसानों को आगे बढने का मार्ग प्रशस्त किया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने चौ. रणबीर सिंह को याद करते हुए बताया कि 1947 में संविधान सभा के सबसे युवा सदस्य के रूप में चयनित होने से पहले चौधरी साहब ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 8 विभिन्न जेलों में अपनी जवानी के लगभग साढ़े 6 वर्ष बिताये, लेकिन देशभक्ति का हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने असहयोग आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन समेत देश की आज़ादी के हर आन्दोलन में अपनी भागीदारी निभाई। आज़ादी के आन्दोलन में वो कभी न रुके, न थके, न झुके। चौ. रणबीर सिंह जी देश का संविधान बनाने वाली संविधान सभा के सबसे युवा और हरियाणा से अकेले सदस्य रहे। वे दिन-रात इसी उधेड़बुन में लगे रहते थे कि गाँवों में खुशहाली और गरीब के मुख पर लाली कैसे आये। वो हमेशा गांव के विकास को प्राथमिकता देते और कहते गांव में रहने वालों और शहरों में रहने वालों के बीच अंतर मिटना चाहिए।
उन्होंने संविधान सभा में गांव की, गरीब की और किसान की जोरदार वकालत की। गाँव, किसान और मजदूर के विषय में गहराई से जानने वाले चौ. रणबीर सिंह जी ने संविधान सभा की बहस और भाषणों में मजबूती से उनका पक्ष रखा। उनका मानना था कि संविधान सभा में ‘सब जग-बीती कह रहे हैं मैं आप-बीती कहूँगा’ ‘आप बीती’ से उनका आशय किसान की ‘आप बीती’ से था। उन्होंने सच्चाई के रास्ते पर अडिग रहने और किसी भी ज़ुल्म के आगे न झुकने की सीख दी। उनका सारा जीवन संघर्ष में बीता। पहले आजादी की लड़ाई में फिर उन्होंने किसानों, आम लोगों के अधिकारों के लिये आजीवन संघर्ष किया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि गांधीवादी विचारधारा के प्रखर अनुयायी चौ. रणबीर सिंह हुड्डा विश्व के प्रजातांत्रिक इतिहास में अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने जीवनकाल में भारत के सात विभिन्न लोकतांत्रिक सदनों के सदस्य रहे हैं। वे कांस्टिट्यूएंट असेम्बली, कांस्टिट्यूएंट लेजिसलेटिव असेम्बली, प्रोविजनल पार्लियामेंट, लोकसभा, राज्यसभा, पंजाब विधानसभा तथा हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे। उनका यह अद्भुत रिकार्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मान के साथ दर्ज है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, विधायक बी.बी. बत्रा, विधायक राव दान सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक बलबीर बाल्मीकि, विधायक सुरेन्द्र पंवार, विधायक इन्दुराज नरवाल, सोनीपत मेयर निखिल मदान, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक नरेंदर सांगवान, पूर्व विधायक संत कुमार, AICC सदस्य चक्रवर्ती शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/DSH_ChRanbirSinghPunyatithi-3.jpeg7421280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 15:14:512022-02-01 15:15:14चौ. रणबीर सिंह ने 23 नवम्बर 1948 को संविधान सभा में किसानों को MSP देने का प्रस्ताव रखा था – दीपेंद्र हुड्डा
पंचकूला : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक वा राष्ट्रीय परिषद मेंबर सुरेन्द्र राठी ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान केंद्र सरकार का एक और दिशा हीन बजट है। सुरेंद्र राठी ने बताया 2022 का बजट जनता का गला घुटने वाला गरीब की जेब ख़ाली, नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, किसान की जेब ख़ाली, युवाओं की आशा टूटी, कोविड से तहसनहस हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह के बजट की आवश्यकता थी वैसी केंद्रीय मंत्री प्रस्तुत नहीं कर सकी हैं। राठी ने कहा कि सरकार ने कोविड के दौरान एमएसएमई को 20 हज़ार करोड़ का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन उसका लाभ भी आजतक सरकार ने उद्यमियों को नहीं दिया है। अब फिर उद्यमियों को झुनझुना पकड़ा दिया गया है और गरीब की थाली और महंगा करने की तैयारी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-01-at-17.08.39.jpeg12801069Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 11:53:462022-02-01 11:54:212022 का बजट जुमला
SAIF Panjab University has been granted with STUTI Program-2021 by DST, New Delhi. This one-year special program is aimed at human resource and its capacity building through open access to S & T Infrastructure. This will be achieved by organizing short term courses/ workshops on the awareness, use and application of various instruments and analytical techniques. Under the grant of this program, SAIF PU will be conducting 25 training sessions (in batch of 30 participants each) and 14 awareness programs (in batch of 50 school students each). Various activities and awareness programs are planned to be conducted during the designated ‘Science Week’ from 22-28th February 2021 under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’. On the initiative of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, SAIF has already been working commendably in the direction of providing free of cost workshop on analytical instrumentation, technical training and awareness programs for the students of remote areas including Kashmir, Ladakh, Uttrakhand, Himachal Pradesh etc. The STUTI Program is an extension to the on-going efforts of PU in providing training and awareness to the budding science students and researchers across the country. PU Vice Chancellor, DUI and Registrar congratulated Prof. Ganga Ram Chaudhary, Director, SAIF, Chandigarh and his team on receiving this prestigious grant on behalf of PU Chandigarh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-3-Prof.-Ganga-Ram-Chaudhary.jpg10851080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 11:49:302022-02-01 11:49:32SAIF PU receives STUTI Program-2021 grant by DST, New Delhi
A two week long in service online Refresher Course in Commerce, Management and Economics was inaugurated today at the UGC- Human Resource Development Centre Panjab University Chandigarh. Thirty five faculty members from different universities and colleges in eight states have joined the course. Participants from as far as Karnataka, Tamil Nadu, Maharashtra and Kerala are attending the programme. Resource persons from reputed Institutes IIndian Institute of Technology Kharagpur and Roorkee, National Institute of Public Finance and Policy New Delhi, Guru Jambheshwar University Hisar, University of Jammu, Banaras Hindu University, University of Lucknow, Centre for Research in Rural Research and Industrial Development Chandigarh, Punjabi University Patiala and Panjab University have been invited to deliberate on significant topics during the course. In his inaugural address Prof Ashok Chakrawal, the Vice Chancellor Guru Ghasi Das University, Bilaspur, Chhattisgarh sensitised the participants about the need for larger component of experiential learning in syllabi and making syllabii market friendly which can translate into enhanced employability of the youth.
In the Presidential address, Prof VK Malhotra Member Secretary Indian Council of Social Sciences Research New Delhi applauded the multidisciplinary and trans-disciplinary approach of the programme and merging of subject specific boundaries as highlighted in the National Education Policy, 2020. Prof Malhotra highlighted that adding case studies of local areas would academically enrich the Local to Global component of Atmanirbhar Bharat. Prof SK Tomar Honorary Director HRDC and Dean University Instructions Panjab University welcomed the guests and participants and urged them to enrich and refresh their knowledge and contribute towards learning of students. The course coordinators Professor Geeta Bansal and Prof Prof Harsh Gandhar briefed the participants regarding the workings of the multi-disciplinary course and apprised them of the objectives of the course which are subject updation and sharpening of pedagogical skills.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Panjab-University-Chandigarh2.png480720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 11:45:272022-02-01 11:45:29Refresher course in Commerce, Management and Economics
पंचकूला 1 फरवरी – हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज सदन में पेश किए वर्ष 2022 -23 के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें मध्यम वर्ग के लोगों के साथ कुठाराघात किया गया है। इस बजट में कोविड की महामारी से ग्रस्त उन पीड़ित लोगों के कोई राहत की घोषणा नहीं की गई है। जिन 12 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया उनके लिए किसी भी योजना की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बजट में ख्याली पुलाव और खोखली घोषणाएं करके आम आदमी की आंखों धूल झोंकने का निरर्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कैसी विडम्बना है कि सन् 2014 में भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया गया था । आज तक उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया है, जबकि आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां और मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां देने का इस बजट में फिर से झांसा दिया गया है जो एक जुमले के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। चन्द्र मोहन ने कहा कि इन्कमटैक्स की सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है। जिस प्रकार से देश के कई प्रतिष्ठान बेचे गए हैं उसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम को बेचने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए आईपीओ जल्द लाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता की समस्याओं के निराकरण का कोई दृष्टिकोण नहीं है और यही कारण है कि सभी वायदे खोखले साबित हो रहे हैं। देश में 2 लाख आंगनबाड़ी विकसित करने का स्वांग रचा गया है जबकि हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में करके लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम फिर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सन् 2014 में सन् 2022 तक सभी को छत मुहैया कराने का वायदा किया गया था उसका क्या हश्र हुआ यह देश के लोगों को अच्छी तरह मालूम है।अब बजट में गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाने का वायदा किया गया है। इस गति से सभी को छत उपलब्ध करवाने में अगले 100 वर्ष लग जायेंगे। चन्द्र मोहन ने कहा कि देश के किसानों के साथ धोखा किया गया है। किसी भी नई फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए 2 लाख 37 करोड़ रूपए रखे गए और यह योजना कोई नई नहीं है। यह राशि तो वर्षों से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट जन भावनाओं के विरुद्ध है। गरीबों को महगांई की मार से छुटकारा दिलाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/image-6.png817828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-01 10:36:432022-02-01 10:37:32चंद्रमोहन ने नई बजट पे जताई निराशा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.