Prof Raj Kumar, Vice Chancellor in the presence of Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare (DSW) and Prof. Meena Sharma DSW (W) released the video of Hostel No. 8 (Florence Nightingale hall) made by Warden Dr Simran Kaur.
Simran Kaur, Warden welcomed all the girls back to the hostel and introduces the amenities of the girls hostel to the new residents, Prof Meena Sharma emphasised that the main purpose of video is to highlight the amenities to the Hostel residents, the hostel is equipped with spacious rooms, hygienic mess, beautiful parks for walk, reading room, gym, common room etc. The motive of the video is to introduce the new students about the benefits of the hostel and welcome the old students back, it is a perfect pocket friendly accommodation for the University students and provides the students with all the necessary facilities of day to day life. The initiative taken by Dr Simran Kaur is motivated by Prof. Meena Sharma to encourage the new comers to the hostel life where they have the most secure and healthy environment to study and live the best of their university lifes.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-4-Photo.jpeg16001328Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 12:20:262022-02-26 12:20:29Prof Raj Kumar, VC released the video of Hostel No. 8 made by Warden Dr Simran Kaur
अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की, करी घोषणा
निशुल्क शिक्षा, खाना, कपड़े गरीब व जरूरतमंद बच्चों को देना पुण्य का कार्य
साई पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति की कविताओं से किया भाव विभोर
पंचकूला, 26 फरवरी:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित सिरड़ी साईं सेवा समाज द्वारा संचालित साईं की पाठशाला में पंहुचकर बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने साईं की पाठशाला में पढ़ रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिये अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा साईं पाठशाला के दस बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रतिवर्ष अपने निजी कोष से खर्च वहन करेंगे।
गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम वे सिरड़ी साईं पंजीकृत ट्रस्ट पंचकूला/साईं की पाठशाला के आयोजक ताराचंद व अनिल थापर के साथ साथ सभी सदस्यों को बधाई देते है। वे गरीब, जरूरतमंद व समाज से अपेक्षित बच्चों और परिवार की मजबूरियों के कारण पिछड़े हुये बच्चों को साईं की पाठशाला लाकर उनको निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रहे है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य संसार में कोई नही है। वे इस ट्रस्ट के लिये भगवान से प्रार्थना करते है कि ट्रस्ट की शक्ति व सामर्थय को और ज्यादा ताकत दें ताकि वे गरीब व असहाय और परिस्थितियों के शिकार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देकर समाज में उनको अपने पांव पर खड़ा होने योग्य बना सके। उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला में आकर वे भावुक हो जाते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के साथ शिक्षा देश, प्रदेश और विदेश में जीवनभर साथ रहती है। कुछ लोगों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है। बड़े बड़े संस्थान खोलकर बड़ी-बड़ी डोनेशन लेकर बच्चों को शिक्षा देते है। शिक्षा मानव का मौलिक अधिकार है, जिसका इस तरह से व्यापार नहीं होना चाहिये। हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा को निजी स्कूलों से भी बेहतर किया हैं। पंचकूला में सार्थक, संस्कृति स्कूल सेक्टर-26, 26 और बतौड़ गांव में नया संस्कृति स्कूल की शुरूआत की गई हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिसके कारण अभिभावकों में अपने बच्चों के दाखिलें के लिये होड़ लगी हुई है। देश व प्रदेश में शिक्षा का स्तर तभी बढ़ेगा जब सरकार के साथ साथ समाज के लोग भी शिक्षा में सहयोग के लिये आगे आयेंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के आयोजकों को उन्हें भी साथ जोड़ने की अपील की ताकि इस संस्था को सब मिलकर ओर आगे लें जा सके और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को शिक्षा दें सके।
साई पाठशाला के बच्चों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अंग्रेजी की कविता और देशभक्ति की कवितायें सुनाई, जिसकी विधानसभा अध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला के बच्चे निजी स्कूल के बच्चों की तरह अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान रखते है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खाना खिलाया और बच्चों गीतों पर उनके साथ डांस भी किया।
सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज पंचकूला के जनरल सेकरेटरी अनिल थापर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले सात वर्षों से जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रही है। लगभग 1000 बच्चें यहां से पढ़कर पंचकूला के निजी व सरकारी स्कूलों में दाखिला लें चुके है और वर्तमान में 150 बच्चें सेक्टर-12, रैली गांव व आस पास ये आकर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन बच्चों ने साईं पाठशाला को अपने प्ले स्कूल व स्कूल के रूप में देखा है। यहां बच्चें नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि साई पाठशाला के फाउंडर सदस्य श्री विजय बत्रा ने सेक्टर-12 की यह इमारत साईं पाठशाला को दान स्वरूप दी है। इस अवसर पर आयोजकों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से साई पाठशाला के जगह दिलवाने की प्रार्थना की, जिस पर श्री गुप्ता ने उन्हें जल्दी ही जगह उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी पार्षद नरेंद्र लुबाना, रितु सिंगला, सुरेश वर्मा, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज के प्रधान एएल मेहता, उपप्रधान अशोक धिंगड़ा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-26-at-2.56.30-PM.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 12:12:582022-02-26 12:13:25हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के दस बच्चों को लिया गोद
This is a matter of great pride for Panjab University that Dr. Kewal Krishan, Professor and former Chair of the Department of Anthropology has been appointed as a permanent Associate Editor of an international and reputed journal “Frontiers in Public Health”. He has been offered this position on the basis of his commendable work on the interface of Anthropology and Public health. The “Frontiers in Public Health” is one of the highly rated journals with an impact factor of 3.709. ‘Frontiers’ is the 3rd most-cited publisher amongst the 20 top publishers of the scientific literature.
Apart from his expertise in forensic science, Prof. Krishan is regularly contributing articles on various aspects of anthropology and public health including COVID-19. Since the commencement of the COVID-19 pandemic, he has contributed many articles on COVID-19 exploring his anthropological and forensic knowledge. Looking at his contributions to these aspects of COVID-19, two international reputed journals “The Journal of Infection in Developing Countries” and “Acta Biomedica” have also appointed him as editorial board member in 2021. He is already on the editorial panel of highly rated forensic journals such as “Forensic Science International” and “Medicine Science and the law”.
Prof. Krishan is a renowned forensic anthropologist and one of the most cited researchers in the field of Anthropology and forensic science worldwide. He has published more than 275 articles, most of which are in international journals of repute. He has more than 25000 citations of the research work to his credit. Dr. Krishan endorsed “this is due to the constant encouragement and motivation by our worthy Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar for international research collaboration”.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-3-Prof-Kewal-Krishan.jpg912640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 12:02:582022-02-26 12:03:01PU Professor appointed Associate Editor of a reputed Public Health journal
The lecture series ‘Learn the ropes with alumni’ was held today at University Institute of Fashion Technology & Vocational Development(UIFT&VD) Panjab University Chandigarh with Ms. Shiba Sethi. She completed her post-graduate studies at University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University and started her business in 2013. Dr. Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD, welcomed MS. Shiba and commended her on her achievements and embroidered artworks.
Ms. Shiba recounted her learning and experimentation experiences while she was a student at UIFT. She emphasized the need of taking risks and stepping outside one’s comfort zone to gain more exposure. She shared her fear of stepping into a new genre and encouraged students not to be afraid of anything. She talked at length about how she started her online business. She launched a brand “Kaashida by Shiba” with a vision to bring-n a step change on how fashion studios could be managed professionally. She decided to divest and diversify the brand in the year 2015, into arts and crafts. Now she is creates embroidered portraits.
Ms. Shiba elaborated on the materials that she use for her creations and showed a presentation on the variety of products. She explained how she turned her hobby of hand needlework into a source of income. She urged students to explore various areas to discover what they enjoy and excel at. Ms. Parneet Brar, Guest faculty at UIFT, hosted this webinar, which drew about 50 students and alumni. Participants enthusiastically took part in the discussion by asking insightful questions at the end of the presentation.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-2-PHotos-3.jpeg918737Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 11:59:002022-02-26 11:59:02“CREATIVE APPROACH TOWARDS ART OF EMBROIDERY”
University Institute of Pharmaceutical Sciences & MOE’s Institution’s Innovation Council (IIC- UIPS) celebrated National Science Day
University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh in collaboration with MOE’s Institution’s Innovation Council (IIC-UIPS) celebrated National Science Day yesterday i.e. Friday 25th February 2022. The National Science Day is observed every year on February 28th.
On this occasion, Dr N Ganesh, Head, Senior Scientist & Consultant Oncogenetic Dept. of Research, Jawaharlal Nehru Cancer Hospital & Research Centre (JNCH), Bhopal, Madhya Pradesh, delivered a talk on the topic “Supremacy of Indian great Boffins: The unsung story” followed by felicitations of winners of National youth day online poster presentation contest held in January 2022.
Professor Anil Kumar, Chairperson, UIPS extended a cordial welcome to all the participants and introduced the distinguished speaker of the occasion.
Dr N Ganesh shed light on the unsung Indian scientists who gave new dimensions and revolutionized world of science. He mentioned examples of great scientists galore like Aryabhatta who discovered earth’s rotational time and also invented zero; Nagarjuna who discovered process of alloying, distillation, sublimation, calculation and coloring of metals; Nobel Laureate Sir C.V. Raman who contributed immensely in the field of light scattering; Prafulla Chandra Roy, the father of Indian Chemical Science; APJ Abdul Kalam, Missile man of India as well as many others. His talk mainly focused on the scientists who got lost in the history despite their great contribution towards science.
With rich experience in the field of cancer genetics, clinical genetics, radiation biology, clinical and molecular genetics, immunophenotyping, Dr N Ganesh is the first in world to develop in-vivo Orthotopic Colon Tumor and metastasis Colon Tumor model in mice for targeted anti-cancer drug delivery. He has 134 publications with an impact factor of 210.11, presented more than 108 scientific papers and 157 posters at national as well as international conference.
Professor Kanwaljit Chopra, Vice President, IIC-UIPS joined Prof. Anil Kumar and Dr Vandita Kakkar in felicitating the guest speaker Dr N Ganesh as well as judges and winners of National Youth Day Online Poster Presentation contest with certificates and cash prize.
Dr Vandita Kakkar, Convener, IIC-UIPS concluded the session by extending vote of thanks.
The whole session enlightened the audience about the importance of ethics and humanity in the development of science. Around 100 participants attended the session, including distinguished guests, UIPS faculty and student members.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-1-IIC-Celebrations.jpg14442374Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 11:53:282022-02-26 11:53:31IIC- UIPS celebrated National Science Day
बीबीएमबी में हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म करने के विरोध में सामने आए हुड्डा
कहा- स्थाई सदस्यता खत्म करना हरियाणा के अधिकारों पर कुठाराघात
सभी दलों को साथ लेकर केंद्र से गुहार लगाए प्रदेश सरकार, हरियाणा के हितों की करे रक्षा- हुड्डा
बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द मुआवजा दे सरकार- हुड्डा
26 फरवरी, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में पंजाब और हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने इसे हरियाणा के अधिकारों पर कुठाराघात करार दिया है। हुड्डा ने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड नियम-1974 के मुताबिक बीबीएमबी में सदस्य(पावर) पंजाब से और सदस्य(सिंचाई) हरियाणा से होते थे। लेकिन 2022 के संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संशोधित नियमों के तहत सदस्यों के चयन के मापदंड भी ऐसे रखे गए हैं जिन्हें हरियाणा और पंजाब के बिजली विभाग पूरा नहीं कर सकते।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते पहले भी बीबीएमबी में हरियाणा कोटे से मिलने वाले पदों में कटौती होती रही है। तब भी हरियाणा सरकार ने कुछ नहीं बोला और अब केंद्र के नए फैसले पर भी सरकार मौन धारण किए हुए हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार की यह चुप्पी प्रदेश विरोधी है। जबकि पंजाब के कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल प्रदेशहित में एकमत होकर इस फैसले के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार को भी सभी दलों के साथ मिलकर इस फैसले का विरोध करना चाहिए और प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से जारी बयान में 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को हुए नुकसान की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया गया। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते नारनौल, गुरुग्राम, हिसार, भिवानी, रोहतक, सिरसा और अंबाला समेत कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद, चरखी दादरी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि ने खेतों में भारी तबाही मचाई है। इससे गेहूं और सरसों समेत कई फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।
हुड्डा ने कहा कि सरकार को इस नुकसान का संज्ञान लेते हुए तुरंत स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे का ऐलान करना चाहिए। पिछले रबी सीजन में हुए नुकसान के एवज में अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। लगातार कई सीजन से बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और जलभराव का सामना करने वाले किसानों को सहारा देने के लिए सरकार को बिना देरी किए बकाया मुआवजे का भुगतान करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/bhupinder.jpg260194Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 11:48:442022-02-26 11:49:05मामले में बीजेपी-जेजेपी सरकार की चुप्पी प्रदेश विरोधी- हुड्डा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
26 फरवरी 2022:
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022:
दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26फरवरी 2022:
मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26फरवरी 2022 :
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 फरवरी 2022 :
बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/shani-dev-rashifal.jpg6721200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 04:39:422022-02-26 04:40:34राशिफल, 26 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी प्रातः 10.40 तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः मूल प्रातः 10.32 तक है,
योगः सिद्धि
रात्रिः काल 08.51 तक,
करणः विष्टि
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.54, सूर्यास्तः 06.15 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-saturday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-26 02:44:052022-02-26 02:45:21पंचांग, 26 फरवरी 2022
राजा भइया के अखिलेश यादव पर पलटवार से जनसत्ता कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है। आपको बता दें कि पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. अंतिम दिन कई दलों के दिग्गज नेताओं ने तूफानी चुनाव प्रचार किया है। सभी पार्टियों के बड़े चेहरों ने प्रचार करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा। राजा भैया की कुंडा विधानसभा का चुनाव भी इसी चरण में होना है।
प्रतापगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
बता दें कि प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट के छेउंगा बूढ़ेपुर में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले। इसके बाद राजा भैया ने पलटवार किया है। वहीं, उन्होंने सपा नेता का नाम लिए बिना कहा, ‘एक नेता ने कल कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगा देंगे, लेकिन धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे।’
नेताओं को दी नसीहत इसके साथ कुंडा के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बयान से प्रतापगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं, वायरल वीडियो में वह नेताओं को नसीहत देते हुए सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का माहौल है, लेकिन सभी नेताओं मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए. साथ ही राजा भैया ने कहा कि हमने कभी किसी नेता पर ओछी बयानबाजी नहीं की है.
बता दें कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया है.
राजा भैया का सियासी सफर 1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन. 1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण. 2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति. 2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति. बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री
किन सरकारों में रहे मंत्री राजा भैया कल्याण सिंह. राम प्रकाश गुप्ता. राजनाथ सिंह. मुलायम सिंह यादव. अखिलेश यादव.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/raja.jpg6671200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-25 17:26:352022-02-26 06:14:28‘धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे’ : राजा भइया
अदालत ने कहा है कि मृतक कर्मचारी की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ बच्चा अनुकंपा नियुक्ति का पात्र है। कोर्ट का मानना है कि कानून आधारित किसी भी नीति में वंश समेत अन्य आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। जस्टिस यूयू ललित, एस रवींद्र भट्ट और पीएस नरसिंह की बेंच ने यह फैसला सुनाया।
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति अनुच्छेद 16 के तहत संवैधानिक गारंटी का अपवाद है, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति की नीति संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 के अनुरूप होनी चाहिए। जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिंह की पीठ ने 18 जनवरी 2018 के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया और कहा कि मुकेश कुमार की अनुकंपा नियुक्ति पर योजना के तहत केवल इसलिए विचार करने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वह दूसरी पत्नी का बेटा है और रेलवे की मौजूदा नीति के अनुसार उसके मामले पर विचार करने का निर्देश दिया जाता है।
पीठ ने कहा, ‘अधिकारियों को यह परखने का अधिकार होगा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कानून के अनुसार अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है या नहीं। आवेदन पर विचार करने की प्रक्रिया आज से तीन महीने की अवधि के भीतर पूरी कर ली जाएगी।’
इसने कहा, ‘कानून के आधार वाली अनुकंपा नियुक्ति की नीति में वंशानुक्रम सहित अनुच्छेद 16(2) में वर्णित किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस संबंध में, ‘वंश’ को किसी व्यक्ति के पारिवारिक मूल को शामिल करने के लिए समझा जाना चाहिए।’
शीर्ष अदालत ने मामले के इन तथ्यों का उल्लेख किया कि जगदीश हरिजन 16 नवंबर, 1977 को नियुक्त भारतीय रेलवे का कर्मचारी था और अपने जीवनकाल में उसकी दो पत्नियां थीं।
गायत्री देवी उसकी पहली पत्नी थी और कोनिका देवी दूसरी पत्नी थी तथा याचिकाकर्ता मुकेश कुमार दूसरी पत्नी से पैदा हुआ पुत्र है।
हरिजन की 24 फरवरी 2014 को सेवा में रहते मृत्यु हो गई थी और उसके तुरंत बाद गायत्री देवी ने 17 मई 2014 को एक अभ्यावेदन देकर अपने सौतेले बेटे मुकेश कुमार को योजना के तहत अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की। केंद्र ने 24 जून 2014 को अभ्यावेदन खारिज कर दिया और कहा कि कुमार दूसरी पत्नी का बेटा होने के नाते ऐसी नियुक्ति का हकदार नहीं है।
केंद्रीय प्रशसनिक अधिकरण और पटना हाई कोर्ट में दायर याचिकाएं भी बाद में खारिज हो गईं। इसके बाद मामला शीर्ष अदालत तक पहुंचा।मामले में अधिवक्ता मनीष कुमार सरन ने याचिकाकर्ता की ओर से और अधिवक्ता मीरा पटेल ने केंद्र की ओर से दलीलें रखीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/20220225_095000.jpg437655Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-25 16:18:432022-02-25 16:19:07मृतक कर्मचारी की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ बच्चा अनुकंपा नियुक्ति का पात्र है
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.