योग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र सेक्टर 12 पंचकूला में बसंत पंचमी एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का 13 बार अभ्यास किया गया, जिसमें दूर-दूर से योग साधकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विश्व विख्यात योग गुरु प्रधान योगाचार्य योगीराज स्वामी लाल जी महाराज के आश्रम में आए योग साधकों ने योगीराज स्वामी लाल जी महाराज की आज्ञा से हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य तथा आश्रम के योगाचार्य ग्रोवर जी एवं प्रदीप के साथ तेरा बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास करके जन जन तक 75 करोड सूर्य नमस्कार आयोजन के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग से मोनिका, कपिल एवं इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बहन प्रियंका, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि नवीन, प्रभारी पंचकूला मंडल प्रेम आहूजा योग शिक्षक विनोद बजाज पतंजलि योग समिति, आमजन तथा अन्य कई संस्थाओं के साधकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉ जयदीप आर्य ने पंचकूला जिला में इतना बड़ा योग का आश्रम होने की प्रशंसा की और पंचकूला वासियों को इन आश्रमों में आकर योग सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सेक्टर 16 पंचकूला निवासी माता स्वामी प्यारी जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220205-WA0012.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 15:14:472022-02-05 15:15:02बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में करवाया गया 13 बार सूर्य नमस्कार- डॉ जयदीप आर्य
पूर्वांचल एकता मंच, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व समाजसेवी रमेश शर्मा का आज अकस्मात देहांत हो गया। रमेश शर्मा के निधन होने पर पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व आजाद फ्रंट, चण्डीगढ़ के संयोजक शशि शंकर तिवारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके ना रहने से ट्राईसिटी में बसे हुए पूर्वांचल समाज के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। शर्मा अपने पीछे चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Ramesh-Sharma.jpg1437981Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 15:05:222022-02-05 15:05:36पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया तिवारी ने
बसंत पंचमी सनातन धर्म के त्योहार के रूप में पूरे देश में हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह दिन देवी सरस्वती की आराधना से जोड़कर देखा जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों में बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की मूर्ति प्रतिष्ठा का भी रिवाज है। विशेष तौर पर छात्रों, कलाकारों, संगीतकारों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को पूरे देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का प्रावधान है। वहीं बसंत पंचमी की कई पौराणिक व्रत कथाएं भी हैं। सरस्वती पूजा की कहानी ब्रह्मा वैवराता पुराण और मत्स्य पुराण से संबंधित हैं।
लोक कथा के अनुसार, एक बार ब्रह्मा जी धरती पर विचरण करने निकले और उन्होंने मनुष्यों और जीव-जंतुओं को देखा तो सभी नीरस और शांत दिखाई दिए। यह देखकर ब्रह्मा जी को कुछ कमी लगी और उन्होंने अपने कमंडल से जल निकाल कर पृथ्वी पर छिड़क दिया। जल छिड़कते ही 4 भुजाओं वाली एक सुंदर स्त्री प्रकट हुई जिसके एक हाथ में वीणा, एक में माला, एक में पुस्तक और एक हाथ में वर मुद्रा थी। चतुरानन ने उन्हें ज्ञान की देवी मां सरस्वती के नाम से पुकारा। ब्रह्मा जी की आज्ञा के अनुसार सरस्वती जी ने वीणा के तार झंकृत किए, जिससे सभी प्राणी बोलने लगे, नदियां कलकल कर बहने लगी हवा ने भी सन्नाटे को चीरता हुआ संगीत पैदा किया। तभी से बुद्धि व संगीत की देवी के रुप में सरस्वती की पूजा की जाने लगी।
पौराणिक कथानुसार, एक बार देवी सरस्वती ने भगवान श्रीकृष्ण को देख लिया था और वह उन पर मोहित हो गई थी। वह उन्हें पति के रूप में पाना चाहती थी, लेकिन जब भगवान कृष्ण को पता चला तो उन्होंने कहा कि वह केवल राधारानी के प्रति समर्पित हैं। लेकिन सरस्वती को मनाने के लिए उन्होंने वरदान दिया कि आज से माघ के शुक्ल पक्ष की पंचमी को समस्त विश्व तुम्हारी विद्या व ज्ञान की देवी के रुप में पूजा करेगा। उसी समय भगवान श्री कृष्ण ने सबसे पहले देवी सरस्वती की पूजा की तब से लेकर निरंतर बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा लोग करते आ रहे हैं।
अन्य किवदंतियों के मुताबिक, ज्ञान की देवी मां सरस्वती का इस दिन जन्म हुआ था। सृष्टि की रचयिता ब्रह्मा जी के मुख से सरस्वती विकसित हुई थी। वहीं पश्चिमी भारत में मां सरस्वती को भगवान सूर्य की बेटी के रूप में माना जाता है। मान्यता है कि सरस्वती की शादी कार्तिकेय से हुई थी। दूसरी ओर पूर्वी भारत में सरस्वती को पार्वती की पुत्री माना जाता है। उन्होंने भगवान विष्णु की तीन पत्नियों(सरस्वती, गंगा औ लक्ष्मी) में से एक कहा जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/basant-panchami.jpg550850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 03:33:472022-02-05 04:07:03बसंत पंचमी लोक कथा
भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में स्पष्ट करते हुए कहा है कि मैं ऋतुओं में मैं बसंत हूं। श्रीकृष्ण का यह कथन ही स्पष्ट करता है कि माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि से प्रारंभ होने वाला बसंत ऋतु का क्या महत्व है। आज के दिन को भारत के भिन्न-भिन्न प्रांतों में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता हैं जिसमें मुख्य रूप से बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा, वागीश्वरी जयंती, रति काम महोत्सव, बसंत उत्सव आदि है।
मूलत: बसंत माह भारत के छह ऋतुओं में सर्वश्रेष्ठ इसलिए माना जाता है कि आज के ही दिन सृष्टि के सबसे बड़े वैज्ञानिक के रूप में जाने जाने वाले ब्रह्मदेव ने मनुष्य के कल्याण हेतु बुद्धि, ज्ञान विवेक की जननी माता सरस्वती का प्राकट्य किया था। मनुष्य रूप में स्वयं की पूर्णता के परम उद्देश्य का साधन मात्र और एक मात्र भगवती सरस्वती के पूजन का ही है। इसलिए, आज के ही दिन माताएं अपने बच्चों को अक्षर आरंभ भी कराना शुभप्रद समझती हैं। माता सरस्वती के पूजन के लिए उपयोगी कुछ मंत्र एवं पूजन मुहूर्त को जानने से पहले इस ऋतु के वैदिक एवं वैज्ञानिक कारण को भी समझ लेना अत्यंत आवश्यक है।
आज ही के दिन पृथ्वी की अग्नि, सृजन की तरफ अपनी दिशा करती है। जिसके कारण पृथ्वी पर समस्त पेड़ पौधे फूल मनुष्य आदि गत शरद ऋतु में मंद पड़े अपने आंतरिक अग्नि को प्रज्जवलित कर नये सृजन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि स्वयं के स्वभाव प्रकृति एवं उद्देश्य के अनुरूप प्रत्येक चराचर अपने सृजन क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए, जहां संपूर्ण पृथ्वी को हरी चादर में लपेटने का प्रयास करता है, वहीं पौधे रंग—बिरंगे सृजन के मार्ग को अपनाकर संपूर्णता में प्रकृति को वास्तविक स्वरूप प्रदान करते हैं। इस रमणीय, कमनीय एवं रति आदर्श ऋतु में पूर्ण वर्ष शांत रहने वाली कोयल भी अपने मधुर कंठ से प्रकृति का गुणगान करने लगती है। एवं महान संगीतज्ञ बसंत रस के स्वर को प्रकट कर सृजन को प्रोत्साहित करते हैं।
भारतीय ज्योतिष में प्रकृति में घटने वाली हर घटना को पूर्ण वैज्ञानिक रूप से निरूपित करने की अद्भुत कला है। प्रकृति में प्रत्येक सौंदर्य एवं भोग तथा सृजन के मूल माने जाने वाले भगवान शुक्र देव अपने मित्र के घर की यात्रा के लिए बेचैन होकर इस उद्देश्य से चलना प्रारंभ करते हैं कि उत्तरायण के इस देव काल में वह अपनी उच्च की कक्षा में पहुंच कर संपूर्ण जगत को जीवन जीने की आस व साहस दे सकें।
मूल रूप से शरद ऋतु के ठंड से शीतल हुई पृथ्वी की अग्नि ज्वाला, मनुष्य के अंत:करण की अग्नि एवं सूर्य देव के अग्नि के संतुलन का यह काल होता है। यह मात्र वह समय है (बसंत ऋतु) जहां प्रकृति पूर्ण दो मास तक वातावरण को प्राकृतिक रूप से वातानुकूलित बनाकर संपूर्ण जीवों को जीने का मार्ग प्रदान करती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/basant-panchami-11.jpg5591040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 03:11:572022-02-05 04:06:59बसंत पंचमी का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
05 फरवरी 2022: छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। होशियारी से निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 फरवरी 2022 : ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/shani-dev-rashifal.jpg6721200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 02:39:242022-02-05 02:40:33राशिफल, 05 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज श्री वसंत पंचमी, श्री पंचमी, सरस्वती पूजन, वागेश्वरी जयन्ती है। वसंत पंचमी को अलग अलग नामों से जाना जाता है। वसंत पंचमी को सरस्वती पूजा होती है, इस वजह से इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं। मां सरस्वती का दूसरा नाम वागीश्वरी भी है, इसमें वसंत पंचमी को वागीश्वरी जयंती भी कहा जाता है। वसंत पंचमी का एक नाम श्रीपंचमी भी है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः पंचमी रात्रि 03.47 तक,
वारः शनिवार
नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय 04.09 तक है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
योगः सिद्ध सांय काल 05.41 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.11, सूर्यास्तः 05.59 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Untitled.png8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-05 02:11:432022-02-05 02:14:08पंचांग 05 फरवरी 2022
क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें दो आरोपी काबू
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अपराधियो की धरपकड करतें हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव बरवाला जिला पचंकूला तथा करण खान पुत्र लियाकत खान वीस इन्ड्रस्ट्रियल एरिया चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक रमनीक सिह वासी गाँव टांडा जोहलूवाल पिन्जौर नें थाना सैक्टर 07 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31.11.2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस पर सवार होकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में आया थो जो अगलें दिन सुबह दिनाक 01.12.2021 को वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सैक्टर 07 पचंकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 03 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो के पास सें चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें बाईकर को किया गिरफ्तार
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दुसरें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गया आरोपी की पहचान बाबी भारद्वाज पुत्र मोती लाल हाल किरायेदार हीरा बाग कालौनी नाभा पटियाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को शिकायतकर्ता बिशन लाल पुत्र रुप लाल वासी गोल्डन टयुलिप होटल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह समय 3 बजे गुरुद्वारा नाडा साहिब की तरफ से होटल की तरफ जा रहा था जो पीछें दो व्यकित बाईक पर सवार होकर आयें और हाथ में से मोबाईल छीनकर ले भाग गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामले आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देनें वाले दुसरे आऱोपी को आज गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो आऱोपी उपरोक्त घटना को अन्जाम देते समय बाईक चला रहा था और दुसरे आरोपी नें मोबाईल छीनकर घटना को अन्जाम दिया ।
पंचकूला पुलिस नें फार्मा कम्पनी मे चोरी की घटना को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू
आरोपी के पास सें 18 मोबाईल 3 लैपटाप व 40 मोबाईल सिम कार्ड
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की धरपकड करतें हुए प्रंबधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम नें मोबाईल शाप की दुकान से 40 मोबाईल व 5 लैपटाप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सुरज उर्फ सन्नी पुत्र विजय कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबित दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को शिकायतकर्ता डा0राजेन्द्र सिंह वासी गांव धनौरी कैथल हाल कम्पनी जीवन हर्बल फार्मास्टिकल सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 दिसम्बर की रात को उसके कार्यालय सें 40 मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा 5 लैपटाप चोरी कियें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास चोरी कियें हुयें 18 मोबाईल, 40 सिम कार्ड तथा 3 लैपटाप बरामद करकें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें छीना झपटी व मारपिटाई के मामलें में 6 आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविंद कुमार व उसकी टीम द्वारा नें दिनांक 03 फरवरी 2022 को गांव निचली चौकी के पास हुई लूटपाट व मारपिटाई के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान वीरपाल पुत्र हरदेव वासी गाँव निचली चौंकी, रविलाल पुत्र ज्ञांन चंद वासी गाँव नग्गल, दलवीन्द्र सिह पुत्र मगंत राम वासी गाँव नाडा साहिब, बिरेन्द्र पुत्र श्याम लाल वासी गाँव नाडा साहिब, मेवा सिह पुत्र निरजंन सिह वासी गाँव नाडा साहिब तथा गुरुमुख पुत्र रघुबीर सिह वासी गाँव मदनपुर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी को सदीप सिहं पुत्र परमजीत सिंह वासी गाँव बढौला अम्बाला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.01.2022 रात को समय करीब 9.00 बजे वह अपनी लेबर के साथ गाँव में पानी का टयुबल बोर लगानें के लिए बोरिंग मशीन को लेकर गाँव निचली चौकी से जा रहें थें तभी कुछ दुरी पर जाकर कार व बाईक पर सवार होकर कुछ लोग आए और आते ही शिकायतकर्ता की लेबर के साथ हाथापाई शुरु कर दी औऱ मशीन के साथ तोडफोड की व लेबर के साथ मार पिटाई झगडा किया औऱ कुछ पैसे की छीना छपटी भी की गई । जो कि शिकायतकर्ता के काम करनें वाली लेबर रात के अधेंरं मों जान बचाई फिर वह वहा से भाग गयें जिस बारे पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर मौका पर पहुंची और आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपियो को खिलाफ धारा 148,149,323,379बी,427,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए मारपिटाई छीनछपटी के मामलें में कल दिनांक 03 फरवरी को 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला पुलिस नें 24 घण्टे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी । महिला सहित दोनो आरोपियो को भेजा जेल
मर्डर के मामलें महिला सहित 2 आरोपियो को भेजा जेल
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविंद कुमार नें 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझातें महिला सहित दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी 2022 सुचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 26 पचंकूला में गटर में एक डैड पडी है जो सूचना पाकर पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री सतीश कुमार व प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर अरविंद कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच अमन कुमार तथा सीन आफ क्राईम टीम मौका पहुंची और मौका से मृत व्यकित की नाश को गंदे पानी के गटर से बाहर निकाला औऱ सीन आफ क्राईम इन्चार्ज डा0 रिती सैनी द्वारा नाश का निरीक्षण किया गया नाश की शिनाखत करवाई गई औऱ मृतक के भाई की शिकायत पर धारा धारा 302,34 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और एसीपी पचंकूला श्री सतीश कुमार के द्वारा मामलें में ततपर्ता जांच करते हुए पाया गया कि मृतक का मर्डर की पत्नी नें अपनी प्रेमी के साथ मिलकर घाट उतारा है जो पुलिस नें मर्डर करनें वाली महिला को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-04 14:26:402022-02-04 14:39:28Police Files, Panchkula – 04 February
चन्नी ,हनी ,मनी का खेल ,ये जनता सब देख रही है – गढ़ी
कल देर रात सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र हनी की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा यह चन्नी हनी मनी का खेल सारी पंजाब की जनता देख रही है व जनता बेवकूफ नहीं है जनता अब सयानी हो चुकी है उन्हें पता है कि प्रदेश की सुरक्षा कौन कर सकता है , दूसरी ओर सिधु चन्नी को कमजोर व कठपुतली सी एम करार दे रहे हैं; इसलिए इस बार हमारा समाज हमारे साथ खड़ा है , बसपा – अकाली गठजोड़ ही काबिज होगा इस बार पंजाब में
गढ़ी ने बताया कि बसपा गठजोड़ की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब को कर्जमुक्त करने का ठोस रोडमैप होगा पेश ,इस बाबत लगातार सुखबीर बादल से हो रहा परामर्शगढ़ी ने अरविंद केजरीवाल , नवजोत सिद्धू , चरणजीत चन्नी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यह सब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं और सूबे की भोली-भाली लेकिन कर्ज में डूबी हुई जनता को संकट से उबारने की कोई बात नहीं करता । बसपा इस बार 20 सीटों से चुनाव लड़ रही है और सदा से ही आम जनता के विकास व हितों के लिए प्रयासरत है व सदा रहेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/JASVIR-GARHI-.jpg400400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-04 14:09:272022-02-04 14:09:41सिधु मान रहे चन्नी को कमजोर कठपुतली सी एम , चन्नी हनी संग -पंजाब की जनता चली बसपा -अकाली संग
Nodal Officers will prepare a report on each concern and submit the same in the next meeting
A joint meeting of all RWAs, NGOs and concerned departments will be convened soon to deliberate on these concerns
Gupta directed a prepare a pilot project for laying underground electricity cables in Panchkula on the lines of other smart cities
Panchkula, February 4 :
Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta today directed to appoint nodal officers to chalk out an effective strategy on seven concerns to make Panchkula pollution, plastic, drugs, stray cattle, street dog, slum and encroachment free. He said that the Nodal Officers would prepare a report on each concern and submit the same in the next meeting so that work could be done in this direction in a planned manner.
Sh Gupta gave these directions while presiding over a meeting to review the progress of development works of Panchkula Assembly Constituency at PWD Rest House, Sector 1 here today. Deputy Commissioner, Sh Mahavir Kaushik and Mayor, Municipal Corporation Sh Kulbhushan Goyal were also present in the meeting.
Sh Gupta said that he has given seven concerns for the all-round development of Panchkula. These include making Panchkula free from pollution, plastic, drugs, stray cattle, street dogs, slums and encroachment. He said that for pollution related concerns, an officer of Haryana State Pollution Control Board would be made Nodal Officer while for the concerns related to plastic, stray cattle and stray dog, an officer of Municipal Corporation would be deputed as Nodal Officer. For encroachment and slum related concerns, an officer of Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) would be made Nodal Officer, he added.
He said that the participation of residents of Panchkula would also be ensured in this work. “I will soon convene a joint meeting of all the Resident Welfare Associations of Panchkula, NGOs and officers of concerned departments to deliberate on this issue. He said that work would be done on these concerns in a phased manner. Initially the school children would be sensitized about these concerns and later on the residents of Panchkula would be associated with this programme so that Panchkula could be made more clean, green and beautiful.
Sh Gupta also directed that a pilot project should be prepared for laying underground electricity cables in Panchkula on the lines of other smart cities. It was informed that provision of underground power cables is being made in the new sectors being developed in Pinjore by HSVP.
While reviewing the progress of construction of ROB on Chandigarh-Ambala railway line in Sector 19, the Vidan Sabha Speaker directed the Railways and Public Works (Building and Roads) Department to complete their work by March 31, 2022. The officials from Railways who also attended the meeting assured Sh. Gupta that the work related to Railways would be completed by March 25, 2022. Sh Gupta directed that the construction work of Sanskrit College in Shri Mata Mansa Devi Temple premises be started at the earliest. He was informed that the drawings for Sanskrit College have already been approved and a letter has been sent to the Public Works Department (Building and Roads) Department to prepare an estimate for the construction of the building.
It was informed in the meeting that an estimate of Rs 5.40 lakh has been prepared by the Municipal Corporation for displaying digital time tables on 30 bus queue shelters in Panchkula. Apart from this, out of 21 entrance gates to be constructed in villages falling under Municipal Corporation, 9 entrance gates have been completed. Apart from this, work of shifting high tension wires in villages Khatauli, Jalauli and Toka has been completed and the work of construction of entrance gates in these three villages would also be started soon. Tenders have been floated for the remaining 9 entrance gates.
It was informed in the meeting that the defective panels on Barwala bypass road have been replaced at the risk and cost of the agency and the payment to the agency concerned would be made only after inspecting the work. It was informed that work for the construction of a new link road from Khanauli to Khangesara is in progress and it would be completed by February 28.
In the meeting Sh Gupta also reviewed the development works of various other departments including Health, Public Health Engineering, Forest, Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited, Haryana State Agricultural Marketing Board, Haryana Shehri Vikas Pradhikaran, HSIIDC and Haryana Police Housing Corporation.
Among those present in the meeting included Joint Commissioner, Municipal Corporation Sanyam Garg, Civil Surgeon Dr. Mukta Kumar, Block Development and Panchayat Officer Martina Mahajan, Chief Executive Officer of Shri Mata Mansa Devi Shrine Board Ashok Bansal and concerned officers of different departments.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/DSC_3670.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-04 14:03:542022-02-04 14:03:56Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta directed to appoint nodal officers to chalk out an effective strategy on seven concerns
चुनाव बाद एमएसपी पर कमेटी बनाने का बयान किसानों के साथ धोखा – दीपेंद्र हुड्डा
ऐसे बयानों के कारण ही किसान का विश्वास इस सरकार से पूरी तरह उठा – दीपेंद्र हुड्डा
चुनाव की आड़ लेकर समझौते से पीछे भागना चाहती है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
9 दिसंबर, 2021 के समझौते में किसानों से किया वायदा तुरंत पूरा करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
समझौते में किसानों से किया वायदा भाजपा के अन्य वायदों की तरह जुमला तो साबित नहीं हो जायेगा? – दीपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 4 फरवरी:
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के राज्य सभा में दिये गये उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के बाद एमएसपी पर कमेटी की घोषणा की जायेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसे बयानों के कारण ही देश के किसान का विश्वास इस सरकार से पूरी तरह उठ गया है, जो कि अच्छे संकेत नहीं हैं। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसानों के साथ सरकार द्वारा किया हुआ वायदा अन्य वायदों की तरह ही जुमला साबित हो जायेगा। सरकार कोई ऐसा बयान न दे जिससे किसानों का भरोसा सरकार से पूरी तरह उठ जाए। ऐसा लगता है कि सरकार 5 राज्यों के चुनाव की आड़ लेकर समझौते से पीछे भागना चाहती है। दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार एमएसपी पर कमेटी की घोषणा तुरंत करे व समझौते को पूरी तरह लागू करे।
उन्होंने कहा कि जिन मांगों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमति बनी थी उनको पूरा करने में सरकार कोई रूचि नहीं दिखा रही है। सरकार के साथ 9 दिसंबर, 2021 के जिस समझौता पत्र के आधार पर किसान आन्दोलन स्थगित हुआ था, सरकार ने उनमें से कोई वादा अब तक पूरा नहीं किया है। बल्कि अब विधानसभा चुनावों के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कमेटी बनाने की बात कह रही है। ये किसानों के साथ सरासर वायदाखिलाफी है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश के किसानों ने सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे कठिन रातें गुजारी, तमाम सरकारी प्रताड़ना और अपमान सहे। धरनों पर करीब 700 किसानों के शव एक के बाद एक करके उनके गाँव जाते रहे, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया और शांति व अनुशासन के मार्ग को नहीं छोड़ा। सरकार इस प्रकार के बयान देकर किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले और न ही उन्हें उकसाने का काम करे। सरकार चुनाव की आड़ लेकर समझौते से भागने की कोशिश न करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/deepender-hooda123.png9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-04 13:57:212022-02-04 13:57:42सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय कृषि मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की – दीपेंद्र हुड्डा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.