प्रधानमंत्री के कारण नहीं मिली मेरे हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की इजाजत- चन्नी का पीएम मोदी पर निशाना:

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी तेज जंग हुई, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी की होशियारपुर में आयोजित रैली में ना जा पाने के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, सूबे के मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के कारण उनके हेलिकॉप्टर को होशियारपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई, मैं सुबह 11 बजे ऊना में था, लेकिन अचानक पीएम मोदी की रैली के कारण होशियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से मना कर दिया गया क्योंकि इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण मेरा हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पायाऔर मैं राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका , अगर प्रधानमंत्री को लैंडिग की इजाजत दी जा सकती हैतो फिर मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती?’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज होशियारपुर विशाल जनसभा को किया था संबोधित, कुछ कारणों की वजह से सीएम चन्नी के हेलिकॉप्टर को इजाजत नहीं मिली थी , जिसके कारण राहुल गांधी की सभा में नहीं पहुंच पाए थे चन्नी।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोरेटिक फ्रंट:

 पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूवमेंट के चलते इलाके में ‘नो फ्लाई जोन’ लगाया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सीएम चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था। वहीं पीएम मोदी जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। फिलहाल राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को होशियारपुर में उतरने की इजाजत दे दी गई।

होशियारपुर के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा, “सीएम चन्नी का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक तमाशा है, एक दिखावा है।” बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा एक अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

  • सिगरेट एवं तंबाकू सेहत के लिये हानिकारक है और शरीर में लग सकती है कई गंभीर बीमारियां
  • सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के किये जायेंगे चालान-उपायुक्त

पंचकूला, 14 फरवरी :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर एक अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोंगों के चालान किये जायेंगे।

महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि सिगरेट एवं तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है और इसके सेवन से शरीर में कई गंभीर बीमारियां लग सकती है। उन्होनंे कहा कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों (होटल, रेलवे स्टेशन, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बस स्टेंड, सिनेमाहाल, स्कूल व काॅलेज आदि) पर सिगरेट, बीडी या किसी अन्य माध्यम से धूम्रपान करने पर प्रतिबंध है और इसकी उल्लंघना करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ एक कारगर रणनीति तैयार की जायेगी। ये अधिकारी अपने-अपने अधिकृत क्षेत्रों में छापेमारी करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के चालान करेंगे ताकि लोगों में एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जायेगा। उन्होनंे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सार्वजनिक कार्यालयों और स्थानों पर (यहां धूम्रपान करना निषेध है ) के संदेश वाले पोस्टर भी लगाये जायेंगे।

बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, बीडीपीओ मारर्टिना महाजन, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, एसीपी राजकुमार, प्रदूषणा नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, डाॅ संदीप, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच फिर से खुले स्कूल, हाईकोर्ट में चल ही सुनवाई

1 जनवरी को, उडुपी के एक कॉलेज की 6 छात्राओं ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) द्वारा तटीय शहर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया था, जिसमें कॉलेज के अधिकारियों ने उन्हें हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया था। इसके चार दिन बाद जब उन्होंने कक्षाओं में हिजाब पहनने की प्रमुख अनुमति का अनुरोध किया था, जिसकी अनुमति नहीं थी। कॉलेज के प्रिंसिपल रुद्रे गौड़ा ने कहा था कि तब तक छात्राएं हिजाब पहनकर कैंपस में आती थीं और स्कार्फ हटाकर कक्षा में प्रवेश करती थीं। रुद्रे गौड़ा ने कहा था कि संस्था में हिजाब पहनने पर कोई नियम नहीं था और चूंकि पिछले 35 वर्षों में कोई भी इसे कक्षा में नहीं पहनता था। इस मांग के साथ आए छात्राओं को बाहरी ताकतों का समर्थन प्राप्त था।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है,”“अदालत जो निर्णय देगा उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन तब तक पूरे राज्य में यूनिफार्म नियम लागू किया जाए।”

डेमोक्रेटिक फ्रंट बैंगलुरु(ब्यूरो) :

कर्नाटक का हिजाब विवाद ऐसा तूल पकड़ा की यह राज्य के साथ देश और राजनीति तक फैल गया। कर्नाटक के कालेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के बाद खूब विरोध हुआ, जिस पर अभी भी राजनीतिक बयानबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी है। विवाद का माहौल इतना बिगड़ गया कि देश में अलग-अलग जगहों पर हिजाब मामले को लेकर गर्माहट बढ़ गई है। इन सबके बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार यानी की आज से राज्य के 10वीं तक स्कूल खोलने की घोषणा कर दी। राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, सभी छात्र स्कूल जाते हुए नजर आए।

वहीं, कुछ जगह स्कूलों में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुसार, हिजाब वाली छात्राओं को परिसर में प्रवेश नहीं देने पर अभिभावकों को स्कूल शिक्षकों में बहस भी देखने को मिली। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने सभी को हिजाब उतारने के बाद ही परिसर और कक्षाओं में प्रवेश दिया

उधर, सावधानी बरतते हुए रविवार को ही उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल, और उनके आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 (Section 144) लागू कर दी थी। यह आदेश 14 फरवरी को सुबह छह बजे से 19 फरवरी की शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति व्यवस्था कायम रहने की उम्मीद जताई है। 

यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, क्योंकि राज्य में हिजाब बनाम भगवा गमछे का विवाद सियासी और धार्मिक रंग लेता जा रहा था। इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया हुआ था। घोषित छुट्टियां के पूरी होने के बाद अब सोमवार को स्कूल फिर से खुल गए हैं। 

उधर, हुबली में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में सोमवार से 10वीं तक के स्कूल खुलेंगे। मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उच्च कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों के स्कूल स्थिति की समीक्षा के बाद फिर से खोले जाएंगे। 

इससे पहले रविवार को उडुपी के डीसी एम कूर्मा राव ने जिला पुलिस अधीक्षक को सभी हाई स्कूलों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार, स्कूल परिसर के आसपास पांच या अधिक सदस्यों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। विरोध-प्रदर्शन और रैलियों सहित सभी प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, नारे लगाने, गाने बजाने और भाषण देने पर सख्ती से रोक है।

इससे पहले राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया था कि हाईस्कूल की कक्षाएं सोमवार, 14 फरवरी से शुरू कराई जाएंगी। जबकि, प्री यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को वापस से खोलने पर सरकार सोमवार को फैसला कर सकती है। प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज फिलहाल, 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। 

हिजाब और ड्रेस कोड मामले को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई सोमवार, 14 फरवरी को होनी है। इससे पहले गुरुवार, 10 फरवरी को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में हिजाब समेत अन्य धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेज पुन: खोलने को कहा था।


 

“International Book Giving Day” on 14th of February 2022 @ Panjab University

Chandigarh February 14, 2022

    Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh in order to mark the “International Book Giving Day” on 14th of February 2022, distributed books and stationary items to the underprivileged children residing in the construction sites in Chandigarh.

          The program was initiated by Ms. Babita & Ms. Jashanjot Brar who were the Research Scholars in the centre. And the team of trainee of MSW 2nd year also participated in the distribution program. In the program, the children were distributed with the books and stationary items and were made aware with the significance of International Books Giving Day. Also told the children to study hard and inculcate good studying habits.

National Pharmacy Training Program Begins at PU

Chandigarh February 14, 2022

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University inaugurated a one-week long (February 14 to 19) web faculty training school under the initiative of UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC), on “Emerging Trends and Alternatives in Pharmacological Research” for pharma faculty and researchers across the country.

A total of 147 participants were selected among over 172 applicants for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 20 different states of India and 2 from abroad. The course intends to apprise and train young researchers about emerging tools, techniques and various alternatives to animals in pharmacological research.

Professor Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh presided over the function and addressed the audience. He urged pharma researchers and professionals to revisit the adopted methodologies and mindset in a better way, to serve the society. The abstract booklets of the current and previous training course were also released by worthy Vice Chancellor.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Program Coordinator extended a cordial welcome to the audience and apprised them about the UGC Networking Resource Centre Program.

Professor Anil Kumar, Course Coordinator, 31st UGC-NRC summarized about the course content to the participants.

Professor Kanwaljit Chopra, Former Chairperson, UIPS introduced the Chief Guest.

Chief Guest of the occasion, Dr Rajeev Singh Raghuvanshi, Secretary-cum-Scientific Director, Indian Pharmacopoeia Commission, Ministry of Health and Family Welfare Government of India gave a very lucid account of Indian Pharmacopoeia Commission and its role in successfully running the Pharmacovigilance Program of India (PvPI), thus ensuring patient care and safety. Indian Pharmacopoeia Commission is a separate, dedicated, autonomous institution created by the Govt. of India to deal with matters relating to timely publication of the Indian Pharmacopoeia, official book of standards for drug. Dr Raghuvanshi urged the audience to actively participate in the adverse event reporting of drugs and medical devices, as lack of reporting is one of the major challenges in Pharmacovigilance Program.

Dr Raghuvanshi is a highly accomplished persona with 14 granted US patents; >250 published PCTs and Indian patents; >25 publications in peer reviewed journals and has co-authored 6 chapters in books. He has >200 products developed by him and his teams which are currently being sold in India, US Europe and emerging markets. Leadership development has been his passion and many of his team members mentored by him are holding leadership roles in Indian and global pharmaceutical companies.

The inaugural session concluded with a vote of thanks by Dr Anurag Kuhad, Joint Course Coordinator.

More than 330 members joined the Inauguration including distinguished guests, eminent speakers, PU & UIPS faculty and participants joined the inauguration.

Earlier, the day started with an ice breaking session by the Course Coordinators followed by a lecture on “Ocular Delivery: Opportunities and Scope” by Professor Indu Pal Kaur, Program Coordinator, UGC-NRC; Chairperson & Professor of Pharmaceutics, UIPS, Panjab University, Chandigarh. The post-tea session covered an informative recorded talk by Dr Vijay Pal Singh, Assistant Professor, Academy of Scientific and Innovative Research (AcSIR) & Veterinarian (STO), CSIR-Institute of Genomics and Integrative Biology, New Delhion “Design of Animal Experiment: Welfare as a top priority”. The post lunch sessions were by Mr Muktesh Sharma, Assistant Manager, AD Instruments South Asia (India) Pvt. Ltd. New Delhi on “Online demonstration of the Powerlab System and techniques”; DrNeeraj Kumar Singh, Deputy Librarian, Readers’ Services, A C Joshi Library, Panjab University, Chandigarh on “Research visibility and measuring Impact of Scientific research // Research Support Tools for faculty” and Professor Kanwaljit Chopra, Professor & Head, Pharmacology & Former Chairperson, UIPS, Panjab University, Chandigarh on “Preclinical Evaluation of Nutraceuticals in Diverse Pathologies: A Pharmacologist’s Narrative”

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma professionals, across the nation.

All India Inter University Kayaking & Canoeing  (Men & Women) championship for the session 2021-2022

Chandigarh February 14, 2022

Panjab University, Chandigarh has been given the responsibility to conduct the Kayaking & Canoeing (Men & Women) All India Inter University competition for the session 2021-2022 by the Association of Indian Universities, New Delhi which will be conducted as per detail given below :-

Sr. No.Name of the tournamentScheduled dates of tournamentsVenueLast Date of Detailed Entry
1.Kayaking & Canoeing (Men & Women)14.03.2022 to 18.3.2022Sukhna Lake, Chandigarh.04.03.2022

General Instructions

  1. Teams are requested to report at the venue 30 minutes before the start of the event in proper sports kit.
  2. Accommodation will be available only 24 hours before the competition and will have to be vacated within 12 hours after the match.
  3. A meeting of the Managers/Coaches of the teams will be held one day prior to the commencement of the championship at 4.00 p.m. at the Panjab University Gymnasium Hall.
  4. The match will be conducted as per latest rules of the concerned Federation of India as adopted by AIU.
  5. The Organizing Committee reserves the right to change the venue, date, time and order of the events etc, to be played as per situation, if and when necessary. The decision of the Organizing Committee shall be final & binding.
  6. The team Managers is required to submit Four copies of the eligibility proforma duly typed and signed by the competent authority of the University as per AIU Rules.  Incomplete proforma will not be entertained.  No over-writing is permitted on the proforma unless attested by the competent authority of their University.
  7. Players must bring with them their Identity Cards of the current session duly signed by the Director Sports/Sports Officer/Registrar of the concerned University.
  8. All participants/Coaches./Managers shall be vaccinated and carry certificate of double dose vaccination and to be produced to avail Lodging and boarding facilities.
  9. All participants/Coaches./Managers not having complete double dose vaccination certificate must possess 72 hrs COVID-19 (RT-PCR) negative report to be produced to avail Lodging and boarding facilities.
  1. All participants/Coaches/Managers are instructed to wear mask during the stay and cooperate with the security staff deputed for ensuring safety and security of each individual and must obey the covid protocol as per the directions of Chandigarh Administration.
  2. Team managers will be fully responsible for their players to maintain discipline at the venue of the tournament and also at the place of their stay.
  3. Participating teams are requested to bring with them their own locks etc.  Carpets (Durries) will be provided at the place of lodging.  Managers will have to deposit Rs.3000/- as security, which will be refunded after the return of material issued by this office.
  4. Officiating/Umpiring Charges shall be charged as per latest rules of AIU.
  5. Teams will bring with them their University Flag for the March Past.  Participation of the teams in the March Past is essential.
  6. Weather at Chandigarh in the month of March is very pleasant. 

     ELIGIBILITY INSTRUCTIONS

·         The revised Eligibility rules will be followed in this tournament (also available on AIU Website).

·         The participating university should submit attested photocopies of DOB proof, DMC of 10+2 class in case of the player is studying in Under Graduate course and that of 10+2 and graduation if the player is studying in post graduate course without this the players will not be allowed to participate in the competition.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 February 22

पचंकूला: पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार  

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सागर पुत्र सजींव कुमार वासी गाँव ककराली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 फरवरी को थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव ककराली रायपुररानी में मौजूद थी तभी पुलिस को मुखबर नें सूचना दी कि एक व्यकित सागर पुत्र पुत्र संजीव कुमार वासी नीजद खेडा गांव ककराली जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें सूचना पाकर रेड करते हुए आरोपी सागर को अवैध शराब सहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित बिल 2020के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी के पास से अवैध शराब की 7 बोतल बरामद की गई ।

गूगल पर ना करें किसी बैक,कम्पनी या किसी सस्थां का कस्टमर केयर नम्बर, नही तो आपके साथ हो सकता है साईबर फ्राड :- साईबर सैल पंचकूला

                  पचंकूला 14 फरवरी :- 

आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है इस सम्बंध में इन्चार्ज साईबर सैल नें जानकारी देते हुए बताया कि जब हमें कोई खरीदी गई वस्तु पसंद न आने पर हम सीधे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर कॉल करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते हैं । सर्च इंजन गूगल पर जब व्यक्ति नंबर सर्च करता है तो ठगों की बनाई फर्जी वेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर सबसे पहले सामने आते हैं । जैसे ही लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो ठग खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बता कर ऑनलाइन ठगी कर लेता है औऱ इस प्रकार की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है जिन पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है परन्तु आपके इस प्रकार से साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को सावधान रहना होगा ।

साईबर सैल इन्चार्ज नें जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी, शॉपिंग साइट्स, एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते समय उसे आवश्यक रूप से जांच लें । ऑनलाइन बैंकिंग में लेन-देन के ट्रांजेक्शन करते समय अगर समस्या आती है तो अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें । अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक को डाउनलोड या क्लिक न करें । अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी डॉक्यूमेंट पर अपनी बैंक सम्बंधित गोपनीय जानकारी न भरें ।

इसके अलावा बताया कि स्कैमर्स वेबसाइट बनाकर उस पर गलत कस्टमर केयर नंबर को डाल देते हैं । साइबर ठग इन वेबसाइट्स को गूगल के सर्च इंजन पर ऑप्टीमाइज कर ऊपर की तरफ रैंक करवाते हैं । ऐसे में कई बार जब ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करता है, तो उन्हें ये नंबर पहले शो होने लगता है जिस नम्बर पर हम काल करते जो फिर वह साईबर ठग आपको बातो में उलझाकर मोबाइल पर लिंक भेज कर लोगो के मोबाइल का रिमोट एक्सेस लेकर, यूपीआई/ओटीपी के माधयम से खाते/वॉलेट से रुपए निकाल लेते हैं । अगर इस प्रकार कोई फ्राड आपके साथ हो जाता है तो आप इसकी शिकायत आनलाईन कम्पलेंट पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या सम्बन्धित थाना में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।

पुलिस नें महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें 2 रेस्ट्रोरेंट पर कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी को महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करने वालें  2 रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान आशिष वर्मा पुत्र हितेन्द्र वर्मा वासी जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश , रजत पुत्र मलकीत सिह वासी पोलियान जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41-डी चण्डीगढ के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि रेस्टोरेंट कोको सैक्टर 11 पचंकूला में आम जनता को हुक्का में अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है जो पुलिस नें सैक्टर 11 पचंकूला में रेस्ट्रोरेंट में रेड की गई जहा पर देखा कि काफी मौजूद लडके लडकियो को हुक्का पिलाया जा रहा है । रेस्ट्रोरेंट के मालिक व मौजूद कर्मचारियो के खिलाफ महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करकें अवैध हुक्का पिलानें के जुर्म में तथा तेज आवाज में म्युजिक चलाकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण 2000, तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 अधिनियम तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से रेस्टोरेंट कोको के मैनेजर आशीष वर्मा पुत्र हितेन्द्र तथा कैशियर रजत पुत्र मलकीत को गिरफ्तार किया गया औऱ रेस्टोरेंट से हुक्को पिलानें वाली सामग्री 1 पेटी तथा 5 पांच हुक्का को बरामद किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस थाना सैक्टर 07 पचंकूला की टीम नें भी मुखबर खास की सूचना पर दा रेस्टोरैंट सैक्टर 08 में रात्रि 3 बजे महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना की जा रही थी जो पुलिस थकी टीम नें मौका पर पहुंचकर रेड करते हुए रेस्टोरैंट का मैनेजर संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41 डी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया औऱ दा रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें नियमों की उल्लंघना करनें वालें 63 वाहन चालको के काटे चालान 

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक नाकें लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 63 लोगो के चालान काटें गये है । जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को समय समय पर जागरुक भी किया जा रहा है ताकि आमजन ट्रैफिक नियमों की पालना करकें ट्रैफिक समस्या से निजात पा सकें इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें कहा कि काटें गयें चालान खास उन लोगो के है जो बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाते है और गाडी को अवैध जगहो पर पार्क करतें है तथा गल्त रास्तो को उपयोग करते है इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि अगर ट्रैफिक नियमो की पालना करके वाहन का प्रयोग करते है बहुत ही कम चांस होते है सडक दुर्घटना के । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस के साथ सहयोग करें ।

पचंकूला: रिहायशी इलाकों अवैध रुप से सचांलित गेस्ट हाऊस पर पुलिस हुई सख्त

                      पचंकूला 13 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार रिहायशी इलाको में अवैध रुप से चलाये जा रहे गेस्ट हाऊस पर कडी शिकंजा कसा जायेगा।  जो पुलिस के सज्ञांन में आया कि कुछ लोग जो मकान को गेस्ट हाऊस बनाकर कानून की उल्लंघना करके अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चला रहे है जो पुलिस ने इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध गेस्ट हाऊसो पर कडी कार्यवाही हेतु शिकंजा कस दिया गया है जो पुलिस की अलग अलग टीम अलग अळग क्षेत्र में निगरानी की जा रही है और क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा भी रेड छापामारी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और इन अवैध गैस्ट हाऊस के बारें में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी पत्राचार किया जायेगा ।

इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में क्राईम ब्रांच की टीमो के साथ साथ थाना लेवल पर टीम बनाकर कडी निगरानी की जायेगी औऱ रेड करके अवैध गेस्ट हाऊस पर कडी कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ।

Rashifal

राशिफल, 14 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 फरवरी 2022:   आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 फरवरी 2022:   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 फरवरी 2022 :   सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 फरवरी 2022:   अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 फरवरी 2022 : आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 फरवरी 2022 :    शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 फरवरी 2022 :    आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 फरवरी 2022 :  चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 फरवरी 2022 :   रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

14 फरवरी 2022 :  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 फरवरी 2022 :  क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 फरवरी 2022 :   आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 14 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है।आज, आज, 14 1फरवरी, सोमवार के दिन प्रदोष व्रत है। 2022 2कथा। हर माह की त्रयोदशी को शिव प्रदोष व्रत रखा जाता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 14 1फरवरी को पड़ रही है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 08.29 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 11.53 तक है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

योगः आयुष्मान रात्रि काल 09.28 तक, 

करणः कौलव 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05,  सूर्यास्तः 06.6 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 February 22

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब को लेकर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नंदु कुमार पुत्र छोटू राबर वासी खडक मगौली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस स्टैण्ड माजरी चौके के पास मोजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि नदुं कुमार नाम का व्यकित रेहडियो के पीछे अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें मौका पर जाकर रेड करतें हुए उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी के पास से अवैध 30 बोतल देसी शराब बरामद की गई जो आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

महिला पुलिस नें महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए दुर्गा शक्ति एप बारें किया जागरुक

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिलाओ की हिफाजत व सुरक्षा के जागरुक किया जा रहा है इसी के तहत आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को महिला पुलिस पचंकूला श्री मति रेणु माथुर ग्रीफ काऊसर तथा स.उप.नि. शिवानी व दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सैक्टर 08 मार्किट में वैलेंटाइन डे के सम्बन्ध में एक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओ को अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया और महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप बारें जागरुक करते हुए कहा कि दुर्गा शक्ति एप के द्वारा आपको काल करनें की भी जरुरत नही है बस आपको एक बटन प्रैस करनें पर ही पुलिस आपको पास होगी अगर लगता है कि कोई व्यकित आपको छेड रहा है या किसी प्रकार की हरकत कर रहा तो तुरन्त आप दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से चन्द मिन्टो में पुलिस की टीम आपके पास होगी इसके अलावा महिलाए को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह 1091 या 112 नम्बर को भी डायल करके अपनी समस्या बता सकती है ।

इसी दौरान ग्रीफ काऊंसलर श्री मति रेणु माथुर ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में एप के द्वारा सभी काम होते है औऱ सन्दर्भ में हरियाणा पुलिस की इस पहल पर दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से महिलाए अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु अपनें मोबाईल में दुर्गा शक्ति इन्सटाल करके पुलिस की मदद ले सकती है ।

पुलिस राईडर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 4.80 हजार रुपये से भरा बैग किया मालिक के हवालें

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

दिनांक 12 फरवरी को सैक्टर 8 पचंकूला में तैनात राईडर-8 एसपीओ. गुलशन तथा होमगार्ड रजत वालिया नें ईमानदारी के मिशाल कायम करते हुए एक व्यकित एच.एस दहिया जो कि किसी काम को लेकर सैक्टर 08 पचंकूला आया हुआ था जिसका सैक्टर 08 के पास एक बैग गुम हो गया जिसके अन्दर 4 लाख 80 हजार रुपयें थें जो तभी वहा पर मौजूद पुलिस राईडर न. 8 को इस बारें सूचना प्राप्त हुई जिस राईडर के द्वारा आसपास के क्षेत्र में घुमते हुए गुम हुये बैग को बरामद करके प्रबंधक थाना सैक्टर 07 पचंकूला इन्सपेक्टर महावीर सिह के नेतृत्व में राईडर-8 नें वह बैग सही सलामत उसके मालिक एच.एस दहिया के हवालें किया गया और एच.एस दहिया नें इस ईमानदारी को देखकर खुश होकर पुलिस राईडर की किया धन्यवाद ।

पचंकूला: जानलेवा वार करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू 

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स.उप.नि. नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के दारौन जानलेवा वार करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र हरि चंद तथा हरि चंद पुत्र वासदेव वासियान सैक्टर 11 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायतकर्ता गौतम वर्मा वासी सैक्टर 12-ए, पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका दोस्त अजीत शर्मा जो सैक्टर 11 पचंकूला में मकान का कार्य करवा रहा था जिसनें कहा कि मेरा मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 में आ जाओ जो दिनांक 11 नवम्बर 2021 को वह अपनें दोस्त अजीत का मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 पचंकूला में आया तभी उसी दौरान हरिंचद तथा पवन साथ वाले मकान से आये औऱ मकान की दीवर के नुक्सान को लेकर गाली गलौच करनें लगें तभी हरीचंद नें शिकायतकर्ता की कमीज पकडकर खींची और धक्का दे मारा तभी हरीचंद नें पास प़डी ईंट को सिर के दाहिनी साईड में मारा जो चोट लगनें के कारण चक्कर खा कर गिर गयें तभी उन्होनें जान से मारनें की धमकी भी दी जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506, 34/307 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को कल दिनांक 11 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा दिनांक 26 जनवरी को सैक्टर 20 पचंकूला में हुई स्नैंचिंग के वारदात को अन्जान देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ करमन पुत्र गुरनाम सिह वासी पजांब मार्डन काम्पलैक्स बलटाना जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला पीडित नें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 जनवरी को समय करीब 12. पी.एम पर जब वह किसी काम से सैक्टर 20 पचंकूला मार्किट में जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाईकिल सवार हाथ से बैग स्नैच करके लिए गया जिसके अन्दर फोन, आई कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,  दो मोबाईल फोन, 12000 रुपये कैश थे जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायद पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगाम अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान मामलें में स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी को पेश जिला अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।