महिला पुलिस नें प्लास्टिक प्लास्टिक और पॉलीथिन की रोकथाम बारे किया जागरुक
पचंकूला 28 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार आज 28 फरवरी 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा एंव प्रबंधक महिला थाना पचंकूला निरिक्षक नेहा चौहान के नेतृत्व में प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें जागरुक करनें के लिए सब्जी मंडी सैक्टर 20 पचंकूला दुकानदारो व मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान प्रंबधक महिला थाना नें प्लास्टिक बारें जागरुक करते हुए कहा आज की जीवन शैली में प्लास्टिक से बनी वस्तुओं और पोलिथीन के प्रयोग बढ गया है जिसका मानव जीवन के साथ-2 पर्यावरण को भी नुक्शान पहुंचता है जो कि मानव जीवन व पर्यावरण के खतरा बढता जा रहा है और हमें प्लास्टिक औऱ पोलिथीन के खिलाफ खडे होकर इसका बहिष्कार करना चाहिए ताकि पुर्ण रुप से प्लास्टिक औऱ पॉलीथिन पर नियंत्रण पा सके औऱ मानव जीवन व पर्यावरण को सुरक्षित रखें । इसके साथ ही कहा कि धीरें -2 प्लास्टिक से बनी वस्तुएं औऱ पॉलीथिन का प्रयोग करना छोड दें और खुद प्लास्टिक को खत्म करनें की कोशिश ना करें, ना पानी , ना जमीन के ऊपर ना नीचे और इसे जलानें पर पर्यवरण के लिए अत्यधिक खतरनाक है ।
मीटिंग के दौरान प्रंबधक महिला थाना नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन उपयोग न करने और उससे होने वाले नुकसान बारें खुद को जागरुक करें और अपनें साथियो को भी इस बारें जागरुक करें कि प्लास्टिक का इस्तेमाल किस तरह से लोगों को तबाह कर रहा और इसका उपयोग आने वाले समय में कितना घातक हो सकता है इसके साथ ही कहा मार्किट जाते समय घर से जूट या कपडे थैलो का प्रयोग करें ।
पचंकूला पुलिस नें घर में घुसकर लडाई –झगडा व तोडफोड के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
पचंकूला 28 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में थाना कालका की टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव पुत्र रामनाथ वासी गाँव परगिंया कालका पचंकूला के रुप में हुई
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका में शिकायतकर्ता अलिशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी 2022 को जब वह अपनें घर पर मौजूद था तभी उसी दारौन उपरोक्त आरोपियान तथा अन्य साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता के घर के अन्दर घूस कर हमला किया गया और आरोपियान नें मिलकर तलवारो , डण्डो तथा लोहे की राड से घर के खिडकी दरवाजे कार तथा मोटरसाईकिल के साथ तोड फोड करते हुए धमकी दी है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,452,427,506 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें चोरी के मामलें दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 28 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में थाना पिन्जौर की टीम द्वारा चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बलविन्द्र सिह उर्फ रिन्कु पुत्र दिलबाग सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर तथा जसविन्द्र वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा वासी गाँव करणपुर पिंजोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना पिंजोर में शिकायतकर्ता दिलजौन सिह पुत्र स्व जोता सिंह वासी करनपुर पिंजोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनें बगीचे में लोहे का जाल रखा हुआ था जो लोहे के लगभग 16 बंडल थें जिनको किसी व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । दोनो आरोपियो को माननीय पेश अदालत 1 पुलिस रिमांड पर लिया । ताकि आरोपियो से गहनता से पुछताछ करके आरोपियो के पास से चोरी हुए माल को बरामद किया जा सकें ।
महाशिवरात्रि पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, 7 पुलिस नाकें करीब 280 पुलिस कर्मी तैनात
पचंकूला 28 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 28 फरवरी 2022 की रात्रि को शिव महादेवपुरा सकेतडी मन्दिर में महाशिव रात्रि का मेला बडी धूमधाम से मनाया जाता है इस मेले में अन्य राज्यो से भी श्रद्वालु दर्शन के लिए आते है जिस मेले को लेकर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन की ओर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए कडे सुरक्षा के प्रबंध किये गये है पुलिस नें मेले में कडी सुरक्षा व उचित व्यवस्था को लेकर 7 पुलिस नाकें लगाए गये है जिन नाकों द्वारा चैकिंग व निगरानी की जायेगी और इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें के लिए करीब 280 पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया है इसके अलावा मेले के दौरान ट्रैफिक स्थिति से निपटनें के लिए पार्किगं को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार मेले के दौरान सदिंग्ध व्यक्तियों /जेबकतरो/दुश्चरित्र व्यक्तियों पर कडी निगरानी हेतु क्राईम ब्रांच की अलग टीमों को साधे कपडो मे तैनात किया गया है । इसके साथ ही मेले में सचांर व्यव्स्था को सूचना को आदान प्रदान को लेकर अस्थाई तौर पर नियंत्रण कक्ष की व्यस्था की गई है औऱ मेले के दौरान असमाजिक गतिविधियो पर निगरानी हेतु व भीड को नियंत्रण हेतु 5 पेट्रोलिंग पार्टी को भी तैनात किया गया है ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । इसके साथ मेले के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस रिजर्व अलर्ट किया गया औऱ खुफिया तंत्र भी सक्रिय किया गया है ।
मेले के सम्बंध मे पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई सदिंग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उस बारे पुलिस को सूचित करें और मेले के दौरान कोविड-19 के जारी निर्देशो की पालना करें जैसे मास्क पहनना तथा दो गज की दुरी बनाए रखना इत्यादि ।
इसके साथ प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक श्री मति वाहिदा आमिद नें जानकारी देते हुए बताया कि मेंले के दौरान किसी भी प्रकार का नशीले पदार्थो का सेवन ना करें और मेले के दौरान बगैर जान पहचान के किसी भी अन्जान व्यकित से प्रशाद के रुप में कोई भी खानें पीनें वस्तु का सेवन ना करें औऱ महिलाओ को पहनें हुए जेवरात इत्यादि को सभांलकर कर रखनें बारें सचेत किया है औऱ मेले के दौरान जेब कतरों या पर्स स्नैंचिग इत्यादि को घटना बारें खुद को सावधान रखे और किसी प्रकार से सदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उस बारे पुलिस को सुचित करें ।