उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक हुई आयोजित
- समिति का उद्देश्य जिला के लोगों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर पैदा करना
- सभी आईटीआई प्रिंसीपलों को स्किल्ड विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश
पंचकूला, 28 फरवरी :
उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह भी उनके साथ उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के लोगों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर पैदा करने के लिए समिति का गठन किया गया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित जिला कौशल समिति के चेयरमैन उपायुक्त रहेंगे तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सदस्य के रूप में जिला रोजगार अधिकारी, राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल, राजकीय पोलिटैक्निकल के प्रिंसीपल, जिला शिक्षा अधिकारी, लीड डिस्ट्रिक्ट बैंक मैनेजर, जिला श्रम अधिकारी, जिला उद्यौग अधिकारी, एमएसएमई अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निदेश्क कृषि, एचएसडीम, एचएसडीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला कौशल समनवयक को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला कौशल समिति का गठन निजी क्षेत्र की ओद्यौगिक इकाइयों में स्क्ल्डि व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस दिशा में ओद्यौगिक इकाईयां अपनी मांग के अनुसार रिक्तियों की सूची तैयार करंे और अगली बैठक में इसका ब्यौरा दंे। उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का फोकस जिला में एक मजबूत कौशल तंत्र का निर्माण सुनिश्चित करने और युवाओं को जिला में अधिकतम कौशल के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु योजना बना कर उनके लिए रोजगार सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने पोलिटैक्निक, आईटीआई, डिग्री काॅलेज के प्राचार्य को अपनी संस्थाओं से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जिला के सेवायोजना अधिकारियों को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये ताकि ओद्यौगिक संस्थाओं में आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलवाया जा सके। उपायुक्त ने सभी आईटीआई प्रिंसीपलों को आईटीआई के माध्यम से जिन-जिन ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उनकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये, ताकि ओद्यौगिक इकाईयों की आवश्यकतानुसार स्क्लिड बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया जा सके।
इस अवसर पर एचएसडीएम की जिला कौशल प्रबंधक ममता रानी, एचएसडीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला मतस्य अधिकारी नीलम कटारिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू ग्रोवर, माईन एण्ड ज्यूलोजी इंस्पेक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।