Wednesday, December 25

उत्तरप्रदेश के पहले पाँच चरणों के चुनाव प्रचार से उनकी अनुपस्थिति ने पार्टी में कई लोगों को चौंका दिया था। राहुल गांधी ने गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में कई जनसभा को संबोधित किया लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार से दूर रहे।  हालांकि राहुल गांधी पिछले दिनों वाराणसी गए थे लेकिन उस दौरान वे सिर्फ गुरु रविदास मंदिर गए। राहुल गांधी का रविदास मंदिर दौरा भी पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया गया था। हालांकि अगले कुछ दिनों में वह प्रयागराज और अमेठी का दौरा कर सकते थे, और वहां चुनाव प्रचार अभियान में भी शामिल हो सकते थे।

  • यू पी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह किस मुद्दे पर वोट कर रहे हैं : चिदंबरम
  • यूपी के हर 16 व्यक्ति में से एक व्यक्ति नौकरी या काम के लिए यूपी छोड़कर बाहर जाता है : चिदंबरम
  • यूपी के लोग मेहनती हैं, यूपी ने 8 प्रधानमंत्री दिए हैं, बावजूद इसके यूपी गरीब रह गया है : चिदंबरम
  • यू पी में एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर भी नहीं है : चिदंबरम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा से लेकर सपा पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में उतरी है, मगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अब तक यूपी चुनाव में सक्रियता नहीं दिखी है। आज यानी रविवार को जब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम लखनऊ में प्रेस वार्ता कर रहे थे, तब उन्हें भी राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का सामना करना पड़ा। पी चिदंबरम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूपी चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर चुप्पी साध ली।

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की और कहा कि यूपी में आधा चुनाव हो चुका है और कांग्रेस हर विधानसभा में अकेले दम पर मजबूती से लड़ रही है। यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि यूपी के लोग मेहनती हैं, यूपी ने 8 प्रधानमंत्री दिए हैं, बावजूद इसके यूपी गरीब रह गया है।

पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले 5 साल में यूपी की बिल्कुल भी तरक्की नहीं हुई और यूपी की प्रति व्यक्ति आय देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से आधी से भी कम है. चिदंबरम ने नीति आयोग समेत कई अन्य एजेंसियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यूपी के 12 जिलों में 50 फ़ीसदी से भी अधिक लोग ग़रीब हैं। चिदंबरम ने कहा यूपी के दो जिलों में करीब 60 फ़ीसदी लोग गरीब हैं और इन जिलों में से एक बलरामपुर है, जहां आज वोटिंग हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी के शहरों में हर चार में से एक युवा बेरोजगार है, जबकि यूपी में सरकारी नौकरियों में काफी वैकेंसी है। यूपी की नवजात मृत्यु दर 35 फ़ीसदी बताते हुए चिदंबरम ने कहा कि यहां पर एक हज़ार लोगों पर 36 फीसदी डॉक्टर हैं, यानी एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर भी नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि मैं यूपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह किस मुद्दे पर वोट कर रहे हैं, क्योंकि यूपी कई पैमानों में देश में सबसे नीचे के पायदान पर है। चिदंबरम ने कहा कि यूपी के हर 16 व्यक्ति में से एक व्यक्ति नौकरी या काम के लिए यूपी छोड़कर बाहर जाता है।