नशे मुक्त पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 मे करवाई जायेगी ई-प्लेज (शपथ) :- एसीपी पचंकूला
पचंकूला 25 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारोटिक्स सेल के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार अध्यक्षता में कल दिनांक 26 फरवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में क्षेत्र से कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व समाज के मोजिज व्यक्तियो के साथ नशा मुक्त अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त हेतु आमजन को जागरुक किया जायेगा, क्योकि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है जो कि लाखो परिवारो को बर्बाद कर चुका है और युवा पीढी जो नशें में लिप्त होती जा रही है ।
इसी दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व मौजूद मोजिज व्यक्तियो को भारत सरकार द्वारा जारी ई-प्लेज (ई-शपथ) https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ पर नशे के विरुद्व् ई- शपथ दिलवाई जायेगी ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकें । जो ई-शपथ इस प्रकार से है :- *जिन्दगी को हाँ औऱ नशे को ना कहें शपथ – हमे अहसास है कि हमारे देश में विशेष रुप से युवाओं के बीच नशीला दवाओं का दुरुपयोग बढता जा रहा है औऱ ये चिंता का विषय है हम शपथ लेते है कि हम नशीला दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेगें । हम वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थो का सेवन नही करेंगें । हम प्रत्येक व्यकित, विशेषत, युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओ के दुष्प्रभावों के सबंध में जागरुकता पैदा करेंगें ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एंव महत्वपूर्व सदस्य बन सकें । आज हम प्रतिज्ञा करते है कि नशे से दुर रहेगें और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगें ।* इस कार्यक्रम के दौरान ई-शपथ लेनें वालें सभी सदस्यो को ई-शपथ सर्टीफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ।
फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें वालें आरोपी को किया काबू
पचंकूला 25 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र गोपी चंद वर्मा वासी गाँव नाडा साहिब गुरुद्वारा जिला पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन के माध्यम से चालानिंग मशीन द्वारा चैक किया गया जिस मोटरसाईकिल का असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का पाया गया जिसके असली मालिक का नाम फैजान पुत्र अब्दुल जब्बर वासी नागंलोई दिल्ली पाया गया जिस मोटरसाईकिल का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को पप्पु पुत्र गोपी चंद विक्रेता को कल दिनांक 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस नें दुकान से लाखो रुपये की चोरी करनें वालें नौकर को किया गिऱफ्तार
पचंकूला 25 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवन्त सिह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज स.उप.नि. नरेन्द्र सिंह के द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी को दुकान से 10 से 12 लाख रुपये व सोनें के जेवरात चोरी करनें के मामलें में दुकान के नौकर आरोपी को गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नौशाद आली पुत्र हैदर अली वासी गांव रोहीपुर, जिला गाजीपुर हाल किरायदार हरिपुर सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार गुप्ता वासी सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मैडिकल दवाईया की दुकान माँ अम्बिका मैडिकल एजेन्सी के नाम पर सैक्टर 11 में है औऱ दुकान पर काम करनें के लिऐए तीन नौकर रखे हुए है जिन्होनें देखा कि कुछ समय दुकान के पैसे लगातार कम हो रहे है जिन्होनें दुकान की फुटेज कैमरा चैक करनें पर पाया गया कि दुकान से उनके नौकर नौसाद अली द्वारा चोरी करता हुआ पाया गया जिसनें दुकान से सोनें के टोपस भी चुरा लिये है जिसनें करीब दुकान से 10 से 12 लाख रुपये चोरी कर लिये है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 381 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम द्वारा दुकान से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । एसआईटी
पचंकूला 25 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखाधडी करनें वालें के मामलें में दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सौरभ पुत्र गुरदयाल वासी गाँव उदयपुर उचाना जिला जीन्द तथा जोगिन्द्र् पुत्र सुधीर वासी गाँव हासांवाला टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन हेतु उपरोक्त मामलें में छानबीन करतें हुए कल दिनांक 24 फरवरी 2022 को अन्य दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज किये गये है जिनमें 59 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।