जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में भाजपा की वरीयता पार्टी का विस्तार करना है। नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ समझौता करने की इच्छुक नहीं है। पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा।
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेग। समाचार चैनल को दिए गए विशेष इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत करते हुए नड्डा ने दावा किया कि चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में भाजपा की वरीयता पार्टी का विस्तार करना है। नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ समझौता करने की इच्छुक नहीं है।
पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा. राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आतंकियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिंक से जुड़े आरोपों पर भी अपनी बात रखी। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “केजरीवाल पर आतंकियों के साथ का आरोप है और वे आतंकियों से फंडिंग मिलने से इंकार नहीं करते।”
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था, लेकिन आप प्रमुख ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।